श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। शनिवार को मेदांता प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। उन्होंने बताया कि महंत को यूरिन की समस्या और कमजोरी की शिकायत के चलते एडमिट किया गया है।
मेदांता लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने बताया कि महंत का इलाज डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम कर रही है। 24 घंटे उनकी निगरानी की जा रही है।
आज की अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें...
दिल्ली कोर्ट ने आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप तय किए, दिल्ली हिंसा का मामला
दिल्ली की कोर्ट ने उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और 7 अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। उन पर हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश और गैरकानूनी तरीके से जमा होने के आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने कहा कि आरोपी दूसरे लोगों को हिंदुओं को सबक सिखाने और उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए उकसा रहे थे।
उद्धव ठाकरे ने दिए मध्यावधि चुनाव के संकेत, कार्यकर्ताओं से कहा तैयार रहें
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में विधानसभा के मध्यावधि चुनाव के संकेत दिए हैं। संगठन के विधानसभा संपर्क प्रमुखों की बैठक में उद्धव ने कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। इसके पहले NCP प्रमुख शरद पवार ने भी शिर्डी में पार्टी के चिंतन शिविर में मध्यावधि चुनाव के आसार जताए थे।
रूस के कैफे में आग, 15 लोगों की मौत
रूस में कोस्त्रोमा शहर के एक कैफे में शनिवार को आग लग गई। इससे कैफे की छत गिर गई और 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि आग तब लगी जब किसी ने विवाद के दौरान फ्लेयर गन का इस्तेमाल किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे राहत बचाव दल ने 250 लोगों को रेस्क्यू किया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पूरी खबर पढ़ें
NIA ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, छोटा शकील का भी नाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मुंबई कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि दाऊद इब्राहिम इंटरनेशनल टेरेरिस्ट है और उसके सहयोग से उसके गुर्गे भारत में सक्रिय हैं। चार्जशीट में दाऊद इब्राहिम के अलावा इब्राहिम कासकर व अन्य के नाम शामिल हैं। मुंबई कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें तीन गिरफ्तार किए गए आरोपी और दाऊद समेत छोटा शकील का नाम है।
चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस सचिव हिमांशु व्यास ने दिया इस्तीफा, बोले- हमारी बात नहीं सुनी जाती
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों को झटका लगा है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी सचिव हिमांशु व्यास ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। हिमांशु ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में उनकी बात नहीं सुनी जाती है। इससे पहले भाजपा नेता जय नारायण व्यास ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात में दो चरण में एक और पांच दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
UP समेत 5 राज्यों में उपचुनावों की तारीखों की घोषणा, 5 दिसंबर को मतदान
चुनाव आयोग ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की। 5 दिसंबर को मतदान और 8 दिसंबर को गिनती होगी। वहीं, गुजरात विधानसभा के चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है। यहां दो चरण में एक और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।
कर्नाटक के बीदर में ऑटो रिक्शा-ट्रक की टक्कर, 7 की मौत
कर्नाटक के बीदर में शुक्रवार देर रात एक ऑटो रिक्शा और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें 7 महिलाओं की मौत गई, जबकि 6 घायल हैं। हदासा चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव के पास हुआ। ये महिलाएं मजदूर थीं और काम करके ऑटो-रिक्शा में घर लौट रही थीं, तभी ऑटो-रिक्शा बेमालाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ट्रक से टकरा गई।
मरने वाली महिलाओं की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34) ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है।
दिल्ली के नरेला में जूता फैक्ट्री में आग, मौके पर दमकल की 20 गाड़िया मौजूद
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक जूता फैक्ट्री में आग लगी। मौके पर दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत 1 घायल
मध्य प्रदेश के निवाड़ी के बिशनपुरा में एक कार पेड़ से टकरा गई। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया।
UP के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों में टक्कर, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों में टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हैं। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
चेन्नई में बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत, 3 घायल
चेन्नई के एनएससी बोस रोड इलाके में एक इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं। दमकल की टीम ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है।
राजस्थान के बाड़मेर में BSF के वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत; 2 जवानों की मौत, 5 घायल
राजस्थान के बाड़मेर में रात करीब 9 बजे BSF के वाहन और ट्रक की भिंडत हो गई। इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई। वहीं, 5 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें से एक जवान का इलाज चौहटन अस्पताल में चल रहा है। वहीं, 4 जवानों को इलाज के लिए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ED ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया
ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी से 9 घंटे पूछताछ की, इसके बाद ED ने देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एजेंसी के कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए।
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है। उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी डिजिटल माध्यम से जुड़ीं।
गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे। वहीं, 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। राज्य में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है, गुजरात में BJP, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।
PM नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के सोलन और मंडी में चुनावी रैली करेंगे
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो गया है। आज PM मोदी सोलन और मंडी में रैलियां करेंगे। बता दें कि राज्य में BJP उत्तराखंड की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है।
IPS अधिकारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने के लिए कोर्ट पहुंचे धोनी
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPS अधिकारी संपत कुमार के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई को लेकर मद्रास हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। धोनी ने 2014 में तत्कालीन IG संपत कुमार के खिलाफ दीवानी मुकदमा दायर किया था। इसमें संपत को मैच फिक्सिंग मामले में धोनी से जुड़ा कोई भी बयान देने से रोक लगाने की बात कही गई थी। धोनी ने कोर्ट से हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था।
कोर्ट ने मार्च 2014 को आदेश देते हुए कहा था कि धोनी के खिलाफ संपत कुमार किसी भी तरह का बयान नहीं देंगे। इसके बावजूद संपत ने कथित तौर पर कोर्ट के पास हलफनामा दायर किया, जिसमें धोनी के वकील के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.