पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश में वैक्सीनेशन ड्राइव जल्द शुरू होने की उम्मीदों के बीच एक और राहत की खबर है। महाराष्ट्र में 40 दिन बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 30 से कम रही। सोमवार को 29 मरीजों की मौत हुई। इसके पहले 24 नवंबर को सबसे कम 30 मौतें हुईं थीं। राज्य में सोमवार को 2765 नए कोरोना मरीज मिले। 10 हजार 362 लोग ठीक भी हुए। अब तक यहां 19 लाख 47 हजार 11 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 47 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 695 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 48 हजार 801 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
चेन्नई के लग्जरी होटल में एकसाथ 20 लोग संक्रमित मिले
चेन्नई के लग्जरी होटल ICT के बाद अब एक और लग्जरी होटल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां भी एकसाथ 20 होटल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने पूरे होटल को कोविड-19 हॉट स्पॉट में बदल दिया है। इसके पहले ICT में एकसाथ 85 और IIT मद्रास में 200 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
कोरोना अपडेट्स
रविवार को केवल 7 लाख टेस्ट हुए
देश में कोरोना की जांच में बीते कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है। रविवार को सिर्फ 7 लाख 35 हजार 978 टेस्ट किए गए। यह 27 सितंबर के बाद, यानी 98 दिन में दूसरा सबसे कम आंकड़ा है। 27 सितंबर को कुल 7 लाख 9 हजार 394 जांच की गई थीं। इसके बाद 27 दिसंबर को 7 लाख 15 हजार 397 टेस्ट हुए। देश में अब तक 17.56 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 16 हजार 678 केस आए। 19 हजार 658 मरीज ठीक हो गए, जबकि 215 की मौत हो गई। अब तक 1.03 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 99.46 लाख मरीज ठीक हो चुके, 1.49 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोवैक्सिन का ट्रायल 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी होगा
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ''कोवैक्सिन'' का ट्रायल अब 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर भी हो सकेगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए भारत बायोटेक को मंजूरी दे दी है। कोवैक्सिन फिलहाल तीसरे राउंड के ट्रायल फेज में है। पिछले राउंड में भी 12 साल से ज्यादा उम्र के कुछ बच्चों पर इसका यूज किया गया था और वैक्सीन पूरी तरह से सेफ मिली थी।
केंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। फिलहाल केवल वयस्कों को वैक्सीन लगाई जाएगी, लेकिन कोवैक्सिन के इस ट्रायल के बाद अगर अच्छे रिजल्ट मिलते हैं तो फ्यूचर में बच्चों का भी वैक्सीनेशन संभव हो सकेगा। 3 जनवरी को ही DCGI ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी।
5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
यहां सोमवार को 384 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 727 लोग रिकवर हुए और 12 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 27 हजार 256 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 11 हजार 970 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 597 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 4689 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
2. मध्यप्रदेश
राज्य में सोमवार को 621 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 857 रिकवर हुए और 7 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 44 हजार 647 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमे 2 लाख 32 हजार 390 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3648 की मौत हो गई है। 8609 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
3. गुजरात
राज्य में सोमवार को 698 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 898 लोग रिकवर हुए और 3 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 47 हजार 926 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 34 हजार 658 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4321 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 8947 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
4. राजस्थान
राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 457 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 755 लोग रिकवर हुए और 4 की जान चली गई। अब तक 3 लाख 10 हजार 278 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 99 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2714 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8189 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
5. महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को 2765 नए केस मिले। 10 हजार 362 लोग रिकवर हुए और 29 की मौत हुई। अब तक 19 लाख 47 हजार 11 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 47 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 695 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 48 हजार 801 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.