• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar Job Vacancies; Opportunity To Work With Dainik Bhaskar Apply Now!

दैनिक भास्कर में काम करने का मौका:फेलोशिप में 25 हजार मंथली स्टायपंड भी मिलेगा, अप्लाई करने के लिए 4 दिन ही शेष

भोपाल2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अगर आप युवा हैं, पढ़ने-लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही पत्रकारिता करना चाहते हैं तो अब आप दैनिक भास्कर के साथ अपना करिअर बना सकते हैं। रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप के तहत लगातार दूसरे साल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस फेलोशिप के जरिए आपको मिलेगा बतौर पत्रकार स्थापित होने का मौका।

फेलोशिप के दौरान आप देश के नंबर 1 हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल के सीनियर जर्नलिस्ट्स के साथ काम कर पाएंगे। 15 माह की फेलोशिप पूरी करने के बाद आपके पास होगा भास्कर में नौकरी करने का अवसर। तो देर मत करें क्योंकि अप्लाई करने के लिए अब सिर्फ 4 दिन ही शेष बचे हैं।

उल्लेखनीय है कि फेलोशिप प्रोग्राम 2022-23 का बैच आज दैनिक भास्कर अखबार और ऐप के अलग-अलग सेक्शंस में शानदार काम कर रहा है। फेलोशिप के दौरान 25 हजार रुपए का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।

जरूरी योग्यताएं

  1. जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन/मीडिया स्टडीज या लैंग्वेज में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
  2. हिन्दी बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्षता।
  3. आयु 27 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए।

आवेदन
25 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 के बीच किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें : www.bhaskar.com/journalismfellowship