• Hindi News
  • National
  • CEC Rajeev Kumar Said On Congress's Allegation Election Commission Has Never Acted On Anyone's Advice, Nor Will It Ever

कांग्रेस के आरोप पर बोले- CEC राजीव कुमार:इलेक्शन कमीशन ने कभी किसी के कहने पर काम नहीं किया, न कभी करेगा

गुवाहाटी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इलेक्शन कमिश्नर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने असम के लिए तीन दिवसीय दौरे पर थे। - Dainik Bhaskar
इलेक्शन कमिश्नर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने असम के लिए तीन दिवसीय दौरे पर थे।

चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि भारत के इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने न तो कभी किसी के कहने पर काम किया है और न ही कभी करेगा। यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है, ऐसे शब्द सुनने पड़ते हैं। हमारा रिकॉर्ड है कि हमने कभी किसी के कहने पर काम नहीं किया। हम पर कोई कुछ भी थोप नहीं सकता।

CEC राजीव कुमार, EC अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने असम पहुंचे थे।

बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ECI असम की 126 विधानसभा और 14 संसदीय सीटों के परिसीमन के लिए भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है।

सभी राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है
CEC राजीव कुमार ने कहा कि चाहे इलैक्शन प्रोसेस हो या परिसीमन, सभी फैसलों और उसके कारणों को सार्वजनिक किया जाता है। सभी स्तरों पर राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। परिसीमन के मामले में भी ड्राफ्ट को पब्लिश करवाया जाएगा और फिर से चर्चा होगी।

कांग्रेस ने ECI पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था
कांग्रेस ने इलैक्शन कमीशन की टीम से मिलने और प्रपोज्ड परिसीमन पर अपना प्रतिनिधित्व प्रस्तुत करने से इनकार कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने ECI पर चुनावों में फिक्सिंग का आरोप लगाया। साथ ही यह आरोप लगाया कि इलैक्शन कमीशन की पैनल उठाए गए प्रश्नों का जवाब देने में फैल हो गया है।

बोरा ने कहा कि लगभग सभी विपक्षी पार्टियों का यही आरोप है कि भाजपा खुद के फायदे के लिए और धर्म का मुद्दा बनाने के लिए असम में मुस्लिम बहुल सीटों को कम करने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...