Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today
कोरोना देश में:1 लाख 24 हजार 791 केस: एक दिन में रिकॉर्ड 6568 मरीज बढ़े, हाई रिस्क जोन में तैनात वॉरियर्स को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दी जाएगी
नई दिल्ली3 वर्ष पहले
कॉपी लिंक
तस्वीर मुंबई की है। महाराष्ट्र सरकार लोगों को घर पहुंचाने के लिए बसें चला रही है। शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर बसों में बैठने के लिए प्रवासी मजदूरों की लंबी कतारें लग गईं।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 2940 संक्रमित मिले, मरीजों का आंकड़ा 44 हजार के पार
देश में कुल मरीजों के 73% सिर्फ महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान में हैं
रेलवे ने कहा- राजधानी रूट पर चल रहीं 30 स्पेशल ट्रेनों में यात्रा से 30 दिन पहले रिजर्वेशन होगा
इंदौर में 100 साल की बुजुर्ग चंदा बाई ने कोरोना संक्रमण को मात दी, उनके परिवार के 5 मरीज ठीक हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 24 हजार 791 हो गई है। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 6568 मरीज बढ़े। संक्रमण के खिलाफ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) के बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं। अब केंद्र सरकार एचसीक्यू को हाई रिस्क जोन में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कोरोना वॉरियर्स के लिए रोग निरोधक के तौर पर इस्तेमाल करेगी। नेशनल टास्क फोर्स ने पाया है कि एचसीक्यू टेबलेट लेने वाले दिल्ली एम्स समेत अन्य अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों में संक्रमण का खतरा कम रहा।
5 राज्यों में ही 86 हजार से ज्यादा संक्रमित
शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 2940 मरीज मिले। केरल में मिले नए संक्रमितों में से 17 विदेश और 21 महाराष्ट्र से लौटे थे। वहीं, दिल्ली में 660, तमिलनाडु में 786, गुजरात में 363, मध्यप्रदेश में 189, उत्तरप्रदेश में 220, राजस्थान में 267, कर्नाटक में 138, बिहार में 179 और ओडिशा में 86 मरीज मिले। इनके अलावा 217 मरीज और हैं, लेकिन वे किस राज्य से हैं इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। कोरोना संक्रमण 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्यों में ही 86 हजार से ज्यादा, यानी 73% मरीज हैं।
ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 18 हजार 447 संक्रमित हैं। इसमें से 66 हजार 330 का इलाज चल रहा है, 45 हजार 299 ठीक हुए हैं और 3583 की मौत हुई है।
100 साल की बुर्जुग ने कोरोना को हराया
मध्यप्रदेश के इंदौर में 100 साल की बुजुर्ग चंदा बाई ने कोरोना संक्रमण को मात दी। गुरुवार को वह अरबिंदो अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचीं तो लोगों ने पड़ोसियों ने उनका स्वागत किया। चंदा बाई के परिवार में 6 संक्रमित मिले थे, इनमें से 5 ठीक हो चुके हैं।
अस्पताल से घर पहुंचने पर पड़ोसियों ने चंदा बाई का स्वागत किया।
भारतीयों की घर वापसी
वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने की कोशिश जारी है। लंदन से दिल्ली आने वाली विशेष उड़ान में सवार होने के लिए भारतीय यात्री यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे। इससे पहले एयर इंडिया की उड़ान 1190 ने गुरुवार को वैंकूवर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इससे 200 से अधिक भारतीय सवार आज दिल्ली और अमृतसर पहुंचे। वहीं टोरंटो से एयर इंडिया की पहली विशेष उड़ान में रवाना हुई।
अपडेट्स
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (आईएंडपी) राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया कि राजधानी रूट पर चल रहीं 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटे से बुकिंग नहीं हो रही है। वेटिंग वाले यात्रियों को सफर की इजाजत नहीं है। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 7 से बढ़ाकर 30 दिन कर दिया गया है।
सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान 30 अप्रैल से 12 मई के बीच 66 लाख लोगों ने एक राज्य से दूसरे राज्यों तक यात्रा की। इनमें से 39.71 लाख तो 7 से 12 मई के बीच गृह राज्य में घरों तक पहुंच चुके हैं। इंटर स्टेट ट्रैवल करने वालों में ज्यादातर संख्या प्रवासी मजदूरों की है। 25 मई के बाद घरेलू उड़ानें शुरू होने पर मूवमेंट और बढ़ेगा।
केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना से मौतों की रफ्तार कम हुई है। 19 मई को 3.13% की दर से मौतें हो रही थीं, अब यह घटकर 3.02% हो गई है।
दिल्ली एम्स में आरपीसी डॉक्टर कैंटीन में काम करने वाले एक वर्कर की मौत हो गई। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का आरोप है कि यह मौत कोविड की वजह से हुई है, लेकिन हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट ने इसे हार्ट अटैक से हुई मौत की तरह पेश करने की कोशिश की।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेशों में फंसे ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) को भारत आने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने ओसीआई के लिए शर्तें रखी हैं।
5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले
तारीख
केस
19 मई
6154
21 मई
6025
20 मई
5547
17 मई
5049
16 मई
4794
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6170: यहां शुक्रवार को 189 नए मामले सामने आए। राज्य के सभी जिलों में 1391 फीवर क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। इनमें अभी तक 42 हजार से अधिक लोग जांच करा चुके हैं। 30 हजार से अधिक लोगों को ‘होम आइसोलेशन’ में रहने की सलाह दी गई और 6050 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं। टेस्ट किए गए व्यक्तियों में से 2 हजार 959 व्यक्तियों को कोविड केयर अस्पताल में भिजवाया गया है।
तस्वीर भोपाल की है। यहां लॉकडाउन फेज-4 में रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि, यहां बैठकर खाना खाने की इजाजत नहीं है, पैक करवा कर ले जाया जा सकता है।
महाराष्ट्र, संक्रमित- 44582: राज्य में शुक्रवार को 2940 नए मामले सामने आए। लगातार छठे दिन राज्य में 2 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। कुल संक्रमितों में से मुंबई में 25 हजार 500 केस हैं। धारावी में अब तक 1478 पॉजिटिव मिल चुके हैं। कोरोना से राज्य में 63 और मौतें हुईं। अब तक प्रदेश में 1517 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में 457 रूट पर रेड जोन और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राज्य परिवहन की बसें शुरू हो गईं।
मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने के लिए पुलिस के साथ सीआईएसएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 5735: यहां शुक्रवार को संक्रमण के 220 मामले आए। एक दिन में सबसे ज्यादा 14 लोगों की जान गई। अच्छी खबर यह है कि संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक बनी हुई है। अभी यहां 3324 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से 152 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान, संक्रमित- 6494: प्रदेश में शुक्रवार को 267 नए कोरोना संक्रमित मिले। पाली में 30, जयपुर में 29, डूरंगपुर में 27, जोधपुर में 21, कोटा में 20 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 3680 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 153 पहुंच गया है।
दिल्ली, संक्रमित- 12319: यहां शुक्रवार को 660 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि 330 ठीक हुए और 14 की मौत हुई। यहां मौतों के आंकड़ों में कथित हेरफेर की खबरों का स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने खंडन किया है। उनका कहना है कि मौत के संदिग्ध मामलों को कोरोना से हुई मौतों में नहीं गिना जाएगा।
तस्वीर दिल्ली के लाजपत नगर की है। यहां प्रवासी आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। धूप तेज थी इसलिए इन्होंने गमछे से ही छाया करने की कोशिश की।
बिहार, संक्रमित- 2166: यहां शुक्रवार को 179 नए मरीज मिले। इनमें से मधुबनी में 34, कटिहार में 19, बेगुसराय में 17, समस्तीपुर में 10 और गोपालगंज में 9 संक्रमित बढ़े। राज्य में कुल संक्रमितों में से एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं। गुरुवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 211 मरीजों की पुष्टि हुई थी।
तस्वीर पटना की है। अलग-अलग राज्यों से पहुंचे प्रवासी अपने पैतृक गांव जाने के लिए बस में सीट पाने की जद्दोजहद करते हुए।