• Hindi News
  • National
  • CM Arvind Kejriwal । Less Than 100 ICU Beds Left In Delhi । Oxygen Shortage

केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी:कहा- दिल्ली में कोरोना के लिए 7000 बेड रिजर्व किए जाएं, ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया करवाएं

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली में कोरोना से हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखकर 7000 बेड मरीजों के लिए रिजर्व करने की मांग की है। चिट्‌ठी में उन्होंने ऑक्सीजन भी तुरंत मुहैया कराने को कहा है।

इससे पहले रविवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 25 हजार केस आए हैं। चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 26% से बढ़कर करीब 30% हो गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के बेड तेजी से खत्म हो रहे हैं। ICU बेड की कमी हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। ऑक्सीजन की कमी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें मदद भी मिल रही है।

अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार करेंगे : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि कल मेरी डॉ. हर्षवर्धन से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है। आज अमित शाह से बात हुई, मैंने उन्हें भी हालात के बारे में बताया। दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए । दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस दिल्ली में तेजी से फैल रहा है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस दिल्ली में तेजी से फैल रहा है।

दो रेलवे स्टेशनों में बेड मुहैया कराने की मांग
दिल्ली सरकार ने रेलवे से आनंद विहार और शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर कोरोना बेड की व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब कोरोना पीक पर था, तब रेलवे ने दिल्ली में 5,000 कोरोना बेड की व्यवस्था की थी। इसी तरह इस साल भी उन्हें ये व्यवस्था करनी चाहिए। इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट, मेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन की व्यवस्था भी होनी चाहिए।

पिछले 24 घंटे में 167 लोगों की मौत
केजरीवाल ने कहा कि 48 घंटे पहले कोरोना के 19 हजार 500 केस आए थे। पिछले 24 घंटे के अंदर 24 हजार 500 नए केस आए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना वायरस दिल्ली में कितनी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम कई अस्पतालों में हाई फ्लो ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमन वेल्थ गेम के अलावा स्कूलों में भी इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 167 लोगों की मौत हुई है। अब तक के आंकड़ों में ये सबसे ज्यादा है।

खबरें और भी हैं...