सीनियर एडवोकेट आर वेंकटरमणि को तीन साल के लिए भारत का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। वे सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील और लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। वेंकटरमणि पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके अलावा वे कई मामलों में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
ED ने इफको एमडी की 54.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
ईडी ने बुधवार को इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय शंकर अवस्थी की 54.24 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। इसमें म्यूचुअल फंड, इक्विटी शेयर, बॉन्ड, बैंक में जमा रकम शामिल है। इससे पहले ईडी मामले में 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF का जवान शहीद : एरिया डोमिनेशन पर निकले थे जवान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर IED की चपेट में आने से CRPF का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान का नाम सत्यपाल सिंह है। वो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था। पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाने की तैयारी चल रही है। बीजापुर के SP आंजनेय वार्ष्णेय ने मामले की पुष्टि की है। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...
महाराष्ट्र की एक औद्योगिक इकाई में हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटा; 3 मजदूरों की मौत, 8 घायल
महाराष्ट्र के वसई की औद्योगिक इकाई में बुधवार को हाइड्रोजन गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर घायल हो गए हैं।
आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका पर SC ने सरकार से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से उन लोगों को चुनाव लड़ने से रोकने पर जवाब मांगा है, जो गंभीर मामलों में आरोपी पाए गए हैं। इसके लिए कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट इस मामले में एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को जमानत मिली, दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं से जुड़े केस में हुई थी गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिल गई है। उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया था।
CM धामी ने किया ऐलान, अंकिता के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि अंकिता के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही अंकिता मर्डर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। बता दें कि 19 साल की अंकिता भंडारी की 19 सितंबर को हत्या कर दी गई थी।
एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, XXX सीजन- 2 में सीन पर आपत्ति
टीवी सीरियल और फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। बेगूसराय सिविल कोर्ट ने यह वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह वारंट वेब सीरीज XXX सीजन- 2 को लेकर जारी किया है। दरअसल, इस वेब सीरीज में फौजी की पत्नी को लेकर शर्मनाक सीन दिखाया गया था। इसे सेना का अपमान मानते हुए बेगूसराय कोर्ट में पिछले साल मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले को लेकर कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
ई-नगेट गेमिंग ऐप मामले में ईडी ने 12.83 करोड़ के बिटकॉइन फ्रीज की
ईडी ने ई-नगेट गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामले में 12.83 करोड़ रुपए के बिटकॉइन फ्रीज किए हैं। इस केस में आमिर खान और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग के तहत मामला दर्ज है। इससे पहले पता चला था कि आमिर खान ने एक विशेष निजी बैंक में 147 खाते खोले थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उमेश यादव और श्रेयस टीम में शामिल, शहबाज को भी मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव,बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑल राउंडर शहबाज अहमद को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। BCCI ने बताया कि सिलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव और दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को चुना है।
इस बदलाव की वजह यह है कि ऑल राउंडर दीपक हुड्डा चोटिल हो गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड से रिकवरी कर रहे हैं। ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार कंडीशनिंग के लिए बेंगलुरू में हैं।
दिल्ली शराब घोटाले में ED ने समीर महेंद्रू को अरेस्ट किया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाले मामले में शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया है। इससे पहले CBI ने मंगलवार को एक कारोबारी विजय नायर को गिरफ्तार किया था। शराब घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया समेत 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। UAE की न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी (SPA) के मुताबिक, किंग सलमान बिन अब्दुलअज अल सऊद ने मंगलवार को ये शाही आदेश दिए। किंग सलमान बिन के आदेश के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब UAE के प्रधानमंत्री होंगे और उनके दूसरे बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान रक्षा मंत्री बनेंगे।
BJP सांसद रवि किशन के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी; बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज
UP के गोरखपुर से BJP सांसद रवि किशन के साथ करोडों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सांसद ने एक बिल्डर के खिलाफ करीब 3.25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। गोरखपुर कैंट थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिल्डर के खिलाफ IPC की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
UP के बुंदेलखंड में बनेगा पहला टाइगर रिजर्व, योगी सरकार ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड में पहले टाइगर रिजर्व की मंजूरी दे दी है। इस रिजर्व का नाम रानीपुर टाइगर रिजर्व होगा, जो 52 हजार हेक्टेयर में फैला है। UP कैबिनेट की बैठक के बाद जिले में टाइगर रिजर्व की मंजूरी मिली है। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद बुंदेलखंड में रोजगार के अवसर भी बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। अब सरकार ने बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने की ठान ली है। 750 करोड़ से बुंदेलखंड में वाटर स्पोटर्स ईको टूरिज्म रोपवे हेलीपोर्ट बनेगा। बाबा गोरखनाथ की 51 फीट की प्रतिमा लगेगी। किले हेरिटेज होटल में तब्दील होंगे।
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में सभी बिजनेस एक्टिविटी पर रोक लगेगी, SC ने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में हर तरह की बिजनेस एक्टिविटी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने इसकी जिम्मेदारी आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी है। जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एएस ओका की बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही थी। कुछ व्यापारियों ने इस मामले में कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें ताजमहल के आसपास चल रहे बिजनेस के काम पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.