नमस्कार,
तीन मुद्दों ने देश का राजनीतिक माहौल गर्म कर रखा है। एक तरफ जहां सेना की नई भर्ती स्कीम 'अग्निपथ' को लेकर बिहार-हरियाणा समेत 7 राज्यों में हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस देशभर में आंदोलन कर रही है। तीसरा मसला पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी को लेकर है। दरअसल, आज जुमा है और किसी अनहोनी को टालने के लिए UP और रांची में सुरक्षाबल मुस्तैद हैं।
देश-दुनिया की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. अग्निपथ के विरोध में बिहार में ट्रेनें फूंकीं; रोहतक में छात्र का सुसाइड, DM ऑफिस पर पथराव
सेना में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई योजना 'अग्निपढ़ें पूरी खबर...
2. सनफ्लावर-सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए तक की कमी, स्पाइसजेट का सफर महंगा
देश के ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सनफ्लावर और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई नरमी के बाद ये कटौती की गई है। नए MRP के साथ तेल अगले हफ्ते बाजार में पहुंच जाएगा। इधर, बजट कैरियर स्पाइसजेट लिमिटेड ने गुरुवार को महंगे एविएशन फ्यूल की वजह से किराए में 15% बढ़ोतरी करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर...
3. UP सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बिना नोटिस दिए नहीं कर सकते बुलडोजर की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से तीन दिन में जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा-'बिना नोटिस बुलडोजर कार्रवाई नहीं हो सकती, लेकिन कोर्ट बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक नहीं लगा सकता। बस सरकार को कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के लिए कह सकता है।' अगली सुनवाई 21 जून को होगी। UP में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के बाद दंगाइयों के घर राज्य सरकार ने बुलडोजर चलवाया था। पढ़ें पूरी खबर...
4. ED के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, रेणुका चौधरी ने पुलिसवाले का कॉलर पकड़ा
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने देशभर में उग्र प्रदर्शन किया। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। तेलंगाना में सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिसवाले का कॉलर पकड़ लिया। इधर, ED ने राहुल को पूछताछ के लिए शुक्रवार की जगह सोमवार को बुलाया है। राहुल ने सोनिया गांधी की खराब तबीयत के आधार पर पूछताछ से राहत मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर...
5. पैगंबर पर विवादित बयान, अल कायदा के बाद अब IS ने दी भारत में आतंकी हमले की धमकी
अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट्स खोरासान (IS-K) ने भारत में आतंकी हमले की धमकी दी है। यह धमकी IS-K ने अपने अल अजैम फाउंडेशन पर न्यूज बुलेटिन जारी कर दी। बुलेटिन के एक वीडियो में BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दिखाया गया है। पिछले हफ्ते देश के अलग अलग शहरों में, जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा भी दिखाई गई। इसमें UP में बुलडोजर एक्शन को भी दिखाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
खबर लेकिन कुछ हटके…
गटर में चूहों के बिल से मिला 10 तोला सोना
मुंबई पुलिस ने गटर से 10 तोला सोना सोना बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि यह सोना चोर नहीं, बल्कि चूहे उठाकर ले गए थे। दरअसल, एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि उसका सोने के गहनों का थैला खो गया है। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि गहनों का थैला चूहे गटर में ले जा रहे हैं। आखिर सोना गटर तक कैसे पहुंचा? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
आजादी के बाद से ही हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड (HAL) ट्रेनर एयरक्राफ्ट का निर्माण कर रही थी। दुनिया के बाकी विकसित देश सुपरसोनिक फाइटर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल कर रहे थे। भारतीय सेना के पास इस तरह के विमान नहीं थे। प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कहने पर जर्मन वैज्ञानिक कर्ट टैंक अगस्त 1956 में भारत आए। उन्होंने HAL के डिजाइनर के साथ मिलकर फाइटर प्लेन बनाने की तैयारी शुरू की। दो साल बाद टैंक की टीम ने फाइटर प्लेन का एक प्रोटोटाइप तैयार कर लिया था। इस प्रोटोटाइप में इंजन नहीं था और इंजन के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार आज ही के दिन साल 1961 में पहली बार भारत में बने फाइटर प्लेन ने उड़ान भरी। इसे HF-24 Marut नाम दिया गया।
कारोबार और निवेश के लिए तुला राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा, आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें..
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.