श्रीनगर के हरनामबल में तीन हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों ने उनके पास से 10 किलो बकेट आईईडी और 2 ग्रेनेड बरामद किए हैं। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वायड ने रंगरेथ क्षेत्र में आईईडी को नष्ट कर दिया है। साथ ही UAPA, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 3 करोड़ का सोना बरामद, 3 अरेस्ट
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर मंगलवार को लगभग 3 करोड़ का सोना बरामद किया गया है। मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला, पुलिस ने कब्जे में लिया
जम्मू-कश्मीर को मंगलवार को पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। यह सांबा के पहाड़ी ब्लॉक नड से बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। गुब्बारे पर पाकिस्तान और उर्दु में कुछ लिखा हुआ है। बॉर्डर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर मिले गुब्बारे की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र में दो अलग-अलग जगहों पर बस में लगी आग; 77 पैसेंजर्स सुरक्षित बचाए गए
महाराष्ट्र में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर बस में आग लगने से 77 लोग बच गए। पहली घटना पुणे की यरवदा इलाके की है, जहां चलती बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 42 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस यवतमाल से पुणे जा रही थी।
वहीं, दूसरी घटना अमरावती के पिंपलविहिर की है, जहां एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस में आग लग गई। इसमें 35 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है।
पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। इसमें लश्कर के कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है। सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी सुरक्षा बलों के शिविर में फिदायीन हमले की तैयारी में थे।
पुलिस को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इससे पहले मंगलवार सुबह अनंतनाग में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बिजबिहाड़ा के सेमथान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
कर्नाटक में यात्रा के दौरान मंदिर का रथ गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
कर्नाटक के चामराजनगर में मंगलवार को यात्रा के दौरान मंदिर का रथ गिर गया। इसमें श्रद्धालु बाल-बाल बच गए। यह हादसा चन्नप्पनपुरा गांव के वीरभद्रेश्वर मंदिर के पास हुआ, जब उत्सव के दौरान मंदिर के रथ के पहिए टूटे गए और वो श्रद्धालुओं पर गिर गया।
राजस्थान सरकार महिलाओं को फ्री में बांटेगी स्मार्टफोन, दिसंबर में लागू होगी योजना
राजस्थान की गहलोत सरकार राज्य में महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देगी। राज्य मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि इससे महिलाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा। इस योजना को दिसंबर में लागू कर दिया जाएगा। स्मार्टफोन में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी होगी जो राज्य को आगे बढ़ने में मदद करेगी।
जबलपुर समेत 6 जिलों में भूकंप, 4.3 तीव्रता के झटकों से हिली धरती
मध्यप्रदेश के 6 जिलों में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए। इसमें डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले शामिल हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 बताई जा रही है। इसका केंद्र डिंडौरी रहा। यहां सुबह 8 बजकर 43 मिनट 50 सेकेंड पर भूकंप आने से कई लोग घरों से निकलकर बाहर आए गए। भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी बड़ी आग, 2 की मौत
दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में बड़ी आग लगी है। इसमें 2 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू किए गए सभी लोग जख्मी हैं। मौके पर 10 फायर टेंडर मौजूद हैं। पढ़ें पूरी खबर...
महाराष्ट्र के पुणे में इमारत के सातवें फ्लोर पर लगी आग, यहां पूर्व क्रिकेटर जहीर खान का रेस्टोरेंट
पुणे के कोंडवा परिसर के लूला नांगर में एक बिल्डिंग की 7वी मंजिल पर आग लग गई। दमकल विभाग को जानकारी मिलते ही 4 फायर टेंडर गाड़िया घटनास्थल पर पंहुची हैं। फिलहाल आग लगने के प्रमुख कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
गनीमत रही कि जब बिल्डिंग में आग लगी तब वहां कोई नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आज सुबह जब बिल्डिंग के एक होटल के कर्मचारी काम पर लौटे तब आग का पता चला। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम शुरू है। इस आगजनी में होटल का लाखों का नुकसान हुआ है।
स्टील मैन ऑफ इंडिया जमशेद जे ईरानी का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
देश के स्टील मैन कहे जाने वाले जमशेद जे ईरानी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार रात जमशेदपुर के टाटा अस्पताल में रात 10 बजे अंतिम सांस ली।
देशभर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें कम, घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
दिवाली के बाद महंगाई से राहत मिलने वाली खबर सामने आई है। देशभर में LPG के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। फिलहाल, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक नवंबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपए कम हो गई है। वहीं, कोलकाता में 113 रुपए, मुंबई में 115.5 रुपए और चेन्नई में 116.5 रुपए की कटौती की गई है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपए घटाए गए थे। हालांकि, 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर पुराने दाम पर ही मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर...
झारखंड के लातेहार से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
झारखंड पुलिस और CRPF ने लातेहार जिले के बुद्ध पहाड़ इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। झारखंड पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी में IED, प्रेशर IED और हथगोले और विस्फोटक किए गए हैं। पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है।
महाराष्ट्र के सोलापुर में कार की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, कई घायल
महाराष्ट्र के सोलापुर में सोमवार शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस मौके पर मौजूद है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हुआ, अकाउंट्स सस्पेंड करने की शिकायत कर रहे यूजर्स
इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने की खबरें सामने आ रही हैं। यूजर्स ने शिकायत की है कि वे अपना अकाउंट लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उनका अकाउंट्स सस्पेंड कर दिया गया है। कंपनी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस समस्या का समाधान करने पर काम कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप का सर्वर डाउन हुआ था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.