इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को हैदराबाद और अन्य जगहों पर छापेमारी की। ये छापे राजपुष्पा, वर्टेक्स और मुप्पा रियल एस्टेट कंपनियों के ठिकानों पर मारे गए हैं। अधिकारी 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। BRS के MLC वेंकट राम रेड्डी के घर पर भी तलाशी ली गई है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
धनबाद की रिहायशी बिल्डिंग में आग से 14 लोगों की मौत, कई लोग फंसे
झारखंड में धनबाद की रिहायशी बिल्डिंग में मंगलवार को आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा शक्ति मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद टॉवर में हुआ। बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। अभी तक तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर पहुंची तीन दमकल आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं।आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का निधन
दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का 97 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। शांति भूषण ने मोरारजी देसाई सरकार में 1977 से 1979 तक देश के कानून मंत्री के तौर पर काम किया।
छपरा में 50 से अधिक लोगों को फूड पॉइजनिंग, पार्टी में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
बिहार में छपरा के पानापुर इलाके में एक पार्टी में खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। मेिडकल ऑफिसर कुमार गौरव ने बताया, "रात में किसी पार्टी में खाना खाने से लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई है। 50 से अधिक लोग बीमार हैं।
SC कॉलेजियम ने दो चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की
CJI के नेतृत्व वाले SC कॉलेजियम ने मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम के सभी 6 सदस्यों में जस्टिस बिंदल के नाम आम सहमति थी। वहीं जस्टिस अरविंद कुमार के नाम पर कॉलेजियम के जस्टिस केएम जोसेफ सहमत नहीं थे।
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला, CBI ने 7 राज्यों में छापे मारे
CBI ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मंगलवार को 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छापे मारे। हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा में 50 स्थानों पर तलाशी ली गई।
मोरबी ब्रिज हादसे में आरोपी ओरेवा ग्रुप के MD ने कोर्ट में सरेंडर किया, जेल भेजे गए
मोरबी ब्रिज हादसे में आरोपी ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल ने मंगलवार को मोरबी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। इसी महीने गुजरात पुलिस ने इस केस में 1262 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। ब्रिज गिरने के मामले में जयसुख पटेल को मुख्य आरोपी बनाया गया था। 24 जनवरी को गुजरात के एक कोर्ट ने पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। 30 अक्टूबर 2022 को हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर...
रायपुर में राख के ढेर में दबने से मां-बेटे समेत 3 की मौत,1 बच्ची घायल
रायपुर के सिलतरा इलाके में मंगलवार को राख के ढेर में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 साल की बच्ची घायल है। ये लोग राख जमा करने पहुंचे थे। जहां अचानक दबकर इनकी मौत हो गई है। सिलतरा इलाके में कई फैक्ट्रियां हैं। इनसे निकलने वाली राख को ग्रामीण निकालकर बेचते हैं। इसी के ढेर में दब जाने से तीन लोगों की जान गई है। पढ़ें पूरी खबर...
34 नए शहरों में जियो की 5G सर्विस लॉन्च, अब तक 225 शहरों में शुरू हुई
रिलायंस जियो ने मंगलवार को 34 नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की। इसके साथ ही देश में जियो ट्रू 5G सर्विस पाने वालों शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। कंपनी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 6 शहर, असम में 3, बिहार में 1, छत्तीसगढ़ में 2, हरियाणा के 2, कर्नाटक के एक, महाराष्ट्र के 2, ओडिशा के 2, पंजाब के 2, राजस्थान में एक, तमिलनाडु के 8, तेलंगाना के 3 उत्तर प्रदेश के एक शहर में सेवाएं शुरू की गई हैं।
आंध्र प्रदेश की नई राजधानी विशाखापट्टनम होगी, CM जगन रेड्डी का ऐलान
विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी। CM जगन रेड्डी ने कहा- मैं आपको विशाखापट्टनम में आमंत्रित करना चाहता हूं, जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी होगी। मैं भी आने वाले महीनों में विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा।
मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार और बस में टक्कर, 4 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार और बस की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। कार गुजरात से मुंबई जा रही थी। पालघर पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खो देने के बाद कार बस से टकरा गई। ये चारों लोग NRI थे। गुजरात के बारडोली से मुंबई एयरपोर्ट जा रहे थे। सभी को लंदन जाना था।
दिल्ली CM केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार देर रात 12 बजे कॉल करके ये धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की। कुछ समय बाद ही आरोपी का पता लगा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले की पहचान 38 साल के जय प्रकाश नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से पीड़ित है। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बदला नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन का नाम, गौतम बुद्ध के नाम पर रखा
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'गौतम बुद्ध शताब्दी' गार्डन कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। यूनिवर्सिटी ने 27 जनवरी को नाम बदले जाने के पीछे तर्क दिया गया कि गार्डन में मुगल डिजाइन नहीं है। इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति भवन ने भी प्रसिद्ध मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया था।
पश्चिम बंगाल के मालदा में बस हादसे में 2 लोगों की मौत, 39 घायल
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में सोमवार रात पंडुआ इलाके के पास NH34 पर एक बस का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहद हकीम घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि आशंका है ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
आंध्र प्रदेश: स्कूल में खाना खाने के बाद 100 से ज्यादा छात्र बीमार, अस्पताल में भर्ती
आंध्र प्रदेश में पालनाडु के एक स्कूल में फूड प्वाइजनिंग से 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। एक छात्र के मुताबिक, उन्होंने नाश्ते में चावल और मूंगफली की चटनी और लंच में चिकन करी और सांबर खाया, इसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी। एक अधिकारी ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण छात्र बीमार हो सकते हैं। फिलहाल, सभी सुरक्षित हैं।
अंडमान सागर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 रही
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अंडमान सागर के पास था। जमीन से इसकी गहराई 77 किमी थी। किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है।
दिल्ली में 12वीं के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या, दो गुटों के बीच लड़ाई में घायल हुआ था छात्र
दिल्ली के कालकाजी इलाके में हंसराज सेठी पार्क के पास स्टूडेंट्स के दो ग्रुप के बीच लड़ाई में 12वीं के छात्र के सीने में चाकू घोंप दिया गया। मोहन नाम के इस छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है। घटना की जांच जारी है।
दिल्ली में स्कूटर सवार महिला की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में 32 साल की शादीशुदा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति नाम की यह महिला फ्लिपकार्ट के कूरियर डिपार्टमेंट में काम करती थी। शाम 7:30 बजे जब वह स्कूटर से घर जा रही थी, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.