• Hindi News
  • National
  • Crane Collapsed During The Shooting Of Kamal Haasan's Film Indian 2; 3 Killed, Director's Leg Broken

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान क्रेन गिरी; 3 असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत, 10 जख्मी

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
असिस्टेंट डायरेक्टर एक बॉक्स में सवार होकर क्रेन से ऊंचाई पर गए थे। - Dainik Bhaskar
असिस्टेंट डायरेक्टर एक बॉक्स में सवार होकर क्रेन से ऊंचाई पर गए थे।
  • चेन्नई के पास ईवीपी फिल्म सिटी में फिल्म के एक सीन की शूटिंग हो रही थी
  • क्रेन गिरने से 10 घायल हुए, फिल्ममेकर और डायरेक्टर शंकर बाल-बाल बचे

चेन्नई (तमिलनाडु). कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान क्रेन गिरने से 3 असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर है। हादसा बुधवार रात 9.30 बजे हुआ। उस वक्त चेन्नई के पास ईवीपी फिल्म सिटी में एक सीन की शूटिंग हो रही थी। हादसे में फिल्ममेकर और डायरेक्टर शंकर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने क्रेन ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक, तीनों असिस्टेंट डायरेक्टर एक बॉक्स में सवार थे। वे शूट के लिए क्रेन से काफी ऊंचाई पर गए और यहां लाइटिंग पर काम कर रहे थे। क्रेन गिरने के दौरान कमल हासन दूसरी लोकेशन पर शूट कर रहे थे। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर कीं।

1996 में आई थी इंडियन
डायरेक्टर शंकर 1996 में आई फिल्म इंडियन के सीक्वल बना रहे हैं। इंडियन 2 एक एक्शन थ्रिलर है। कमल हासन इसमें लीड रोल में हैं। फिल्म में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ भी नजर आएंगे। इसके अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।