पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उत्तराखंड के औली में इस साल सीनियर स्कीइंग नेशनल चैंपियनशिप होनी है, मगर एक दिक्कत खड़ी हो गई है। हर साल इस समय बर्फ से ढके रहने वाले औली में बर्फ ही नहीं है। इसके चलते चैंपियनशिप की तिथि घोषित नहीं हो पा रही है। हालांकि मौसम की इस विसंगति का यह सिर्फ छोटा असर है। इस साल कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के बावजूद उत्तराखंड और हिमाचल के इलाकों में बर्फबारी बहुत कम हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है पश्चिमी विक्षोभ से बने बारिश के बादल इस बार कश्मीर में तो बरसे मगर हिमाचल और उत्तराखंड में बरसने की जगह कजाखस्तान का रुख कर गए। इसका दूरगामी असर यह होगा कि गर्मी में तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री उछाल सकता है।
क्यों दिख रही ये विसंगति
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह बताते हैं कि हर तीसरे-चौथे दिन भूमध्य सागर से विक्षोभ उठता है, जो बादल बनकर मध्यपूर्व के देशों और पाकिस्तान के ऊपर गुजरते हुए भारत पहुंचता है। भारत पहुंचने के लिए विक्षोभ को काफी नीचे रहना होता था, लेकिन इस बार विक्षोभ हायर एल्टीटयूड में होने से सीधे सेंट्रल एशिया की तरफ मुड़ जा रहे हैं। इसलिए कश्मीर मे तो औसत से ज्यादा बारिश और रिकाॅर्ड हिमपात हो रहा है, लेकिन उत्तराखंड और हिमाचल में औसत से बेहद कम है।
क्या होगा असर
शोध में सामने आया है कि ये हालात अप्रैल तक रहेंगे। इससे ग्लेशियर में कम ‘स्नो’ गिरेगी और नीचे की ‘आइस’ ज्यादा पिघलेगी। जिसके दूरगामी गंभीर परिणाम होंगे। वहीं गर्मियों में हिमालय का औसत तापमान ज्यादा रह सकता है। जिससे तेजी से ग्लेशियर पिघलेंगे और जलधाराओं को जल स्तर भी प्रभावित होगा। वहीं मई और जून में सामान्य से तीन डिग्री अधिकतम तापमान और चार डिग्री तक न्यूनतम तापमान रह सकता है।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.