• Hindi News
  • National
  • Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today Mumbai Delhi Coronavirus News

कोरोना देश में:18 दिनों में 40 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई; UK में इतनी आबादी तक वैक्सीन पहुंचाने में 39 दिन लगे थे

नई दिल्ली2 वर्ष पहले
फोटो कोलकाता की है। कोवैक्सिन दिखाते हुए स्वास्थ्यकर्मी। अब तक पश्चिम बंगाल में 1 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

देश में अब तक 41 लाख 38 हजार 918 हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत हुई थी। ऐसे में 40 लाख का आंकड़ा पार करने में महज 18 दिन लगे। वैक्सीनेशन की यह दुनिया में सबसे तेज रफ्तार है। इतनी ही आबादी में अमेरिका में वैक्सीन लगाने में 20 दिन, UK और इजराइल में 39-39 दिन लगे।

एक्टिव केस के मामले में भारत दुनिया में 17वें नंबर पर

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या घटने का सिलसिला जारी है। बुधवार को 12,702 नए मरीज मिले, 17,523 ठीक हुए और 99 की मौत हो गई। अब 1.52 लाख एक्टिव केस हैं, यानी इन मरीजों का इलाज चल रहा है। एक्टिव केस के मामले में भारत अब दुनिया में 17वें नंबर पर पहुंच गया है। देश में अब तक 1.07 करोड़ संक्रमित मिल चुके हैं। 1.04 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना की वजह से देश में जनगणना का पहला फेज टाल दिया गया है। जनगणना के साथ होने वाले नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के अपडेशन को भी टालने का फैसला किया गया है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी लोकसभा में मंगलवार को दी।
  • पंजाब में नवांशहर के सलोह गांव के सरकारी हाई स्कूल में 14 स्टूडेंट्स और तीन टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आनन-फानन में स्कूल को बंद कर दिया गया है।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। कोरोना की वजह से पिछले साल मार्च से स्कूल बंद हैं। 18 जनवरी से सरकार ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी थी।
  • केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि संक्रमण के चलते अब तक देशभर में 162 डॉक्टर्स, 107 नर्स और 44 आशा वर्कर्स की मौत हुई है।

5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली

राज्य में बुधवार को 150 नए मरीज मिले। 153 लोग रिकवर हुए और 6 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 35 हजार 481 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 23 हजार 409 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 864 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1208 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

2. मध्यप्रदेश
यहां बुधवार को 258 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 250 मरीज ठीक भी हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2.55 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.49 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,816 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,430 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

3. गुजरात
यहां बुधवार को 283 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 528 मरीज ठीक भी हुए और दो की मौत हो गई। अब तक 2.62 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.55 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,391 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,856 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

4. राजस्थान
यहां बुधवार को 92 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 196 मरीज ठीक भी हुए और दो लोगों की मौत हुई। अब तक 3.17 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 3.13 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,770 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 1,692 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

5. महाराष्ट्र

राज्य में बुधवार को 2992 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 7030 लोग रिकवर हुए और 30 की मौत हो गई। अब तक 20 लाख 33 हजार 266 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 19 लाख 43 हजार 335 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 51 हजार 169 मरीजों की मौत हो चुकी है। 37 हजार 516 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...