नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 31 दिसंबर; पौष मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि।
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. 28 दिन में 25 राज्यों में ओमिक्रॉन, कुल केस 1200 के पार; देश में नए वैरिएंट से पहली मौत
देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में पहली मौत दर्ज की गई है। देश में नया वैरिएंट 28 दिन में 25 राज्यों तक फैल गया है। अब कुल ओमिक्रॉन केस 1201 हो गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 450 मामले महाराष्ट्र में हैं।
पढ़िए पूरी खबर...
2. सेंचुरियन में पहली बार टेस्ट जीता भारत, साउथ अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बराबर किया
सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन गुरुवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रन से हरा दिया। यह सेंचुरियन के मैदान पर भारत की पहली जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा 56 मैदान पर टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया है।
पढ़िए पूरी खबर...
3. WHO की चेतावनी, डेल्टा-ओमिक्रॉन की सुनामी से तबाह हो सकता है दुनिया का हेल्थ सिस्टम
WHO चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस ने कोरोना महामारी पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि डेल्टा व ओमिक्रॉन वैरिएंट की ऐसी सुनामी आएगी कि हेल्थ सिस्टम तबाही के कगार पर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्लोबल केस की संख्या में पिछले हफ्ते 11% का उछाल आया है।
पढ़िए पूरी खबर...
4. पाक को पछाड़कर 2021 में सबसे ज्यादा मैच जीते, सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने बनाए रिकॉर्ड
सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट में 113 रन से हराकर टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस जीत के साथ भारत ने 2021 में 8 टेस्ट जीत के साथ पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया, जिसने 7 टेस्ट जीते हैं। अफ्रीका को भी अपने गढ़ सेंचुरियन में 7 साल बाद हार मिली है।
पढ़िए पूरी खबर...
5. अगले साल से कार खरीदना महंगा : मारुति, टाटा सहित 10 कंपनी बढ़ाएंगी कीमत
मारुति सुजुकी, टोयोटा, स्कोडा और टाटा जैसी 10 कार कंपनियों ने जनवरी 2022 से अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। कीमत बढ़ाने की वजह सभी कंपनियों ने एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव और रॉ मटेरियल की बढ़ती इनपुट कॉस्ट को बताया है।
पढ़िए पूरी खबर...
6. भारत 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा, श्रीलंका से होगा अब मुकाबला
अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 103 रन से हरा दिया है। पहले टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 38.2 ओवर में 140 रन पर ही ऑलआउट कर दिया।
पढ़िए पूरी खबर...
7. ड्रैगन का उकसाने वाला कदम, सीमा पर अरुणाचल के नजदीक 15 स्थानों के नाम बदले
चीन ने चार साल पुरानी हरकत को फिर दोहराया है। उसने अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र में 15 स्थानों के नाम चीनी और तिब्बती रख दिए हैं। हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदलती।
पढ़िए पूरी खबर...
8. यूपी में 26% डीएम ठाकुर, 11% ब्राह्मण; 5% ही हैं दलित, जबकि सिर्फ एक डीएम यादव
यूपी के 75 जिलों में 40% यानी 30 में सामान्य वर्ग के जिलाधिकारी (DM) तैनात हैं। इनमें 26% (20) ठाकुर तो करीब 11% (8) ब्राह्मण जाति के हैं। जिलों में SSP/SP की तैनाती देखें तो ठाकुर और ब्राह्मण IPS अधिकारियों के हाथ में 18-18 जिलों की कमान मौजूद है।
पढ़िए पूरी खबर...
कुछ अहम खबरें, सिर्फ हेडलाइन में
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को हाईजैक करके उसे अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया था। इस फ्लाइट में सवार 170 से अधिक यात्रियों को बचाने के लिए भारत ने आज ही के दिन (31 दिसंबर) 1999 में 3 आतंकियों मसूद अजहर, अहमद जरगर और शेख अहमद उमर सईद को रिहा किया था।
इस प्लेन में 178 यात्री और 11 क्रू मेंबर सवार थे। इस प्लेन को पाकिस्तान स्थित हरकत-उल-मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन के पांच आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के सक्रिय समर्थन और सहायता से हाईजैक किया था। आतंकियों ने हाईजैक करने के बाद प्लेन को अमृतसर और लाहौर में रुकवाया था, इसके बाद अंत में वे उसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। (पढ़िए दिन की अन्य घटनाएं)
और अब आज का विचार
दुनिया एक महान किताब है, जिसमें वे लोग सिर्फ एक ही पेज पढ़ पाते हैं, जो कभी घर से बाहर नहीं निकलते: अल्बर्ट आइंस्टीन
आपका दिन शुभ हो, कल फिर मिलेंगे...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.