राजस्थान के बाड़मेर में योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि जिले में संतों की बैठक में रामदेव ने कथित रूप से शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी पठाई खान की शिकायत के आधार पर चौहटन पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है।
2 फरवरी को संतों की बैठक में, रामदेव ने हिंदू धर्म की इस्लाम और ईसाई धर्म से तुलना करते हुए मुसलमानों पर आतंक का सहारा लेने और हिंदू महिलाओं का अपहरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों धर्मों पर धर्मांतरण का जुनून सवार था, जबकि हिंदू धर्म अपने अनुयायियों को अच्छा करना सिखाता है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
मोहन भागवत बोले- जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई, ईश्वर के लिए हम सब एक हैं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जाति भगवान ने नहीं बनाई है, जाति पंडितों ने बनाई है। भगवान के लिए हम सभी एक हैं। आएसएस प्रमुख मुंबई में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...
भारतीयों के लिए अमेरिका के वीजा एप्वाइंटमेंट नियमों में बदलाव, विदेश में भी ले सकेंगे अप्वाइंटमेंट
भारत में अमेरिकी वीजा के लिए बैकलॉग को कम करने के प्रयासों के बावजूद एप्वाइंटमेंट का वेटिंग पीरियड अभी 500 दिनों से अधिक है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को कहा कि जो भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, वे वहीं पर अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में वीजा एप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कोई भारतीय अभी थाईलैंड में है तो वह वहां के अमेरिकी दूतावास से अमेरिका के B1 और B2 वीजा (यात्रा और कारोबार) के लिए एप्वाइंटमेंट ले सकता है। वीजा प्रोसेस में देरी को कम करने के लिए, अमेरिका ने हाल ही में नई पहल शुरू की। पढ़ें पूरी खबर...
JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बुलाई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले पार्टी को बचा रहा हूं
JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने 19-20 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है । कुशवाहा ने रविवार को कहा कि ‘मैं इतने लंबे समय से JDU की रक्षा के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन CM नीतीश कुमार इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए मैंने बैठक बुलाई है, ताकि हम इस पार्टी को बचाने का हल ढूंढ सकें।’ कुशवाहा ने कहा कि जो मेरे BJP में शामिल होने की अफवाह फैला रहे हैं, उनके पास मेरे सवालों के जवाब नहीं हैं कि मुझे BJP में क्यों शामिल होना चाहिए?
पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक TMC में शामिल हुए, अलीपुरद्वार के विधायक हैं
पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक सुमन कांजीलाल रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने राज्य के उत्तरी हिस्से में अलीपुरद्वार के विधायक कांजीलाल को पार्टी का झंडा सौंपा।
भारत बायोटेक ने तीन लाख नेजल कोरोना वैक्सीन iNCOVACC अस्पतालों में भेजी
भारत बायोटेक के CMD डॉ कृष्णा एल्ला ने कहा कि हमने 2 दिन पहले तीन लाख नेजल कोरोना वैक्सीन iNCOVACC अस्पतालों में भेजी हैं। iNCOVACC दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन है। इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया गया। वैक्सीन अब CoWIN पर उपलब्ध है और इसकी कीमत बाजार के लिए 800 रुपए और भारत सरकार और राज्य सरकारों के लिए 325 रुपए रखी गई है।
BRS के अध्यक्ष केसीआर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में सभी की, बोले देश में परिवर्तन की जरूरत
भारत राष्ट्रीय समिति (BRS) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने रविवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में सभा की। केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या करते हैं। अब देश मे किसानों की सरकार आनी चाहिए। आजादी के 75 साल बाद भी न पानी मिल रहा है ना बिजली। देश में आज परिवर्तन की जरूरत है। किसान आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठा रहे हैं? किसान खुद विधायक और सांसद बनें। किसानों के मुद्दे पर हम सबको एक होना चाहिए। देश का जो हाल है उसके लिए कांग्रेस और भाजपा की सरकार जवाबदार है। भारत अमेरिका से भी अमीर देश है।
अमेरिकी एयरलाइन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कैंसर पेशेंट को फ्लाइट से उतारा, पैसेंजर ने बैग रखने में मदद मांगी थी
दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही अमेरिकी एयरलाइन की एक फ्लाइट ने कैंसर पेशेंट को उतार दिया। मीनाक्षी सेनगुप्ता नाम की इस पेशेंट ने अपना बैग ओवरहेड केबिन में रखने के लिए क्रू से मदद मांगी थी। उन्होंने कहा कि कैंसर के चलते उनके हाथ कमजोर हो गए हैं, इसलिए वे बैग नहीं उठा पाएंगीं। इसके बावजूद किसी ने उनकी मदद नहीं की बल्कि क्रू ने उनसे कहा कि अगर वे अपना बैग उठाने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें फ्लाइट से उतर जाना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...
इंफोसिस ने FA टेस्ट में फेल होने वाले 600 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाला
गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बाद अब इंडिया की दिग्गज IT कंपनी इंफोसिस ने भी छंटनी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफोसिस ने इंटरनल फ्रेशर असेसमेंट (FA) टेस्ट को पास करने में फेल होने के बाद सैकड़ों नए फ्रेशर एम्प्लॉइज को कंपनी से बाहर कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को अलोकतांत्रिक कदम बताया
लखनऊ में हुई बैठक यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर रविवार को लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई। इसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड को अलोकतांत्रिक कदम बताया गया। इसमें कहा गया कि सरकार इसे लागू करने का इरादा छोड़ दे।
बिहार के कटिहार में CM नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी, लोगों ने पोस्टर जलाए
बिहार के CM नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के दौरान रविवार को कटिहार में लोगों ने CM के खिलाफ नारेबाजी की। लोग इस बात से गुस्सा हुए कि उन्हें CM से नहीं मिलने दिया जा रहा। नाराज लोगों ने सड़क पर CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव के पोस्टर जलाए।
रामचरित मानस के खिलाफ विवादित टिप्पणी का मामला, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज
रामचरित मानस के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली के पश्चिम विहार थाने में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत महादेव सेना के अध्यक्ष ने दर्ज कराई है।
राष्ट्रपति के इनविटेशन पर चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने अमृत उद्यान का दौरा किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इंविटेशन पर रविवार को चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के जजों ने राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान का दौरा किया।
पाकिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट, फिर पुलिस लाइन्स बनी निशाना, 5 घायल; पिछले हफ्ते पेशावर में 101 लोग मारे गए थे
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक यह एक फिदायीन हमला था। इसमें पांच लोग घायल हुए हैं। एक बार फिर पुलिस लाइन्स को निशाना बनाया गया। हमला पुलिस लाइन्स के गेट पर हुआ। सभी घायलों को क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है।
फिलहाल, इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पिछले हफ्ते पेशावर की पुलिस लाइन्स में फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 101 लोग मारे गए थे। दोनों हमलों की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है।
IT मंत्रालय सट्टेबाजी वाली 138 ऐप और लोन देने वाली 94 ऐप्स को ब्लॉक करेगा, इनका चीन से कनेक्शन
गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने इमरजेंसी और अर्जेंट आधार पर सट्टा लगाने वाले 138 ऐप्स और लोन देने वाली 94 ऐप्स को बैन और ब्लॉक करने की प्रकिया शुरू कर दी है। इन ऐप्स के चीनी कनेक्शन सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
सोमवार सुबह संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के नेताओं की स्ट्रैटजी मीटिंग
सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट के विरोध में सोमवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स की स्ट्रैटजी मीटिंग होगी। इस बैठक के बाद विपक्षी दलों के सांसद गांधी प्रतिमा के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे।
पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर FIR, पत्नी का आरोप- नशे में गालियां दीं, मारपीट की
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली पर उनकी पत्नी एंड्रिया ने मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। एंड्रिया ने शिकायत में कहा है कि कांबली ने शराब के नशे में उन्हें गालियां दीं और फिर उनके साथ मारपीट की। मुंबई पुलिस ने बताया है कि फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। पढ़ें पूरी खबर...
हैदराबाद में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, NIA ने अब्दुल जाहिद समेत 3 को पकड़ा
NIA ने हैदराबाद में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। रिपोर्ट्स के NIA ने अब्दुल जाहिद समेत 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब्दुल जाहिद पहले भी हैदराबाद में कई आतंकी घटनाओं से जुड़े मामलों में शामिल था। साथ ही वह पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर्स के संपर्क में भी था। पढ़ें पूरी खबर...
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में दिल्ली में धर्म संसद आज, हिंदू संगठन जुटेंगे
दिल्ली के बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल ने 5 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में धर्म संसद बुलाई है। जिसमें सभी हिंदू संगठनों से पहुंचने की अपील की गई है। धर्म संसद दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से होगी। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर महामंडलेश्वर स्वामी भक्त हरि जी महाराज शामिल होंगे।
गैंगरेप केस में अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण के खिलाफ 935 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
गैंगरेप केस में अंडमान के पूर्व ब्यूरोक्रेट जितेंद्र नारायण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पूर्व मुख्य सचिव और तीन अन्य के खिलाफ दायर यह चार्जशीट 935 पन्नों की है। गैंगरेप मामले की जांच के लिए अंडमान और निकोबार पुलिस ने एक SIT बनाई थी, जिसमें एक सीनियर IPS और 5 अन्य सदस्य शामिल थे।
पुलिस के अनुसार SIT ने लगभग 90 गवाहों के बयान और कई इलेक्ट्रॉनिक, तकनीकी और बायो क्लू जुटाए थे। इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
आंध्रप्रदेश के महिलाओं पर चढ़ी लॉरी, तीन की मौत
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलर के मंडाडी में एक लॉरी मजदूरों के ऊपर चढ़ गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। अमदालावाला सब-इंस्पेक्टर कृष्णा के मुताबिक लॉरी का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। लॉरी के ड्राइवर ने हादसे के बाद सरेंडर कर दिया है। हालांकि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का एक्सीडेंट, फैंस से कहा- चिंता न करें, मैं ठीक हूं
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की कार का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। हादसे में वो बाल- बाल बची हैं। उर्वशी अपनी कार से मीरा रोड पर स्थित फिल्म स्टूडियो में शूटिंग के लिए जा रही थीं। इसी दौरान बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।
उर्वशी की तरफ से केस दर्ज नहीं करवाया है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना थी। फैन्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं। पढ़ें पूरी खबर...
ओडिशा में गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट, 2 की मौत और 3 घायल
ओडिशा के नयागढ़ जिले के सुनालती में गैस पाइपलाइन बिछाते समय विस्फोट हुआ। विस्फोट में 2 मजदूरों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मजदूर ने बताया कि हम पाइप को खोल रहे थे, जिससे पाइप में दबाव कम हो सके। मिट्टी के फंसने की वजह से पाइप में धमाका हो गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.