पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देश में अगले हफ्ते से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होना है। इसके पहले 8 जनवरी को पूरे देश में एक साथ वैक्सीनेशन का ड्राई रन (रिहर्सल) होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के हर जिले में ड्राई रन कराने का मकसद वैक्सीनेशन के दौरान आने वाली दिक्कतों की पहचान करना है। इधर, वैक्सीनेशन से पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सभी राज्यों और UT के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा करेंगे।
वैक्सीनेशन का पहला ड्राई रन 28-29 दिसंबर को चार राज्यों के दो-दो जिलों में हुआ था। दूसरा ड्राई रन 2 जनवरी को देशभर के 116 जिलों में किया गया था। अब तीसरे ड्राई रन में देश के सभी जिले शामिल होंगे। इस ड्राई रन में 1.7 लाख वैक्सीनेटर समेत 3 लाख वैक्सीनेशन टीम के सदस्य शामिल होंगे। सभी को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
केरल जाएगी केंद्र की टीम
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां एक हाई लेवल टीम भेजने का फैसला लिया है। इस टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसर और कई बड़े डॉक्टर्स शामिल होंगे। ये सभी केरल में कोविड-19 मैनेजमेंट के इंतजाम देखेंगे और इसकी रोकथाम में राज्य सरकार की मदद करेंगे। राज्य में पिछले 7 दिन के अंदर 35 हजार 38 नए मामले सामने आए हैं। यहां हर दिन 5 हजार लोग संक्रमित मिल रहे हैं।
दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देशों की सूची से भारत बाहर
कोरोना पर राहत की खबर है। भारत अब दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है। यहां एक्टिव केस अब 2.25 लाख बचे हैं। अब तक भारत इस मामले में 10वें नंबर पर था।
ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के पार
देश में ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ के पार हो गया है। अब तक कुल 1.03 करोड़ केस आ चुके हैं, 1 करोड़ 15 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं और 1.50 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
केंद्र ने तमिलनाडु सरकार को लिखा पत्र
केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को पत्र लिखकर राज्य में 100% की क्षमता के साथ थिएटर खोलने के फैसले को वापस लेने के लिए कहा है। एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने सभी थिएटर को 100% की क्षमता के साथ खोलने को मंजूरी दे दी थी। केंद्र सरकार ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 50% की क्षमता के साथ ही थिएटर खुल सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बारे में आदेश दिया था।
कोरोना अपडेट्स
5 राज्यों का हाल
1. दिल्ली
राज्य में बुधवार को 654 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 719 लोग रिकवर हुए और 16 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 28 हजार 352 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 13 हजार 246 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 625 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4481 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
2. मध्यप्रदेश
राज्य में मंगलवार को 671 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 839 लोग ठीक हुए और 14 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 45 हजार 318 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 33 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3662 लोग जान गंवा चुके हैं। 8427 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
3. गुजरात
राज्य में बुधवार को 665 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 897 लोग ठीक हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 49 हजार 246 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 36 हजार 323 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4329 मरीजों की मौत हो चुकी है। 8594 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
4. राजस्थान
राज्य में बुधवार को 436 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 564 लोग रिकवर हुए और 4 की मौत हो गई। अब तक 3 लाख 11 हजार 111 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 लाख 690 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2723 मरीजों की मौत हो चुकी है। 7698 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
5. महाराष्ट्र
राज्य में बुधवार को 4,382 नए कोरोना मरीज मिले। 2570 लोग रिकवर हुए और 66 की मौत हो गई। अब तक 19 लाख 54 हजार 553 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 18 लाख 52 हजार 759 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 825 मरीजों की मौत हो चुकी है। 50 हजार 808 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।
पॉजिटिव- आप अपने काम को नया रूप देने के लिए ज्यादा रचनात्मक तरीके अपनाएंगे। इस समय शारीरिक रूप से भी स्वयं को बिल्कुल तंदुरुस्त महसूस करेंगे। अपने प्रियजनों की मुश्किल समय में उनकी मदद करना आपको सुखकर...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.