दाे साल से काेराेना महामारी से दुनिया की लड़ाई के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि यह जैविक युद्ध की तरह से विकसित हाे सकता है और ऐसी स्थिति में देशाें काे इससे मुकाबले के लिए तैयार रहने की जरूरत हाेगी। बहुराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अभ्यास (पैनेक्स) की शुरुआत से पूर्व एक कार्यक्रम में सीडीएस रावत ने सवाल उठाया कि यदि जैविक युद्ध की शुरुआत हाे रही है ताे हमें इसके खिलाफ हमें मजबूत होने की जरूरत है।
हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि कोविड-19 जैसे वायरस और बीमारियों से प्रभावित ना हों। बिम्सटेक देशाें के इस अभ्यास का आयोजन पुणे में 21-22 दिसंबर के बीच होने वाला है। इस कार्यक्रम में भारत के अलावा बिम्सटेक के अन्य सदस्य बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान हिस्सा लेंगे। सीडीएस रावत ने कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट अब आया है और अगर यह म्यूटेट होकर दूसरे स्वरूप में बदलता है तो हमें तैयार रहना होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.