उदयपुर में जारी चिंतन शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड 2024 के आम चुनावों में उतर सकती है। संगठन से लेकर सत्ता में कांग्रेस 50 साल से कम उम्र के नेताओं को 50% हिस्सेदारी देगी। इसका ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। वहीं, इस बार पार्टी कई मुद्दों को नए सिरे से जनता के पास ले जाएगी। इनमें जातीय जनगणना, MSP की लीगल गारंटी प्रमुख है।
सूत्रों के मुताबिक- अगस्त में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में राहुल गांधी को फिर से कमान मिल सकती है। इसका रोड मैप चिंतन शिविर में तैयार किया जा रहा है। शनिवार को सोनिया गांधी सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और CLP लीडर की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा की गई है। इधर, सचिन पायलट ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस में अब युवाओं को हिस्सेदारी मिलेगी। पार्टी इस पर भी काम कर रही है।
जातीय जनगणना और MSP लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष
कांग्रेस किसानों के मुद्दे को समाधान करने के लिए एक आयोग बनाएगी। साथ ही किसानों के MSP कानून बनाने और उसके लीगल गारंटी दिलाने की घोषणा करेगी। खेती किसानी समिति के प्रमुख भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पिछले दिनों इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की थी।
इधर, सामाजिक समिति ने जातीय जनगणना के मुद्दों पर देशभर में लड़ाई छेड़ने का सुझाव दिया है। रविवार को CWC में इसका प्रस्ताव पेश किया जाएगा। जातीय जनगणना की मांग वर्षों से चल रही है, लेकिन सरकार ने पिछले साल इसे खारिज कर दिया था।
चिंतन शिविर में राहुल को कमान देने का रास्ता ऐसे किया जा साफ
जमीन पर काम करने वालों को तरजीह, पैराशूट नेताओं को टिकट नहीं
कांग्रेस 2024 से पहले संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल करने की तैयारी कर रही है। चिंतन शिविर में जिला से लेकर राज्य स्तर पर नेताओं का कार्यकाल फिक्स्ड होगा। साथ ही पैराशूट नेताओं को चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, संगठन में काम करने वाले नेताओं को सरकार बनने पर तरजीह दी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.