• Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Photo Case | Gujarat Congress MLA Anant Patel Fine Of 99 Rupees

PM मोदी की फोटो फाड़ने पर जुर्माना:गुजरात के कांग्रेस विधायक को देने होंगे 99 रुपए, नहीं भरा तो 7 दिन की जेल होगी

नवसारी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अनंत पटेल, नवसारी के वंसदा से कांग्रेस विधायक हैं, ये सीट ST के लिए रिजर्व थी। - Dainik Bhaskar
अनंत पटेल, नवसारी के वंसदा से कांग्रेस विधायक हैं, ये सीट ST के लिए रिजर्व थी।

PM मोदी की फोटो फाड़ने पर नवसारी की एक अदालत ने वंसदा सीट से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर 99 रुपए का जुर्माना लगाया है। अगर पटेल 99 रुपए नहीं देंगे, तो उन्हें 7 दिन जेल भी जाना पड़ सकता है। पटेल पर 12 मई 2017 में नवसारी कृषि यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान कुलपति के कमरे में घुसकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर फाड़ने का आरोप था।

जज वीए धधल ने विधायक पटेल को सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के लिए कुलपति के कमरे में जबरन घुसने का दोषी पाया। पटेल के अलावा थराद से कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाबसिंह राजपूत, युवा कांग्रेस नेता पीयूष ढीमर और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पार्थिव काठवाड़िया के खिलाफ 2017 में जलालपुर में केस दर्ज किया गया था।

कोर्ट ने कहा- जुर्माना तो 500 का है, लेकिन विधायक का मकसद अच्छा था

अदालत ने कहा, "इस क्राइम के लिए 3 महीने की कैद और 500 रुपए जुर्माने की सजा दी जाती है। लेकिन विधायक स्टूडेंट्स का सपोर्ट करने के लिए एक अच्छे मकसद से यूनिवर्सिटी गए थे। हां, उनका तरीका सही नहीं था इसलिए उन्हें सजा देने की जरूरत नहीं है। केवल जुर्माना लगाकर रिहा करना सही होगा, ताकि भविष्य में लोग भीड़ में पनपने वाली ऐसी मानसिकता से दूर रहेंगे।"

2017 को फाड़ी थी PM मोदी की फोटो

यह फोटो मई 2017 में कुलपति के दफ्तर में हुई घटना का है। इसमें विधायक अनंत पटेल लाल घेरे में नजर आ रहे हैं।
यह फोटो मई 2017 में कुलपति के दफ्तर में हुई घटना का है। इसमें विधायक अनंत पटेल लाल घेरे में नजर आ रहे हैं।

घटना 12 मई 2017 को हुई थी, जहां स्टूडेंट फॉरेस्ट और बीट गार्ड पोस्ट पर भर्ती के लिए नॉन फॉरेस्ट्री सब्जेक्ट्स वाले स्टूडेंट्स को लेने का विरोध कर रहे थे। वंसदा नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष कांग्रेस विधायक अनंत पटेल ने गुलाबसिंह राजपूत अन्य लोगों के साथ जबरदस्ती कुलपति सीजे डोगरिया के ऑफिस में घुसे और अधिकारी को धमकाया था। यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी की फोटी फाड़ी गई थी।

इन सभी पर 31 अगस्त 2019 को आरोप तय किए गए थे। लेकिन इसका फैसला 27 मार्च 2023 को आया। सोमवार को पीयूष ढीमर, अनंत पटेल, पार्थिव काठवाड़िया और गुलाबसिंह राजपूत को दोषी ठहराया गया। बाकी आरोपियों में से रजीत पानवाला, नेहल पटेल और यश देसाई को 15,000 रुपए की जमानत पर बरी कर दिया।

इन धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया

  • IPC की धारा 143- गैरकानूनी सभा
  • IPC की धारा 353- हमला
  • IPC की धारा 447- आपराधिक अतिचार या हद पार करना
  • IPC की धारा 504- जानबूझकर अपमान
  • IPC की धारा 186- सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना

कोर्ट के जुर्माने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

चंडीगढ़ CJM कोर्ट ने ड्रिंक ड्राइव पर 10 हजार जुर्माना लगाया

चंडीगढ़ में ट्रैफिक रुल्स की पालना न कर शराब के नशे में कार चलाना डेरा बस्सी के एक युवक को महंगा पड़ा है। चंडीगढ़ में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डॉ. अमन इंदर सिंह की कोर्ट ने सुखविंदर सिंह नामक युवक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दोषी पाते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना भरने के आदेश दिए हैं। वहीं उसका ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

फ्लाइट में पेशाब केस-एअर इंडिया पर 30 लाख जुर्माना

एअर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड में DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, DGCA ने पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बीच आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल पर लगाया गया 4 महीने का बैन गलत है। पढ़ें पूरी खबर...