• Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates; Delhi Liquor Scam | Tamil Nadu Noida Mumbai Indore Bhopal News

भास्कर अपडेट्स:हिमाचल में अडानी ग्रुप के ठिकानों पर रेड, एक्साइज टीमों ने गोदामों का रिकॉर्ड चेक किया

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में अडानी ग्रुप के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बुधवार को स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने रेड की। इन टीमों ने हिमाचल में अडानी विल्मर ग्रुप के स्टोरों पर कार्रवाई की। एक्साइज महकमे के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की टीम बुधवार देर शाम को परवाणू में अडानी के स्टोर पर पहुंची।

सूत्रों की मानें तो एक्साइज महकमे की टीमों ने गोदाम में स्टॉक का जायजा लिया और संबंधित कागजात की जांच की। बताया जा रहा है कि जांच में Tax Liability का Cash में भुगतान न करना संदेहजनक है। देर रात तक गोदामों में दस्तावेजों की जांच चलती रही। पढ़ें पूरी खबर...

आज की अन्य बड़ी खबरें...
कश्मीर के कुपवाड़ा में उत्तर प्रदेश के परिवार के पांच लोग मृत मिले, दम घुटने से मौत हुई

उत्तर प्रदेश के एक परिवार के पांच सदस्य आज कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में अपने किराए के आवास में मृत पाए गए। इनमें 3 बच्चे हैं। जिसमें से एक बच्चा 1-2 दिन का और बच्चे 5 से 7 साल के थे। क्रालपोरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पांचों लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में स्पोर्ट्स टीचर ने क्लास 3 की बच्ची का रेप किया, POCSO के तहत केस दर्ज

दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक स्पोर्ट्स टीचर ने क्लास 3 में पढ़ने वाली बच्ची का रेप किया है। बच्ची की काउंसिलिंग और मेडिकल एग्जामिनेशन किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376/506 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहीं महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने हिरासत में लिया

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और उनके कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महबूबा जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है। इसे अफगानिस्तान की तरह नष्ट किया जा रहा है।

MCD चुनाव में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने LG को नोटिस भेजा, AAP कैंडिडेट ने दायर की थी याचिका

AAP मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने MCD चुनाव जल्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए LG कार्यालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट में छावला मर्डर केस के बरी हुए आरोपियों के खिलाफ रिव्यू पिटीशन, CJI ने कहा- वे खुद सुनवाई करेंगे

दिल्ली में 2012 में हुए छावला रेप मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पाने वाले तीन लोगों को बरी कर दिया था। इस आदेश को चुनौती देने वाली रिव्यू पिटीशन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से इस पर तत्काल सुनवाई करने और केस की ओपन कोर्ट हियरिंग करने की अपील की।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि वह याचिका पर विचार करेंगे, साथ ही अपनी अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच केस की सुनवाई करेगी। एसजी मेहता ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं और इनमें से एक ने हाल ही में किसी और का गला रेत दिया है।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में KCR की बेटी का पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के CM KCR की बेटी के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, CBI ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बुचिबाबू गोरांटला को पॉलिसी के निर्माण और एग्जीक्यूशन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। CBI के मुताबिक, हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा के कई सोसाइटीज में IGL की सप्लाई बंद, सिस्टम में तकनीकी खराबी

ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटीज में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की गैस सप्लाई बंद हो गई है। ग्रेटर नोएडा की कई सोसाइटीज में पिछले एक घंटे से गैस की स्पलाई में दिक्कत आ रही है। जानकारी के मुताबिक, IGL के सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते गैस सप्लाई प्रभावित हुई है। कंपनी का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों को को दूर करने के लिए टीमें काम में जुटी हैं।

अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत ने खेलो इंडिया की स्विमिंग में जीता गोल्ड

मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया में फिल्म अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने मंगलवार को स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने 200 मीटर फ्री स्टाइल में 1.55.39 मिनट का समय निकालकर स्विमिंग में महाराष्ट्र को पहला गोल्ड दिलाया।

गुजरात के देवांश परमार उनसे माइक्रो सेकंड से पिछड़कर दूसरे नंबर पर रहे। जीत के बाद वेदांत ने पिता आर माधवन से भी बात की। इसके बाद बताया कि मेरा असली लक्ष्य ओलिंपिक में मेडल जीतना है। बता दें वेदांत पिछले तीन-चार साल से दुबई रहकर कोच प्रदीप कुमार से स्विमिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

राहत सामग्री और दवाएं लेकर इंडियन एयरफोर्स के विमान तुर्किये और सीरिया रवाना

भारतीय वायु सेना के विमान राहत सामग्री और जरूरी दवाएं लेकर भूकंप ग्रस्त देश तुर्किये और सीरिया के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों देशों में एयरफोर्स ने मेडिकल टीम भी भेजी है जो वहां पर अस्थायी अस्पताल बनाकर पीड़ितों का इलाज भी करेगी।

चीन ने आक्रमण किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे: सेना

भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि सेना लद्दाख में चीन के किसी भी आक्रामक मंसूबे का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा, राजनयिक और परिचालन स्तर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की स्थिति को हल करने के उपाय भी साथ-साथ चल रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, पूर्वी लद्दाख में LAC पर गश्त और तकनीकी माध्यमों से वर्चस्व कायम किया जा रहा है। उत्तरी कमान लगातार बढ़ते खतरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार और मनोबल की उच्च स्थिति में है। उन्होंने कहा, हम लोकतांत्रिक परंपरा बरकरार रखते हुए देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत सहित एशियाई देशों के लिए सऊदी ने क्रूड के दाम 2 डॉलर प्रति बैरल बढ़ाए

सऊदी अरब ने डिमांड में तेजी की उम्मीद में भारत सहित एशियाई देशों के लिए मार्च से कच्चे तेल के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। यह मूल्यवृद्धि ऐसे समय की जा रही है जब इस साल क्रूड की वायदा कीमतों में करीब 5% की गिरावट आई है।

क्रूड में यह नरमी बढ़ती ब्याज दरों से खपत और चीन की आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ने की आशंका में आई है। देश की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने अपने फ्लैगशिप अरब लाइट ग्रेड क्रूड के दाम रीजनल बेंचमार्क से 2 डॉलर (165.4 रु.) प्रति बैरल बढ़ाए हैं। यह सितंबर के बाद पहली बढ़ोतरी है। सऊदी अरब दुनिया की सबसे बड़ा ऑयल एक्सपोर्टर है।

तमिलनाडु से दत्तक ली गईं लीना ने गोधरा से बच्चा गोद लिया, स्वीडन में रहेगा

गुजरात के गोधरा बाल गृह से एक साल के बच्चे को स्वीडन के दंपती ने गोद लिया है। एक वर्ष का यह बच्चा अब स्वीडन के स्टॉकहोम निवासी हेंस माइक-लीना मार्गरीटा की दत्तक संतान है। हेंस-लीना को दत्तक संतान पंचमहाल बाल सुरक्षा अधिकारी जेएच लखाना ने सौंपा। दिलचस्प बात ये है कि इस बच्चे की दत्तक माता बनी लीना मार्गरीटा भी दत्तक संतान हैं।

उन्हें स्वीडन के दंपती ने तमिलनाडु के बाल गृह से गोद लिया था। लीन को जब इस बारे में पता चला, तब से चाहती थीं कि वे भी एक बच्चे को गोद लेकर उसे वही प्यार-दुलार दें, जो उन्हें अपने दत्तक माता-पिता से मिला है। लीना मार्गरीटा की यह कामना गोधरा चिल्ड्रन होम में पूरी हुई। लीना-हेंस की दत्तक संतान बना यह बच्चा तीन महीने पहले लावारिस मिला था। हेंस माइक ने बताया कि कारा वेबसाइट पर पंजीकरण व अन्य प्रक्रिया पूरी कर उनकी यह इच्छा पूरी हुई है। हम बच्चे की लर्निंग डिसेबिलिटी से अवगत हैं, इससे उबरने के लिए श्रेष्ठ थैरेपी-शिक्षकों की मदद लेंगे, ताकि हमारे बच्चे का भविष्य उज्जवल हो।