फ्रांस से इंग्लैंड जाने वाली इंग्लिश चैनल को पार करने के दौरान बुधवार को एक नाव डूब गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा प्रवासियों की डूबने से मौत हो गई। घटना कैलिस के उत्तरी बंदरगाह की है। फ्रांस के आतंरिक मंत्रालय ने बताया कि एक मछुआरों की सूचना के बाद हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद घटनास्थल पर फ्रांसीसी गश्ती जहाज भेजे गए। यहां कई लोग पानी में बेहोश मिले।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान में शामिल होने के लिए तीन हेलीकॉप्टर और तीन नौकाओं को तैनात किया गया है। फ्रांसीसी अधिकारियों के अनुसार, इस साल की शुरुआत से 31,500 लोगों ने ब्रिटेन जाने का प्रयास किया है। इनमें से 7,800 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। यह आंकड़ा अगस्त से दोगुना हो गया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
मेघालय में कांग्रेस के पूर्व CM मुकुल संगमा समेत पार्टी के 17 में से 12 विधायक आज TMC में शामिल होंगे
पूर्वोत्तर के राज्य मेघायल में कांग्रेस को तृणमूल कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा समेत पार्टी के 12 विधायक गुरुवार को TMC का दामन थामने वाले हैं। राज्य में कांग्रेस के 17 विधायक चुने गए थे।
मेघालय में बिना चुनाव लड़े ही टीएमसी अब मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। चूंकि पार्टी के दो तिहाई से ज्यादा विधायकों ने पाला बदला है। ऐसे में उन पर दलबदल कानून लागू नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को एक बजे शिलॉन्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुकुल संगमा औपचारिक रूप से TMC में शामिल होने का ऐलान करेंगे।
माना जा रहा है कि विन्सेंट एच. पाला को मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख बनाए जाने के बाद से संगमा नाराज चल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, मुकुल संगमा ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी से सितंबर में मुलाकात की थी। इसके बाद ही पूर्वोत्तर के के इस राज्य में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। पढ़ें पूरी खबर..
कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने दिया नोटिस
कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस से बगावत के बाद अब उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर को भी पार्टी से निकालने की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। पटियाला से कांग्रेस की सांसद परनीत कौर को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नोटिस जारी किया गया है।
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने बुधवार देर शाम परनीत कौर को नोटिस जारी किया। चौधरी ने परनीत कौर को सात दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है। पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को दें 4 लाख रुपए
राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कोरोनो से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार से कहा है कि अगर 4 लाख रुपए की राशि पीड़ित परिवार को दी जाती है तो राज्य सरकार इसका 25% हिस्सा देने को तैयार है।
बता दें कि केंद्र सरकार कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवारों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया था। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी थी। हालांकि पंजाब और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने इस राशि को अपर्याप्त बताया है।
अगले महीने भारत में लॉन्च होगी स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज कोविड वैक्सीन
रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट दिसंबर में भारत में लॉन्च हो जाएगी। यह सिंगल डोज वैक्सीन है। यानी किसी को भी दूसरे डोज का इंतजार नहीं करना होगा। रूसी कंपनी रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने इसकी जानकारी दी है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को 12 अप्रैल को भारत में इमरजेंसी अप्रूवल मिला था। अब यह वैक्सीन 65 से ज्यादा देशों में लग रही है।
सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी विधायक अदिति सिंह भाजपा में शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। रायबरेली सदर से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।
अदिति सिंह पूर्व में सदर विधायक रहे अखिलेश कुमार सिंह की बेटी हैं। अखिलेश रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रह चुके थे। रायबरेली में उनकी अच्छी-खासी पैठ थी और गांधी परिवार से नजदीकियां भी। अगस्त 2019 में अखिलेश सिंह का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद अदिति सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी। इतना ही नहीं, उन्होंने खुलकर कांग्रेस के खिलाफ बोला। 21 नवंबर 2019 को अदिति सिंह ने पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी से शादी कर ली थी। पढ़ें पूरी खबर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची ममता, त्रिपुरा हिंसा मामले पर कर सकती हैं बातचीत
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली में हैं। आज शाम 5 बजे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। इससे पहले दोपहर 3.30 बजे ममता भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से भी मिलीं।
मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा- मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की। मैंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी उनसे बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की।
बता दें कि ममता 22 से 25 नवंबर तक दिल्ली के दौरे पर हैं। यहां वे विभिन्न दलों के नेताओं से मिल रही हैं। मंगलवार को कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे अशोक तंवर ने TMC जॉइन की है। मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर और लालकृष्ण आडवाणी के खास रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने भी मंगलवार को ममता के साथ मुलाकात की थी। हालांकि इस मीटिंग में किन बातों पर चर्चा हुई, यह सामने नहीं आ सकी। पढ़ें पूरी खबर...
ट्रेनों में केटरिंग सर्विस फिर से शुरू होगी; राजधानी, शताब्दी, वंदेभारत, दुरंतो के यात्रियों को मिलेगा 'कुक्ड फूड'
रेलवे ने राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान ट्रेनों में पके हुए भोजन के साथ केरटिंग सर्विस फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस 27 दिसंबर से शुरू हो जा सकती है। रेलवे बोर्ड ने इसे लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जोनल रेलवे उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विसेज के आधार पर केटरिंग चार्ज और रेट लिस्ट वेरिफाई करेंगे।
अजमेर-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप
अजमेर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना के बाद दहशत फैल गई। गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार रात करीब 9.45 बजे कॉल आई। इसके तुरंत बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आ गई। ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया। रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से रात करीब 11.40 बजे तक ट्रेन की तलाशी ली।
दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के मामले पर बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जब मौसम गंभीर होता है तो उपाय किए जाते हैं। वायु प्रदूषण को रोकने की कोशिशें पहले ही की जानी चाहिए। SC ने कहा कि यह राष्ट्रीय राजधानी है, कल्पना कीजिए कि हम दुनिया को क्या संकेत दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई बंद नहीं करेगा और फिलहाल इस पर अंतिम आदेश नहीं देगा। अदालत ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह इसकी सुनवाई करता रहेगा। पूरी खबर यहां पढे़ं...
1 लाख लोगों को रोजगार देगा जेवर एयरपोर्ट
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कल यानी 25 नवंबर को शिलान्यास होना है। एयरपोर्ट के पास MRO सेंटर, फिल्म सिटी, मेडिकल इंस्टीट्यूट्स और इंडस्ट्रीज आदि डेवलप की जाएंगी। इनके बन जाने से करीब एक लाख लोगों को रोजगार का मौका मिलेगा। इस बात का दावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर रहे हैं। जेवर एयरपोर्ट से सटे जिलों को काफी फायदा होगा। नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा समेत पश्चिम यूपी के 30 जिलों और हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल और वल्लभगढ़ के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
यूपी के आजमगढ़ जिले की SOG और गंभीरपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्या करने आए शूटर योगेश सिंह उर्फ गोली व उसके साथी पंकज मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शूटर हत्या के मुकदमे में वादी और गवाह की हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शूटर के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SP अनुराग आर्य ने पुलिस की संयुक्त टीम को 15 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
CM ममता बनर्जी PM मोदी से शाम 5 बजे मुलाकात करेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगी। ममता इस मुलाकात में राज्य के विकास के विभिन्न मुद्दों के अलावा BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने और त्रिपुरा में हिंसा के मामले पर चर्चा कर सकती हैं। ममता ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा में बिप्लब देब की सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन कर रही है।
इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में TMC की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें त्रिपुरा में होने वाले निकाय चुनाव पर रोक लगाने की मांग की गई थी। TMC का आरोप था कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सही नहीं है, ऐसे में यहां स्थानीय निकाय चुनाव पर रोक लगा देनी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने चुनाव टालने से इनकार कर दिया।
तलाक की अफवाहों के बीच प्रियंका बोलीं- मैं और निक बेबी प्लान कर रहे
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की बायो से अपने नाम से 'चोपड़ा' और 'जोनस' सरनेम हटा दिया। पहले एक्ट्रेस का यूजरनेम 'प्रियंका चोपड़ा जोनस' था, जो अब सिर्फ 'प्रियंका' हो चुका है। उनके ऐसा करने के बाद से प्रियंका और निक जोनस के तलाक के कयास लगाए जाने लगे थे। फिर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक बयान में दोनों के तलाक की खबरों को फेक बताया था। प्रियंका ने भी निक जोनस के एक वीडियो पर कमेंट कर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया था। अब प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने पति निक जोनस और उनके भाइयों को रोस्ट करते नजर आ रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर पहुंचे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से 2 दिन के कानपुर दौरे पर पहुंच गए हैं। सिविल एयरोड्रम पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति यहां से मेहरवान सिंह पुरवा गांव पहुंच चुके हैं। वे यहां सपा नेता हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह में पहुंचे हैं। टेस्ट मैच और शहर में जाम के चलते राष्ट्रपति का पूरा मूवमेंट हेलिकॉप्टर के जरिए ही होगा। उनके लिए मेहरबान सिंह का पुरवा में 5 और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HBTU) में 3 हेलिपैड तैयार किए गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...
9% की दर से बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था
चालू वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच देश की अर्थव्यवस्था तकरीबन 9% की दर से बढ़ सकती है। दुनिया भर के सारे अनुमानों और खुद सरकार के अनुमान में यह बात सामने आई है। इस बढ़त का मुख्य कारण कोरोना पर नियंत्रण और निजी सेक्टर व सरकार द्वारा खर्च पर लगातार फोकस करना है। दुनिया में प्रसिद्ध ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन ने कहा है कि 2021-22 में देश की GDP की ग्रोथ 9.1% रह सकती है। सालाना आधार पर यह 8% की तुलना में ज्यादा रहेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें...
राहिला फर्नीचरवाला का दावा- आर्यन की तरह उन्हें भी छोड़ने के लिए कुछ लोगों ने मांगे थे पैसे
महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब के दामाद साहिल खान से जुड़े ड्रग्स केस में अरेस्ट हुई सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला 10 महीने तक जेल में रहने के बाद रिहा हो गई हैं। जेल से बाहर निकली राहिला ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस मामले में केवल इसलिए फंसाया गया, क्योंकि वह एक नामचीन सेलिब्रिटी की मैनेजर थीं और सेलिब्रिटी एनसीबी की रडार पर थीं। पूरी खबर यहां पढ़ें...
गौतम गंभीर ने 'ISIS कश्मीर' से अपनी जान को खतरा बताया
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 'ISIS कश्मीर' से अपनी जान को खतरा बताया है। गंभीर ने आरोप लगाया है कि उन्हें 'ISIS कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है। DCP सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि इसकी जांच चल रही है। गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
अमेरिका ने लोकतंत्र पर समिट के लिए 110 देशों को बुलाया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोकतंत्र पर वर्चुअल समिट बुलाई है। 9-10 दिसंबर तक चलने वाले में समिट में करीब 110 देशों शामिल होंगे। इसमें चीन को आमंत्रित नहीं किया गया है, जबकि ताइवान को बुलाए जाने की खबर है। नाटो का सदस्य देश तुर्की भी इस लिस्ट से गायब है। अमेरिकी विदेश विभाग की वेबसाइट पर पोस्ट की गई सूची के अनुसार, फाइनल लिस्ट में रूस को छोड़ दिया गया है, जबकि दक्षिण एशिया क्षेत्र में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका को बाहर कर दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
'बच्चे से ओरल सेक्स अति गंभीर अपराध नहीं'
बच्चे के साथ ओरल सेक्स के मामले की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस अपराध को 'गंभीर यौन हमला' नहीं माना। कोर्ट ने इस प्रकार के अपराध को पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत दंडनीय बताया है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह एग्रेटेड पेनेट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट या गंभीर यौन हमला नहीं है। ऐसे मामले में पोक्सो एक्ट की धारा 6 और 10 के तहत सजा नहीं सुनाई जा सकती है।
बिहार पंचायत चुनाव, 8वें चरण का मतदान जारी
बिहार पंचायत चुनाव में 8वें चरण की सीटों पर मतदान जारी है। 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों की 822 पंचायतों में चुनाव हो रहा है। इस चरण के 3,356 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं, 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने की वजह से ये पद खाली रह गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 92 हजार 376 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 31 लाख 52 हजार 763 महिला मतदाता जबकि 35 लाख 2 हजार 260 पुरुष मतदाता हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.