नमस्कार,
आज शनिवार है, तारीख 22 जनवरी; माघ मास, कृष्ण पक्ष और चतुर्थी तिथि
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया फेल, मैच के साथ सीरीज भी हारी
साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली। साउथ अफ्रीका ने 288 रनों का टारगेट 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। भारत की ओर से पंत ने 85 रनों की तेज पारी खेली।
पढ़ें पूरी खबर...
2. पर्रिकर के बेटे की भाजपा से बगावत, पणजी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
पणजी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे गोवा के पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने BJP छोड़ दी है। उन्होंने साफ कर दिया कि वे पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। मनोहर पर्रिकर भी इसी सीट से चुनाव लड़ा करते थे। BJP ने इस बार यहां से पर्रिकर के विरोधी रहे बाबुश मोनसेराटे को टिकट दिया है। उत्पल को आम आदमी पार्टी ने भी टिकट ऑफर की थी।
पढ़ें पूरी खबर...
3. पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक, भारत विरोधी खबरें दिखाने वाले अकाउंट ब्लॉक
भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एक बार फिर डिजिटल स्ट्राइक की है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की चेतावनी के अगले ही दिन सरकार ने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई IT नियमों के तहत की गई है। ये सभी अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे।
पढ़ें पूरी खबर...
4. नया वैरिएंट नहीं आया तो 11 मार्च तक कम हो जाएगा कोरोना संक्रमण
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के टॉप साइंटिस्ट समीरन पांडा ने कहा है कि अगर ओमिक्रॉन के बाद कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं आता है, तो 11 मार्च तक ये महामारी एंडेमिक स्टेज में आ जाएगी। कोई बीमारी एंडेमिक स्टेज में तब मानी जाती है जब उसकी मौजूदगी स्थाई और संक्रमण सामान्य हो जाता है।
पढ़ें पूरी खबर...
5. दिसंबर तिमाही में रिलायंस को 20,539 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजे आ गए हैं। इस दौरान कंपनी ने 20,539 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा कमाया है। एक साल पहले इसी अवधि में रिलायंस को 14,894 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। यानी इस बार यह 37.9% ज्यादा रहा। कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 2.09 लाख करोड़ रुपए रहा। यह एक साल पहले की तुलना में 52.2% ज्यादा है।
पढ़ें पूरी खबर…
6.UP में चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका, लेकिन योगी के खिलाफ लड़ने की इच्छा नहीं
उत्तर प्रदेश की कांग्रेस की बागडोर संभाल रही प्रियंका गांधी विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। यह बात उन्होंने खुद कही है। क्या योगी के सामने चुनाव लड़ेगीं? इस सवाल पर उनका कहना है कि नहीं, ऐसा जरूरी नहीं। उन्होंने यह भी साफ किया कि वे CM कैंडिडेट नहीं है। प्रियंका ने कहा कि पिछले एक महीने से पार्टी में यह बात चल रही थी कि उन्हें UP में चुनाव लड़ना चाहिए।
पढ़ें पूरी खबर...
7. टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही करेगा। पिछले साल UAE और ओमान में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था। इसमें पहली बार पाकिस्तान ने किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को शिकस्त दी थी। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है।
पढ़ें पूरी खबर…
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
आज (पढ़ें आज घटीं अन्य घटनाएं)
और अब आज का विचार
हमेशा सपने देखें और जितना जानते हैं उससे ज्यादा कोशिश करें। किसी से बेहतर बनने की फिक्र करने की बजाय खुद से बेहतर बनें। -विलियम फॉकनर, अमेरिकन राइटर
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.