• Hindi News
  • National
  • Rajasthan Jaipur Kota Coronavirus Live | Rajasthan Coronavirus Latest Updates Total COVID 19 Cases In Jodhpur Bhilwara Jhunjhunu Tonk Churu Bikaner Latest Today News

राजस्थान: लॉकडाउन फेज-2 का चौथा दिन:आज 122 नए केस आए, जयपुर में संक्रमण से 24 घंटे में पांच की मौत; अब तक राज्य में 186 मरीज ठीक हुए

जयपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर जयपुर के परकोटे की है। राजस्थान देश में रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए कोराना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। शुक्रवार को पहले दिन जयपुर में 52 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। - Dainik Bhaskar
यह तस्वीर जयपुर के परकोटे की है। राजस्थान देश में रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए कोराना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। शुक्रवार को पहले दिन जयपुर में 52 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
  • राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1351 पहुंचा; अब तक 22 की मौत
  • भीलवाड़ा में अब तक 28 केस आए, इनमें 26 ठीक हुए; दो की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जयपुर में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। मृतकों की उम्र 47 से 76 साल के बीच है। इसमें चार पुरुष और एक महिला है। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गई है। वहीं, शनिवार को संक्रमण के 122 नए केस आए। इसमें  भरतपुर में 42, जोधपुर में 26, जयपुर में 25, नागौर में 17, कोटा में 5, अजमेर में 3, टोंक में 2, बांसवाड़ा और जैसलमेर में एक-एक मरीज मिला। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1351 पहुंच गया। इस बीच, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब तक 183 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव आ चुकी है। साथ ही, 93 लोगों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।

जयपुर में अब तक संक्रमण से 12 की मौत

शुक्रवार देर रात जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती 76 साल के संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। इन्हें किडनी समेत कई और बीमारियां थीं। इसके बाद 47 साल के व्यक्ति की हुई। वह डायबिटीज से पीड़ित थे। इसके अलावा,  48 साल की महिला की शुक्रवार को मौत हुई थी। शनिवार को आई रिपोर्ट में उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई है। शास्त्री नगर के रहने वाले एक 53 साल के बुजुर्ग की मौत भी संक्रमण से मौत हुई। इनकी रिपोर्ट 14 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। वहीं एक  62 साल की एक व्यक्ति की शनिवार को मौत हुई। जयपर में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है।

झुंझुनू में सड़क पर 500, 200 और 10 रुपए के नोट मिलने से शहर में तनाव

झुंझुनू में सड़क पर 500, 200 और 10 रुपए के नोट मिलने से शहर में तनाव फैल गया। तीन दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ। अफवाह रही कि ऐसा कोरोना फैलाने के लिए किया गया। इससे लोग परेशान हुए। पुलिस को शिकायत भी की गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने इन नोटों को जब्त किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से इस मामले की जांच कर रही है। झुंझुनू में संक्रमण के अब तक 36 केस सामने आ चुके हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • जयपुर: शनिवार को आई रिपोर्ट में एसएमएस की एक महिला डॉक्टर संक्रमित मिली है। वह एनेस्थीसिया विभाग में तैनात थी। दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट हुई थी। जयपुर में अब तक 521 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें दो डॉक्टर, 5 पुलिसकर्मी, 2 एएनएम, 2 नर्स और 1 वार्ड बॉय शामिल है। वहीं, शहर में अब तक कुल संक्रमित में से करीब 343 संक्रमित एक ही इलाके रामगंज या उसके आसपास के रहने वाले हैं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल से शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना संदिग्ध ने भागने की कोशिश की। युवक पहली मंजिल से कूदकर बरामदे मे आ गया। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने उसे पकड़कर फिर वार्ड में पहुंचाया। यह वही संदिग्ध है, जो तीन दिन पहले भी खिड़की से कूदकर टीन शेड पर बैठ गया था।
  • चूरू: शहर में आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि चूरू के खासोली गांव में 35 वर्षीय युवक ने कोरोना संदिग्ध होने के चलते आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में लिखा था उसे कोरोना रोगी होने का शक है, इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है। उसके परिवार को परेशान नहीं किया जाए। जिसके सैंपल जांच के लिए बीकानेर भेजे गए थे।
  • भीलवाड़ा: राजस्थान में कोरोना का एपिसेंटर रहे भीलवाड़ा से शुक्रवार को राहत भरी खबर आई है। यहां मिले सभी कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को हॉस्पिटल में इलाज करा रहे आखिरी मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। भीलवाड़ा में अब तक कोरोना संक्रमण के 28 केस सामने आए थे, इसमें 26 ठीक हो गए। जबकि दो की मौत हो गई थी। हालांकि, यहां अभी भी सख्ती जारी है। सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शुरू किया गया है। शहर की सीमाएं सील हैं। किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही, इलाके में लगातार सैनेटाइजेशन, स्क्रीनिंग और जांच का काम किया जा रहा है।
यह तस्वीर भीलवाड़ा की है। यहां सभी संक्रमित ठीक हो गए हैं। प्रशासन लगातार सख्ती किए गए है। इलाकों को सुबह-शाम सैनिटाइज किया जाता है।
यह तस्वीर भीलवाड़ा की है। यहां सभी संक्रमित ठीक हो गए हैं। प्रशासन लगातार सख्ती किए गए है। इलाकों को सुबह-शाम सैनिटाइज किया जाता है।

जोधपुर: जयपुर के बाद सबसे बड़ी चिंता

जोधपुर में भी शनिवार को 26 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 226  (इसमें 46 ईरान से आए) हो गई है। संक्रमितों में एक रेजिडेंट डॉक्टर और होमगार्ड का एक जवान भी है। इससे पहले शुक्रवार को 20 नए मरीज मिले थे। राजस्थान सरकार के लिए जयपुर के बाद सबसे बड़ी चिंता जोधपुर बन गया है।

कोटा: 7 हजार से ज्यादा छात्र निकले, लेकिन अभी हजारों फंसे हुए हैं

कोटा शहर में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने 252 बसें कोटा भेजी थीं। यहां यूपी के 7 हजार 500 छात्र हैं, जिन्हें बसों से उनके घरों के लिए भेजा गया। राजस्थान और यूपी सरकार ने गुरुवार को यह फैसला लिया था। छात्रों के लिए शुक्रवार को 102 बसें झांसी और 150 बसें आगरा से रवाना हुईं। रात में ही छात्र बसों से रवाना हो गए। हालांकि, अभी यहां बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के छात्र फंसे हुए हैं। 

यह तस्वीर जयपुर के परकोटे की है। रामगंज इलाका इसी से सटा हुआ है। इस इलाके में अब तक 343 संक्रमित मिल चुके हैं। मेडिकल टीम यहां कैंप लगाकर जांच कर रही है।
यह तस्वीर जयपुर के परकोटे की है। रामगंज इलाका इसी से सटा हुआ है। इस इलाके में अब तक 343 संक्रमित मिल चुके हैं। मेडिकल टीम यहां कैंप लगाकर जांच कर रही है।

रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बना राजस्थान

  • राजस्थान देश में रैपिड टेस्टिंग किट के जरिए कोराना की जांच करने वाला पहला प्रदेश बन गया है। शुक्रवार को पहले दिन जयपुर में 52 लोगों का सैंपल लिया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना के लिए रैपिड टेस्ट पूरी तरह से सटीक नहीं है। हालांकि, इसमें पॉजिटिव मिलने वाले व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट कर उसकी जांच कराई जाएगी, ताकि वह संक्रमण ना फैला ना सके।
  • राज्य के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 521 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 226 (इसमें 46 ईरान से आए), कोटा में 97, टोंक में 95, भरतपुर में 85, बांसवाड़ा में 60, जैसलमेर में 45 (इसमें 14 ईरान से आए), बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 36 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, नागौर में 31, झालावाड़ में 18, अजमेर में 18 चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हुई। इसमें सबसे ज्यादा 12 मौतें जयपुर में हुई। वहीं, जोधपुर, भीलवाड़ा और कोटा में दो-दो की जान जा चुकी है। इसके अलावा बीकानेर और टोंक में एक-एक की मौत हुई है। इनमें एक 13 साल की बच्ची है बाकी सभी मृतकों की उम्र 47 साल से अधिक थी। 12
राज्य के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 499 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य के 33 जिलों में से अब तक कोरोना 25 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में 499 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं।
खबरें और भी हैं...