• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Amritpal Singh Surrender Punjab Police | Rahul Gandhi's Disqualification

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफअमृतपाल ने वीडियो जारी किया:बोला- मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सका; राष्ट्रगान अपमान मामले में ममता को राहत नहीं

2 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

बीते 12 दिन से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है। उसने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से मांग की कि 13 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर 'सरबत खालसा' यानी धर्मसभा बुलाया जाए, जिसमें पूरी सिख कौम हिस्सा ले। उसने देश-विदेश में बसे सिख समाज से 'सरबत खालसा' में शामिल होने की अपील की है।

अमृतपाल ने कहा, ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं। कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सका। मेरी गिरफ्तारी ऊपर वाले के हाथ में है। यह मसला सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का नहीं, सिख कौम पर हमले का है। मुझे गिरफ्तारी देने से डर नहीं लगता। अगर हमें पंजाब के मसले हल करवाने हैं तो सरबत खालसा का आयोजन किया जाए। यह वैसा होना चाहिए जैसा अहमद शाह अब्दाली के श्री दरबार साहिब पर हमले के दौरान हुआ था।’

उधर, राष्ट्रगान के अपमान से जुड़े केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को राहत देने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज शिकायत रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। दरअसल, ममता दिसंबर 2021 में मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। यहां जब राष्ट्रगान शुरू हुआ, तब भी वे बैठी रहीं। कुछ सेकेंड बाद अचानक उठीं और दो लाइन गाने के बाद चली गईं।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. गृह मंत्री अमित शाह हरिद्वार में पतंजलि यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे
  2. ममता बनर्जी केंद्र के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कोलकाता में धरना करेंगी

बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. अमृतपाल के सरेंडर की 3 शर्तें- मारपीट न हो, पंजाब की जेल में रखें, सरेंडर को गिरफ्तारी न बताएं

अमृतपाल सिंह के पंजाब में ही छिपा होने की आशंका जताई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब या बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। यह इनपुट मिलते ही पुलिस ने दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल ने सरेंडर के लिए 3 शर्तें रखी हैं।

पहली- पुलिस कस्टडी में उसके साथ मारपीट न की जाए। दूसरी- उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए। तीसरी- उसके सरेंडर को गिरफ्तारी न बताया जाए। सूत्रों की मानें तो कुछ धार्मिक नेता उसके सरेंडर को लेकर मध्यस्थता कर रहे हैं। वहीं अमृतपाल को पकड़ने में नाकाम रहने पर जालंधर पुलिस के 6 अफसरों का तबादला किया गया है। इसमें जालंधर रूरल के SSP स्वर्णदीप सिंह भी शामिल हैं।
पढ़ें पूरी खबर..

2. राष्ट्रगान का अपमान, ममता को राहत नहीं, भाजपा नेता की शिकायत पर समन जारी हुआ था
दिसंबर 2021 में ममता बनर्जी दो दिन के मुंबई दौरे पर थीं। यहां यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम में ममता बतौर गेस्ट मौजूद थीं। यहां उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया था। ममता के इस रवैये से नाराज भाजपा नेता विवेकानंद गुप्ता ने मार्च 2022 में कफ परेड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ममता बनर्जी को समन जारी किया था।

ममता ने अपने खिलाफ जारी समन को जनवरी 2023 में स्पेशल MP-MLA कोर्ट में चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने मजिस्ट्रेट से शिकायत पर नए सिरे से विचार करने को कहा था, जबकि ममता की मांग थी कि शिकायत रद्द की जाए। MP-MLA कोर्ट से अपने पक्ष में फैसला न मिलने के बाद ममता ने हाईकोर्ट में अपील की थी, लेकिन हाईकोर्ट की बेंच ने शिकायत रद्द करने से इनकार कर दिया।
पढ़ें पूरी खबर..

3. सदस्यता जाने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल, कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए

राहुल गांधी अपनी संसद सदस्यता खोने के बाद पहली बार संसद पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के संसदीय दल के दफ्तर में पार्टी सांसदों के साथ मीटिंग की। यहां आधा घंटा रुकने के बाद वे मां सोनिया गांधी के साथ चले गए। उधर, कांग्रेस नेता लगातार दूसरे दिन काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। विपक्ष के हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद को भी सुलझा लिया गया है। NCP चीफ शरद पवार और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच बैठक में शरद पवार ने सुलह की पहल की। संसद परिसर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शिवसेना सांसद संजय राउत की मीटिंग भी हुई। इसमें राउत को दोनों नेताओं ने आश्वस्त किया कि इस बारे में सावधानी बरती जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर..

4. बैंक टु बैंक UPI ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे, सिर्फ वॉलेट जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट से ट्रांजैक्शन पर फीस लगेगी
UPI को ऑपरेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बैंक टु बैंक UPI ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे। लेकिन वॉलेट जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए 2 हजार रुपए से ज्यादा का UPI पेमेंट किया जाता है, तो 1.1% तक की इंटरचेंज फीस लगेगी। हालांकि, इंटरचेंज फीस मर्चेंट से वसूला जाएगा। आम लोग इससे प्रभावित नहीं होंगे।

उदाहरण के लिए अगर कोई यूजर 2,000 रुपए से ज्यादा पैसे के लिए अपने पेटीएम वॉलेट को लोड करने के लिए UPI का इस्तेमाल करता है। इस केस में PPI इश्यूअर यानी पेटीएम को यूजर के बैंक को वैलेट-लोडिंग सर्विस चार्ज के रूप में 15 बेसिस पॉइंट की फीस पे करनी होगी। पेटीएम, फोनपे, अमेजन के पास अपने ऐप्स के भीतर वॉलेट सर्विसेज हैं, जैसे पेटीएम वॉलेट, फोनपे वॉलेट, अमेजन पे वॉलेट।
पढ़ें पूरी खबर..

5. पाकिस्तान में फ्री आटा लेने गए लोगों की मौत, रमजान के पवित्र महीने में जान गंवा रहे लोग

24 मार्च को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ खुद आटा बांटने वाले सेंटर पर पहुंचे थे।
24 मार्च को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ खुद आटा बांटने वाले सेंटर पर पहुंचे थे।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुफ्त आटा लेने के लिए मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत चुकी है। ये मौतें रमजान के पवित्र महीने में हुई है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि 60 लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान में एक किलो आटे की कीमत 185 रुपए है। लाहौर में एक रोटी 40 रुपए में मिल रही है। गरीबों को राहत देने के लिए सरकार ने मुफ्त आटा बांटने की स्कीम शुरू की है।

लेकिन इसका फायदा गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। वजह यह है कि सरकारी अफसर खराब क्वॉलिटी का आटा भी ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं। पिछले हफ्ते पाकिस्तान में महंगाई दर 47% थी। जनवरी में यह 27.6% थी। यह 1975 के बाद सबसे ज्यादा है। 31 जनवरी को IMF की एक टीम पाकिस्तान पहुंची थी, लेकिन 10 दिन की बातचीत के बाद भी कर्ज की किश्त मंजूर किए बिना लौट गई।
पढ़ें पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. केजरीवाल बोले- देश में दो को छोड़कर सब डरे हुए: कहा- जिस दिन मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे, उस दिन भारत भ्रष्टाचार मुक्त होगा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. 350 वकील बोले-कानून मंत्री को धौंस जमाना शोभा नहीं देता: रिजिजू ने कहा था- कुछ रिटायर्ड जज एंटी इंडिया ग्रुप का हिस्सा बन गए (पढ़ें पूरी खबर)
  3. अतीक को सजा सुनाने वाले जज को मिली Y-श्रेणी सुरक्षा:कोर्ट में माफिया ने कहा था- सरकार आपके कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहती है (पढ़ें पूरी खबर)
  4. सलमान को धमकी भरा ईमेल गोल्डी बराड़ ने भेजा था: मुंबई पुलिस ने कहा- इंटरपोल की मदद से यह पता लगाया (पढ़ें पूरी खबर)
  5. बाइडेन की सलाह पर खफा नेतन्याहू: कहा- अंदरूनी मामलों में बाहरी दखलंदाजी मंजूर नहीं, इजराइल को पता है कि उसे क्या करना है (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...

पुरुष इस त्योहार पर औरतों जैसे सजते हैं, केरल के गांव की मान्यता- सारी कामना पूरी होती है

केरल के एक गांव की अनोखी परंपरा है, जहां पुरुष, महिलाओं की तरह तैयार होकर भगवान की पूजा करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से देवता खुश होते हैं और सारी मनोकामना पूरी करते हैं। यह परंपरा कोल्लम जिले के कोट्टंकुलंगरा देवी मंदिर में होती है। मंदिर की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा हैं, जिन्हें वनदुर्गा के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार मलयालम महीने मीनम के 10वें और 11वें दिन मनाया जाता है।

त्योहार का नाम चमयमविलक्कू है। इसमें चमयम का मतलब- मेकअप और विलक्कु का मतलब- दीपक होता है। यह फेस्टिवल दो दिन मनाया जाता है, जो शाम को शुरू होता है और अगले दिन सुबह तक मनाया जाता है। केरल का यह फेस्टिवल राज्य की टूरिज्म हाइलाइट लिस्ट में शामिल है। इस फेस्टिवल को देखने के लिए दुनिया के दूसरे देशों से भी लोग आते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

मेष राशि के बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। वृष राशि वालों की नौकरी में सकारात्मक बदलाव होने के योग हैं। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...