पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लद्दाख में जारी तनाव को सुलझाने के लिए लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भारत और चीन के सैन्य अफसरों के बीच बातचीत हुई। यह मीटिंग करीब 4 घंटे तक चली और बताया जा रहा है कि इसमें भी कोई खास नतीजा नहीं निकला है। बैठक उसी जगह पर हुई है, जहां दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे से कुछ ही मीटर की दूरी पर हैं।
दिल्ली में भी शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा सेना प्रमुखों से भी मिले। बैठक के दौरान लद्दाख के हालात पर चर्चा हुई।
सीडीएस बोले- हर हालात से निपटने के लिए सेना पूरी तरह तैयार
सीडीएस बिपिन रावत ने रक्षा पर पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में शुक्रवार को सांसदों से कहा कि सुरक्षा बल किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कमेटी को बताया कि सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर यथास्थिति को बदलने के लिए चीन के मंसूबों को नाकाम करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेना पूरी तरह अलर्ट है और बॉर्डर पर चीनी सेना के किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
7 सितंबर से जारी हैं बैठकें
सीमा पर बैठकें 7 सितंबर से जारी हैं। एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि बातचीत से इस समस्या का हल निकलेगा, लेकिन यह लंबी प्रक्रिया है। बैठकों का दौर तब शुरू हुआ, जब चीन ने भारतीय इलाके पर कब्जे की कोशिश की थी। लेकिन, भारतीय सेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया था।
लद्दाख में चीन पर हावी भारतीय सेना
भारतीय इलाकों पर लगातार कब्जे की कोशिश रहा है चीन
29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों ने पैंगॉन्ग झीले के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्जे की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय जवानों ने नाकाम कर दी। तभी से दोनों के सैनिक आमने-सामने डटे हुए हैं। चीन 1 सितंबर को भी घुसपैठ की कोशिश कर चुका है।
7 सितंबर को दक्षिणी इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी और चेतावनी के तौर पर फायरिंग की थी। यहां पर भारत के सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था। इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.