मेघालय के CM कोनराड के संगमा के हेलिकॉप्टर की बुधवार को इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण उमिआम तालाब के पास हैलिकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। संगमा पूरी तरह सुरक्षित हैं। बाद में संगमा ने ट्वीट कर बताया कि तालाब के पास उतरने के बाद उन्होंने वहां कॉलेज के कर्मचारियों से मुलाकात की और कैंटीन में लंच लिया।
आज की अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें...
स्वतंत्र भारत के पहले वोटर 106 साल के श्याम सरन ने 34वीं बार वोट डाला, हिमाचल में की वोटिंग
स्वतंत्र भारत के पहले वोटर 106 साल के श्याम सरन ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 34वीं बार वोट डाला। उन्होंने हिमाचल उप चुनाव के लिए कालपा में अपने घर से पोस्टल बैलेट से वोटिंग की।
SEWA की संस्थापक इला भट्ट का निधन, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित की गईं थीं
सेवा की संस्थापक इला भट्ट का देहांत हो गया है। इला बहन ने भारत की महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में अहम कार्य किया। 1972 में सेल्फ-एम्पलॉयड वीमन एसोसिएशन (SEWA) नामक महिला व्यापार संघ की स्थापना की थी। 12 लाख से अधिक महिलाएं इसकी सदस्य हैं। 1977 में इला रमेश भट्ट को सामुदायिक नेतृत्व श्रेणी में 'मेग्सेसे पुरस्कार' दिया गया। 1984 में उन्हें स्वीडिश पार्लियामेंट द्वारा 'राइट लिवलीहुड' अवार्ड मिला। इला रमेश भट्ट को भारत सरकार द्वारा 1985 में 'पद्मश्री' की उपाधि मिली। अगले ही वर्ष 1986 में उन्हें 'पद्मभूषण' सम्मान दिया गया। पढ़ें पूरी खबर...
आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में ट्रैक्टर पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से पांच महिलाओं सहित छह मजदूरों की मौत
आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में छह मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना जिले के रायदुर्गम बोम्मसहल मंडल के दरगाहोंनूर में हुई। दुबन्ना नाम का एक किसान अरंडी की फसल काटकर ट्रैक्टर में डाल रहा था तभी ट्रैक्टर पर बिजली का तार गिर गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर करंट की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इनमें पांच महिलाएं व एक अन्य व्यक्ति था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर AD-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
भारत ने बुधवार को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस इंटरसेप्टर AD-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल सभी प्रकार के लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण के लिए DRDO और अन्य टीमों को बधाई दी। उन्होंने इसे यूनिक टाइप का इंटरसेप्टर बताया, जो दुनिया के बहुत कम देशों के पास उपलब्ध है।
PM मोदी ने झुग्गीवासी लाभार्थियों को सौंपी फ्लैट की चाबी, 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैट्स का उद्घाटन भी किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में 'इन-सीटू स्लम पुनर्वास' प्रोजेक्ट के तहत कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का उद्घाटन किया। PM ने झुग्गीवासी लाभार्थियों को फ्लैट की चाबी भी सौंपी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर मोदी ने कहा कि आज दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है।
बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरूआत हो रही है। दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा।
गांबिया बोला- भारत की कफ सिरप की वजह से नहीं हुई थी बच्चों की मौत
मेडेन फार्मा कंपनी की तीन कफ सिरप को लेकर पिछले दिनों WHO ने अलर्ट जारी किया गया था। दावा किया गया था कि गांबिया में इसी कंपनी की कफ सिरप की वजह से 66 बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि अब गांबिया की मेडिसिन कंट्रोल एजेंसी ने कहा है कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि खांसी की दवाई की वजह से ही बच्चों की किडनी खराब हुई थी। मेडेन फार्मा ने भी बयान जारी कर कहा है कि गांबिया ने अब तक पुष्टि नहीं की है कि बच्चों की मौत की वजह क्या थी।
पुणे में बाइक को कार ने टक्कर मारी, हवा में उछले मां-बेटे सुरक्षित
पुणे के जुन्नार में कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में बैठे मां-बेटे हवा में उछल गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मुंबई में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 4 मौलानाओं पर केस दर्ज
मुंबई में बुधवार को धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में 4 मौलानाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जेजे मार्ग पुलिस ने IPC की धारा 153 और 295 के तहत मामला दर्ज किया है। मुंबई के डोंगरी इलाके में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मौलानाओं ने भड़काऊ भाषण दिए थे।
माइनिंग घोटाला केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का समन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माइनिंग घोटाला केस में ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें कल जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
ट्विटर की ऐड सेल्स चीफ सारा पर्सनेट ने दिया इस्तीफा
एलन मस्क के ट्विटर का मालिक बनने के बाद से कंपनी से इस्तीफों का सिलसिला जारी है। अब ट्विटर की ऐड सेल्स चीफ सारा पर्सनेट ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को सारा ने ट्वीट कर बताया कि वो पिछले हफ्ते ही इस्तीफा दे चुकी हैं। सारा ने कहा, मस्क जब से ट्विटर के नए मालिक बने हैं, विज्ञापनदाताओं में अनिश्चितता बढ़ गई हैं।
चेन्नई में भारी बारिश से दो लोगों की मौत
चेन्नई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हुई रिकॉर्ड बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। बारिश से जुड़े हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। उत्तरी चेन्नई में एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि इमारत के नीचे दबने से एक महिला की जान चली गई।
तमिलनाडु में इन दिनों 1 सेमी से 9 सेमी तक के बीच पानी बरस रहा है। इसमें कावेरी नदी का डेल्टा और तटीय क्षेत्र भी शामिल हैं। राज्य में पूर्वोत्तरी बारिश 29 अक्टूबर से शुरू हुए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा मंकीपॉक्स अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल का विषय
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स अभी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के लिए चिंता का विषय है। मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए गुरुवार को WHO की आपातकालीन समिति की तीसरी बैठक हुई। इस बैठक में समिति ने यह फैसला लिया है।
सरकार ने डीजल और विमान ईंधन के निर्यात में वृद्धि की
केंद्र सरकार ने 2 नवंबर से विंडफॉल टैक्स में संशोधन किया है। सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पर निर्यात शुल्क 11,000 रुपए प्रति टन से घटाकर 9500 रुपए प्रति टन कर दिया है। वहीं, ATF पर निर्यात शुल्क 3.50 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 5 रुपए प्रति लीटर किया गया। साथ ही डीजल पर निर्यात शुल्क 12 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर किया गया है।
अमेरिका के न्यू जर्सी में गोलीबारी हुई, 2 पुलिस अधिकारी घायल
अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क में गोलीबारी की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित एक बिल्डिंग की छत से गोलीबारी हुई है, जिसमें 2 पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। शूटिंग मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुई है।
जम्मू-कश्मीर में तीन हाईब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, 10 किलो IED बरामद
श्रीनगर के हरनामबल में तीन हाईब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों ने उनके पास से 10 किलो बकेट IED और 2 ग्रेनेड बरामद किए हैं। श्रीनगर पुलिस ने बताया कि बम डिस्पोजल स्क्वायड ने रंगरेथ क्षेत्र में IED को नष्ट कर दिया है। साथ ही UAPA, आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 3 करोड़ का सोना बरामद, 3 अरेस्ट
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर मंगलवार को लगभग 3 करोड़ का सोना बरामद किया गया है। मामले में 3 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.