अयोध्या में रहने वाले एक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर राम जन्मभूमि परिसर को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। फोन रामकोट क्षेत्र में रहने वाले मनोज नाम के व्यक्ति को किया गया। उसने अपने मोबाइल फोन पर कॉल आने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले ने गुरुवार सुबह 10 बजे मंदिर परिसर को उड़ाने की धमकी दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर तैनात सभी जवानों को अलर्ट कर दिया। राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) संजीव कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं। फोन करने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
गुवाहाटी एयरपोर्ट ने शीना बोरा केस से जुड़े सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में जमा किए
गुवाहाटी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शीना बोरा हत्याकांड के संबंध में सीसीटीवी फुटेज सीलबंद लिफाफे में मुंबई की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट को सौंप दिया है। यह लिफाफा 2 मार्च को अगली सुनवाई में खोला जाएगा। एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों की सूची भी कोर्ट में पेश की गई है। बता दें कि हाल ही में एक महिला ने गुवाहटी एयरपोर्ट पर शीना बोरा को देखने का दावा किया था। महिला ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में नागपुर टीचर्स सीट से MVA ने बीजेपी को हराया
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है। नागपुर टीचर्स सीट से महाविकास अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार सुधाकर अडबले ने बीजेपी के नागोराव गनार को हरा दिया है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का गृह क्षेत्र है।
आंध्र प्रदेश में TDP नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारी, हालत गंभीर
आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में TDP नेता वेन्ना बालाकोटि रेड्डी को बुधवार को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालाकोटि पर आधी रात को हमला हुआ, जब वह अपने घर पर सो रहे थे। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया, कानून मंत्री ने राज्यसभा में दी जानकारी
केंद्र सरकार ने कहा है कि उसने अब तक देश में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। कानून मंत्री किरन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार ने 21वें लॉ कमीशन को समान नागरिक संहिता को लेकर उठे सवालों की जांच का जिम्मा सौंपा था।
सरकार ने कमीशन को जांच के बाद अपनी सिफारिशें सौंपने को भी कहा था। 21वें कमीशन का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 को खत्म हो गया था। अब उनसे मिली सूचनाएं 22वें कमीशन को सौंपी जा सकती हैं।
पांडुरंग पोले बने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, LG मनोज सिन्हा के सलाहकार रह चुके हैं
मंडलायुक्त कश्मीर पांडुरंग के. पोले को जम्मू-कश्मीर का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। के. पोले जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार रह चुके हैं। राज्य के चुनाव आयुक्त केके शर्मा का कार्यकाल खत्म होने के बाद पांडुरंग को यह जिम्मेदारी दी गई है।
केरल में कार में आग लगी, प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की जलकर मौत
केरल के कन्नूर में बुधवार को एक कार में आग लग गई। इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला और उसके पति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रजीत और रीशा के रूप में हुई है। हादसा तब हुआ जब प्रजीत पत्नी रीशा को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था।
झारखंड में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल हुए
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में IED विस्फोट से CRPF के तीन जवान घायल हो गए। ये धमाका तब हुआ जब पुलिस और CRPF की ज्वाइंट टीम लातेहार के जंगल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। घायल जवानों को इलाज के लिए रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झारखंड पुलिस ने बताया कि तीनों की हालत हालत स्थिर है। मौके से कई हथियार भी बरामद हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के DGP बोले- आतंकी के पास से पहली बार मिला परफ्यूम IED
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि 21 जनवरी को जम्मू के नारवाल में 2 IED धमाके हुए थे। इस घटना से जुड़े आरिफ नामक आतंकी को पकड़ा गया था, जो रियासी का रहने वाला है। इसके पास से परफ्यूम IED बरामद भी हुई है। वहीं DGP ने कहा कि यह पहली बार है जब परफ्यूम IED बरामद किया गया है।
आरिफ पिछले 3 साल से सीमा पार लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के साथ जुड़ा था। फरवरी 2022 में शास्त्री नगर में एक IED धमाका हुआ था। आरिफ ही उस धमाके के पीछे था। कटरा में धमाके के बाद बस में आग लगी थी, आरिफ ने माना है कि वो IED बस में इसी ने लगाई थी। पढ़ें पूरी खबर...
नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
बीजेपी ने नागालैंड की 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य की अन्य 40 सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी NDPP अपने उम्मीदवार उतारेगी। नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 2 मार्च को नतीजे आएंगे।
बिहार के बेतिया में 2 हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, रक्सौल से आंनद बिहार जा रही थी
बिहार के बेतिया में गुरुवार को चलती ट्रेन से कुछ कोच अलग हो गए। कोच के अलग होने की जानकारी मिलते ही ट्रेन के अंदर बैठे लोगों में दहशत फैल गई। ये हादसा गुरुवार सुबह 9 बजे हुआ। ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद यात्री ट्रेन से उतरकर नीचे आने लगे। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से कुछ कोच पीछे छूट गए। पढ़ें पूरी खबर...
झारखंड हाईकोर्ट ने धनवाद अग्निकांड मामले में कहा- राज्य में फायर सेफ्टी ऑडिट कराई जाए, अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी
झारखंड हाईकोर्ट ने पूरे राज्य में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कल यानी बुधवार को धनबाद आग की घटना का संज्ञान लिया था, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी। वहीं अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
इजराइल ने गाजा पट्टी पर की एयरस्ट्राइक, फिलिस्तीनी क्षेत्र से आए रॉकेट के जवाब में हुई कार्रवाई
इजराइल ने गुरुवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले की पुष्टि की है। इससे कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना ने फिलिस्तीनी क्षेत्र से आए एक रॉकेट को गिराने का दावा किया था। हमलों के बाद गाजा से कई रॉकेट दागे गए। पहला हमला हमास के आर्म्ड विंग एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड के एक ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ। इसके बाद एक केमिकल फैक्ट्री को भी निशाना बनाया गया।
मुंबई एयरपोर्ट पर 33.60 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद, साबुन के 16 बॉक्स में रखी थी ड्रग्स
मुंबई एयरपोर्ट पर 33.60 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई ने एक शख्स की तलाशी के दौरान ड्रग्स बरामद की है। अधिकारी के मुताबिक, एक शख्स के पास 3.36 किलोग्राम कोकीन मिली है। इसकी कीमत 33.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वो साबुन में छुपाकर इसे ले जा रहा था। ऐसे 16 बॉक्स मिले हैं। आरोपी बुधवार को इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से अदीस अबाबा से मुंबई आया था।
पाकिस्तान में इमरान के करीबी और पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई की वजह अभी साफ नहीं है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के उनके आरोप से जोड़ा जा रहा है। इस्लामाबाद में पहले से ही उनके खिलाफ FIR दर्ज थी।
रशीद इमरान खान के करीबी हैं और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के चीफ भी हैं। यह कार्रवाई रावलपिंडी पुलिस ने की है। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के अबपारा पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया गया है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रशीद की गिरफ्तारी की निंदा की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इमरान खान को भी अरेस्ट किया जा सकता है।
मोरबी ब्रिज हादसे में ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल को 7 दिन की पुलिस हिरासत
गुजरात के ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर को कोर्ट ने 8 फरवरी तक 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। एक दिन पहले ही उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था। ओरेवा ग्रुप ने मोरबी ब्रिज के मेंटेनेंस के लिए 15 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। 30 अक्टूबर 2022 को ब्रिज टूट गया था। इस हादसे में 135 लोगों की जान गई थी।
म्यांमार में चुनाव में देरी के लिए स्टेट ऑफ इमरजेंसी बढ़ाई गई
म्यांमार में नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी काउंसिल (NDSC) ने देश में लगी इमरजेंसी को बढ़ा दिया है, ताकि चुनाव तय समय पर न हो सकें। म्यांमार की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिलिट्री जनता चीफ मिन ऑन्ग ह्लैंग ने काउंसिल मेंबर्स के सामने एक रिपोर्ट दाखिल की है जिसमें उन्होंने मिलिट्री रूल के दो साल का ब्योरा दिया था। इस रिपोर्ट में उन्होंने इमरजेंसी को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.