देश में रविवार को कोरोना के 265 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,209 मरीज रिकवर हुए। देश में अभी एक्टिव केसेस की संख्या 2,706 है। पॉजीटिविटी रेट 0.17% और रिकवरी रेट 98.8% के आसपास है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 220.10 करोड़ वैक्सीन के डोजेज दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 64 हजार 239 डोज दिए गए। इससे पहले शनिवार को 226 नए केस दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को 243 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे।
PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कोरोना की स्थिति-तैयारियों की समीक्षा की
देश में कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. पीके मिश्रा ने शनिवार को देश के शीर्ष अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की। इस दौरान पीके मिश्रा ने देश में कोरोना की स्थिति और महामारी से निपटने के लिए की जा रही उन तैयारियों की समीक्षा की, जिसको लेकर 22 दिसंबर को पीएम मोदी ने बैठक में निर्देश दिए थे।
इस बैठक के दौरान बताया गया कि देश में इस समय 500 सैंपल्स की जिनोम सीक्वेंसिंग INSACOG लैब में की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कॉमर्स मिनिस्ट्री से कहा गया था कि वे चीन को भेजी ला रही दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर नजर रखें।
आगे बढ़ने से पहले कोरोना से जुड़ी अब तक की अपडेट्स पढ़ें...
अब राज्यों में कोरोना की स्थिति जान लीजिए...
UP में 24 घंटे में 7 नए कोरोना मरीज मिले, महाराजगंज में एक दिन में मिले 3 पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। शनिवार को यहां कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। गोरखपुर के महाराजगंज जिले में एक ही दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा गोरखपुर, बहराइच, गोंडा और प्रयागराज में भी 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल प्रदेश में कुल 50 एक्टिव केस हैं। इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं। पढ़ें पूरी खबर...
राजस्थान में कोरोना वैक्सीन खत्म, केंद्र को भेजी डिमांड
राजस्थान में कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार को वैक्सीन की डिमांड भिजवा दी है। वैक्सीन अगले साल के पहले सप्ताह तक उपलब्ध होने का अनुमान है। डिपार्टमेंट ने इन दोनों वैक्सीन की कुल 10 लाख डोज की डिमांड भेजी है। वहीं, पिछले 7 दिनों की रिपोर्ट देखें तो पॉजिटिविटी रेट का काफी कम होना राहत की बात है। पढ़ें पूरी खबर...
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस बढ़े, 24 घंटे में 20 हुई संख्या
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सक्रिय मामले बढ़ गए हैं। 24 घंटे में इनकी संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है। चिंताजनक बात यह है कि जिलों में लगातार नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुग्राम सहित दो अन्य जिलों में 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली में 14 नए केस मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हुई
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं। इसके बाद राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.34% हो गई है। गनीमत यह रही कि शनिवार को दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।
भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 265 नए केस मिले हैं। वहीं, 3 मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामले 2706 हैं। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल केस 4.46 करोड़ है। जबकि 4.41 मरीज ठीक हुए। वहीं, 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो गई है।
कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें...
भारत में XBB.1.5 वैरिएंट का पहला केस मिला; अब तक 53 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच गुजरात में पहला XBB.1.5 वैरिएंट का केस मिला है। यह ओमिक्रॉन का म्यूटेशन है। अमेरिका में यह सबसे तेजी से फैल रहा है। वहां अभी तक इसके 40% से ज्यादा मामले हैं। पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 18% था। BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। अब तक देशभर के एयरपोर्ट्स से 5,666 सैंपल इक्ट्ठे किए गए हैं, जिनमें 53 इंटरनेशनल पैसेंजर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
6 देशों से आने वालों के लिए RT-PCR जरूरी, IATA बोला- निराशाजनक फैसला
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार एक्टिव है। केंद्र ने गुरुवार को 6 देशों से आने वाले पैरेंजर्स के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया। 1 जनवरी से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। ग्लोबल एयरलाइंस के ग्रुप IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) ने सरकार के इस फैसले को निराशाजनक बताया। पढ़ें पूरी खबर...
2022 में लोगों ने कोरोना को भुलाया, अब लोग गूगल पर फिट रहने के तरीके सर्च कर रहे
दुनियाभर में गूगल के साथ ही दूसरे सर्च इंजन में लोग अब कोविड को सर्च करना भूल गए हैं। हाल ही में गूगल ने 2022 की ईयर इन सर्च लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक गूगल पर हर सेकेंड 99 हजार से ज्यादा चीजें सर्च की जाती हैं। ऐसे में सर्च हिस्ट्री लोगों के इंटरेस्ट और ट्रेंड्स के बारे में बड़े खुलासे कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.