• Hindi News
  • National
  • Bengaluru Businessman Arrested|setting His Son On Fire Over Financial Dispute|

बेटे को मिली खौफनाक सजा:कारोबारी ने 25 साल के बेटे से डेढ़ करोड़ का हिसाब मांगा, न देने पर थिनर फेंककर आग लगाई

बेंगलुरुएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु के चामराजपेट से एक दिल दहलाने वाला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की आग लगाकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, पिता सुरेंद्र और उसके बेटे अर्पित के बीच बिजनेस को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि राजस्थान के रहने वाले 55 साल के सुरेंद्र ने अपने 25 साल के बेटे अर्पित पर सड़क किनारे पहले पेंट थिनर फेंका और उसके बाद उसे आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता सुरेंद्र फेब्रिकेशन का कारोबार करता है। उसका बेटा अर्पित दुकान चला रहा था। जब पिता ने हिसाब मांगा तो अर्पित 1.5 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाया, इसके चलते पिता-पुत्र में विवाद हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना शुक्रवार (1 अप्रैल) को चामराजपेट के पास आजाद नगर की है। वहां के सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई। आग की लपटों से घिरा अर्पित सड़क पर दौड़ पड़ा। आस-पास के लोगों और वहां गोदाम में काम करने वालों ने उसे बचाया और विक्टोरिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हफ्ते भर अस्पताल में भर्ती रहने के बाद गुरुवार (7 अप्रैल) को उसकी मौत हो गई।

आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस संजीव पाटिल ने बताया कि सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है। पाटिल ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण फाइनेंशियल डीलिंग है। इसके चलते 15-20 मिनट तक पिता-पुत्र में झगड़ा होता रहा।

बिजनेस में हुए घाटे के कारण उसके पिता काफी नाराज थे। इसके बाद पिता ने अपने बेटे पर थिनर फेंक दिया था, फिर उसने माचिस की डिब्बी से आग जलाने की कोशिश की, लेकिन पहली कोशिश नाकाम रही। दूसरी बार उसमें आग लग गई और उसने अपने बेटे पर माचिस की तीली फेंक दी। पुलिस के मुताबिक, सुरेंद्र राजस्थान का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से बेंगलुरु में रह रहा है।