शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया से पूछताछ खत्म हो गई है। सीबीआई ने सोमवार को उनसे करीब 9 घंटे सवाल किए। पूछताछ खत्म होने के बाद सिसोदिया ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन पर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया। एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें भाजपा में शामिल होने की सलाह दी, साथ ही सीएम बनाने का ऑफर भी दिया। जिससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया।
सीबीआई ने मुझे ऑपरेशन लोटस के तहत बुलाया: सिसोदिया
सिसोदिया ने दावा किया कि सभी केस फर्जी हैं, सीबीआई ने मुझे मामले में पूछताछ के लिए नहीं बल्कि ऑपरेशन लोटस की प्रक्रिया के तहत बुलाया था। मुझसे कहा गया कि अगर आप भाजपा में शामिल नहीं हुए तो ये केस ऐसे ही चलते रहेंगे। डिप्टी सीएम बोले, इस पर मैंने कहा कि केस तो बेबुनियाद हैं, वो तो ऐसे ही खत्म हो जाएंगे। तो मुझे जवाब मिला कि सतेंद्र जैन पर भी तो फर्जी केस हैं, लेकिन वो भी 6 महीने से जेल में बंद हैं।
मुझसे कहा गया कि अगर आप भाजपा में शामिल होते हैं तो आपको कई फायदे हैं। हम आपको सीएम बना देंगे, मैंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मेरा लक्ष्य तो दिल्ली की शिक्षा के लिए अच्छा काम करना है। जब किसी रिक्शा चालक का बेटा इंजीनियर बनता है तो मुझे अच्छा लगता है। वहीं, सीबीआई ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा, उनसे कानूनी तरीके से पूछताछ की गई।
सिसोदिया सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर CBI दफ्तर पहुंचे थे और रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर वहां से बाहर निकले। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने कल सिसोदिया को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है। सीबीआई दफ्तर पहुंचते ही उन्हें एंटी करप्शन ब्रांच के फर्स्ट फ्लोर पर ले जाया गया। CBI अधिकारियों के मुताबिक FIR में नामजद अन्य आरोपियों से उनके संबंधों और तलाशी के दौरान मिले डॉक्यूमेंट्स के बारे में पूछताछ की गई।
पूछताछ शुरू होते ही केजरीवाल ने ट्वीट किया, '8 दिसंबर को गुजरात चुनाव के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात में प्रचार के लिए ना जा पाएं।' उधर, CBI दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए नेताओं में सांसद संजय सिंह भी शामिल हैं।
तिलक-आशीर्वाद के बाद घर से निकले, भाजपा बोली- जश्न-ए-भ्रष्टाचार
सिसोदिया CBI दफ्तर से पहले AAP दफ्तर और फिर राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने बापू को नमन किया। सिसोदिया घर से निकले तो पत्नी ने तिलक लगाया, मां ने पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। खुली कार में लाव-लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे। आम रास्ते पर रैली जैसा नजारा बन गया। सिसोदिया बोले, 'मेरी गिरफ्तारी की तैयारी है और मैं कुर्बानी के लिए तैयार हूं।'
उनकी रैली पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि AAP नौटंकी में जुटी है। ये जश्न-ए-भ्रष्टाचार है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर खुली कार में नारे लगा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि AAP ने भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप जीत लिया है।'
छह तस्वीरें देखिए...
सिसोदिया ने 4 ट्वीट किए, लिखा- गुजरात में प्रचार से रोकना चाहते हैं
सिसोदिया ने सोमवार को कहा, 'फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है। मुझे गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। ये लोग गुजरात में बुरी तरह हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात जाने से रोकना है। मैंने गुजरात के लोगों से कहा था कि वहां भी हम बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। ये लोग नहीं चाहते कि अच्छे स्कूल बनें। गुजरात के लोग पढ़ें और तरक्की करें। मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं निकला। सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला। गांव जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला।'
केजरीवाल ने भगत सिंह से तुलना की, बोले- गुजरात प्रचार रुकेगा नहीं
केजरीवाल ने कहा, 'मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिल्कुल फर्जी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं, लेकिन चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज AAP का प्रचार कर रहा है।'
केजरीवाल ने रविवार को सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से की। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाया। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। कांग्रेस ने इसे शहीद भगत सिंह का अपमान बताया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी नेताओं को देशभक्त बताने की बजाय भगत सिंह जैसे शहीदों का अपमान कर रहे हैं। जांच में सब कुछ साफ हो चुका है शराब का लाइसेंस किसने, किसके कहने पर दिया। इसलिए CBI को सिसोदिया गिरफ्तार करना चाहिए। यह भी पता लगाना चाहिए कि यह पैसा उसने कहां खपाया।
सबसे पहले जानते हैं........इस केस में अब तक क्या हुआ?
शराब घोटाला मामले से जुड़ी अन्य खबरें....
दिल्ली शराब घोटाले में ED की 35 लोकेशन पर रेड: CM केजरीवाल बोले- कुछ नहीं मिलेगा
दिल्ली की शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में छापेमारी शुरू की। यहां की 35 से ज्यादा लोकेशन पर ED की टीमें सुबह-सुबह पहुंचीं। इन राज्यों में शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है। दिल्ली की शराब नीति पिछले साल 17 नवंबर को लागू की गई थी। पढ़ें पूरी खबर...
सिसोदिया पर 17 अगस्त को दर्ज हुई थी FIR, इसमें 3 आबकारी अफसर, 9 कारोबारी और दो कंपनियों के नाम
दिल्ली के एक्साइज स्कैम में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों की 21 जगहों पर CBI ने छापेमारी की थी। छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली। जांच एजेंसी के अफसर 19 अगस्त सुबह 8.30 बजे ही सिसोदिया के घर पहुंच गए थे।
केस से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई थी। दरअसल, CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ छापे से दो दिन पहले यानी 17 अगस्त को ही FIR दर्ज कर ली थी। इसमें दावा किया गया था कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के नजदीकी को एक करोड़ रुपए दिए थे। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.