मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को 43 लाख रुपए की 215 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। मामले में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
मणिपुर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता
मणिपुर में रात करीब 9:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
रोहिणी में गॉड ग्रेस बैंक्वेट हॉल में आग लगी, काबू करने के लिए कई फायर टेंडर मौजूद
नई दिल्ली के रोहिणी में गॉड ग्रेस बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है। आग की तेज लपटों के बीच कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचकर इस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है।
FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आया पाकिस्तान, 2018 से इस लिस्ट में शामिल था, मॉनिटरिंग एजेंसी ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग में किया सुधार
पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से बड़ी राहत मिली है। इंटरनेशनल मॉनिटरिंग एजेंसी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान इस सूची में 2018 से शामिल था। जिसके कारण वर्ल्ड बैंक और अन्य संस्थाओं से उसे सहयोग नहीं मिल पा रहा था।
हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, हम धर्म के नाम पर कहां आ गए हैं, यह 21वीं सदी है?
हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि यह 21वीं सदी है और हम धर्म के नाम पर कहां आ गए हैं? जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं, वो ऐसे देश के लिए चौंकाने वाले हैं, जिसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी कि भारत में मुस्लिमों को डराने-धमकाने के चलन को तुरंत रोका जाए। याचिकाकर्ता ने अदालत से तुरंत सुनवाई की मांग की थी।
विशाखापत्तनम में ट्रक से टकराई बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की बस, 5 घायल
विशाखापत्तनम के ज्ञानपुरम में आज सुबह ट्रक से टकराकर बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में 4 खिलाड़ी और कोच घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद टीम वडोदरा चली गई।
मुजफ्फरपुर आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस हादसे से बची, पटरियों पर पोल छोड़ भागे मजदूर, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
पूर्वी चंपारण में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस पलटने से बाल-बाल बच गई। कुछ मजदूर पोल लेकर लाइन से गुजर रहे थे। इस बीच ट्रेन को आता देख उन्होंने हड़बड़ी में पोल को ट्रैक पर ही छोड़ दिया और भाग निकले।
इधर, ट्रेन के ड्राइवर ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया और समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। घटना मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के चिंतावनपुर कुंअरपुर हाल्ट के पास की है। हालांकि फिर भी ट्रेन पोल को कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गई और आगे जाकर रुकी। लेकिन, संयोगवश किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
भारत ने नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल अग्नि प्राइम का लगातार तीसरी बार सफल परीक्षण किया
भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम (Agni-P) मिसाइल का शुक्रवार को तीसरा सफल परीक्षण किया है। दो हजार किलोमीटर तक की रेंज वाली इस नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल का टेस्ट ओडिशा के बालासोर में सुबह 9:45 पर किया गया।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक परीक्षण के दौरान अग्नि प्राइम मिसाइल ने अपने मिशन को बेहद सटीकता से पूरा किया। इस दौरान टेलीमेटरी, रडार, इलेक्ट्रो-ऑपटिकल स्टेशन और पूर्वी तट पर तैनात युद्धपोत ने मिसाइल को ट्रैक करने के साथ-साथ मॉनिटर भी किया। इस टेस्ट के साथ अग्नि-पी में सभी एडवांस तकनीक इंटीग्रेट कर दी गई हैं। प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की सबसे एडवांस मिसाइल में से एक है।
अरुणाचल प्रदेश में मिलिट्री का हेलिकॉप्टर 'रुद्र' क्रैश, सर्च ऑपरेशन शुरू
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में मिलिट्री का एक रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा तूतिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। गुवाहाटी के डिफेंस PRO के मुताबिक मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। जहां ये हादसा हुआ है वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...
UK के एंकर कृष्णन गुरु-मूर्ति को चैनल ने 7 दिन के लिए ऑफ एयर किया, मंत्री को कहे थे अपशब्द
ब्रिटेन में चैनल-4 के फेसम न्यूज एंकर कृष्णन गुरु-मूर्ति को एक हफ्ते के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है। एंकर पर एक मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णन गुरु-मूर्ति ने अपने शो में ब्रिटिश मंत्री स्टीव बेकर को अपशब्द कहे थे। हालांकि, ऑफएयर किए जाने के बाद उन्होंने पर माफी मांग ली है। वो खुद स्टीव बेकर के पास सॉरी बोलने के पहुंचे। उन्होंने कहा कहा, 'मंत्री के खिलाफ मैंने जो भी कहा है उसे टेलीकास्ट नहीं किया गया है।'
बंगाल पुलिस ने प्रोटेस्ट कर रहे TET पास कैंडिडेट्स को हिरासत में लिया
कोलकाता में पुलिस ने शिक्षा बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे TET पास अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 2014 में सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए टेस्ट करवाया था। अब सरकार पास करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति नहीं दे रही है। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर भारी संख्या में लोग पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने के बाद BJP की प्रदेश सचिव प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हम उनके लिए कोर्ट में लड़ेंगे।
कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल का विवादित बयान, बोले- भगवत गीता में भी जिहाद है
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने गीता के उपदेशों की तुलना जिहाद से की है। पाटिल ने कहा कि जिहाद सिर्फ कुरान में नहीं है, बल्कि गीता में भी जिहाद है, जीजस में भी जिहाद है। दिल्ली में गुरुवार को एक किताब विमोचन के प्रोग्राम में पाटिल ने विवादित बयान दिया है।
शिवराज पाटिल महाराष्ट्र से आते हैं। लातूर से सांसद रह चुके हैं। 2014 के बाद से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है।
कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए खड़गे ने अपना टि्वटर बायो बदला, 26 अक्टूबर को पदभार संभालेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपना टि्वटर बायो बदल लिया है। अब इस पर लिखा है ‘प्रसिडेंट: इंडियन नेशनल कांग्रेस।’ बुधवार को ही खड़गे ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का चुनाव जीता है। खड़गे 26 अक्टूबर को पदभार संभालेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.