• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Atiq Ahmed Prayagraj Court Verdict| Rahul Gandhi Notice Vacate Official Bungalow

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफअपहरण केस...अतीक पर फैसला आज:16 CCTV की निगरानी में कटी गैंगस्टर की रात; राहुल को बंगला खाली करने का नोटिस

2 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज सुबह 11 बजे प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। साल 2006 में अतीक ने उमेश पाल को अगवा किया था। इसी मामले में प्रयागराज कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। इसके लिए अतीक को साबरमती जेल और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है।

अतीक को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। उसकी निगरानी के लिए यहां 16 नए CCTV लगाए गए हैं। इन्ही कैमरों की निगरानी में गैंगस्टर ने रात काटी। अतीक का बेटा अली अहमद भी इसी जेल में बंद है। अपरहण केस में अतीक पर जो धाराएं लगी हैं, उनमें से एक 364A भी है। इसमें 10 साल कैद से लेकर फांसी की सजा का भी प्रावधान है।

उधर, राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करना होगा। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने उनकी संसद सदस्यता जाने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस दिया है। राहुल इस बंगले में 2005 से रह रहे हैं। मानहानि केस में 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके एक दिन बाद ही उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

एक सीनियर अफसर ने बताया कि एक सांसद को अपनी सदस्यता खोने के एक महीने के भीतर आधिकारिक बंगला खाली करना होता है। राहुल हाउसिंग कमेटी से एक्सटेंशन की भी मांग कर सकते हैं। हाउसिंग कमेटी में अलग-अलग पार्टियों के 11 मेंबर हैं। इसके अध्यक्ष भाजपा सांसद सी आर पाटिल हैं।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता दोबारा बहाल करने की याचिका पर SC में सुनवाई।
  2. PM मोदी दिल्ली में BJP के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे।
  3. सा. अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच।

बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. अपहरण केस में अतीक की पेशी, उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए अदालत में अर्जी

पिछले महीने उमेश पाल का मर्डर हुआ था, जिसका आरोप भी अपहरण के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई पर है। प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में CJM कोर्ट में माफिया अतीक से पूछताछ करने के लिए अर्जी दाखिल की है। अतीक को नैनी जेल लाने से पहले उसके बेटे अली अहमद की बैरक बदल दी गई। पहले हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था, अब उसे वहां से अंदर सर्किल नंबर एक के LS सेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अतीक और अशरफ की भी बैरक अलग-अलग है।

जेल प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी किसी से मिल नहीं सके। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की फोटो पहली बार सामने आई है। इसमें शाइस्ता पहली बार बिना बुर्के में दिखी है। उस पर उमेश पाल और उनके दो सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की साजिश रचने और शूटर्स को बतौर पेशगी एक-एक लाख रुपए देने का आरोप है। फरार शाइस्ता को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पढ़ें पूरी खबर..

2. राहुल को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस, विपक्ष का सदन में काले कपड़ों में प्रदर्शन
कांग्रेस नेता राहुल को 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करना होगा। लोकसभा की हाउसिंग कमेटी के मेंबर और कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर का आरोप है कि मोदी-अडाणी के खिलाफ बोलने की वजह से घर खाली करने को कहा गया है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सरकारी बंगला किसी की निजी संपत्ति नहीं है।

इससे पहले राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने और अडाणी मुद्दे पर 17 विपक्षी दलों ने ब्लैक प्रोटेस्ट किया। सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्षी नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। लोकसभा में विपक्ष ने भारी हंगामा किया। एक सांसद तो लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आसन तक पहुंच गया और काला कपड़ा लहराने लगा। यह देख स्पीकर सभा को स्थगित कर चले गए।
पढ़ें पूरी खबर..
3. उद्धव की राहुल को चेतावनी- गठबंधन तोड़ लूंगा, कहा- सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं

उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान का विरोध जताया। ठाकरे ने कहा कि वे सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल ने उन पर बयानबाजी बंद नहीं की तो वे महा विकास अघाड़ी (MVA) से गठबंधन तोड़ लेंगे। शिवेसना का उद्धव गुट संसद में विपक्ष की बैठक में भी शामिल नहीं हुआ। राहुल ने बीते दिनों कहा था- मेरा नाम सावरकर नहीं, गांधी है... मैं माफी नहीं मांगूंगा।

उद्धव ने कहा- अगर राहुल गांधी सावरकर की निंदा करना नहीं छोड़ते हैं तो गठबंधन में दरार आएगी। राहुल का बयान गलत है। वे गांधी जरूर हैं, लेकिन उन्हें सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। महाराष्ट्र में चल रही हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर ही प्रेरणा हैं। मैं इस मुद्दे पर खुद राहुल से दिल्ली में आमने-सामने बैठकर बात करूंगा।'
पढ़ें पूरी खबर..

4. कर्नाटक में येदियुरप्पा के घर पत्थरबाजी, SC रिजर्वेशन में बंटवारे का विरोध हिंसक हुआ
कर्नाटक में आरक्षण के मुद्दे पर बंजारा और भोवी समुदाय ने पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के घर और दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनके घर पर प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके। जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछार करनी पड़ी। राज्य सरकार ने 24 मार्च को शेड्यूल कास्ट (SC) को मिलने वाले आरक्षण को 4 हिस्सों में बांट दिया।

अब शेड्यूल कास्ट (लेफ्ट) को 6%, शेड्यूल कास्ट (राइट) को 5.5%, शेड्यूल कास्ट (टचेबल) को 4.5% और शेड्यूल कास्ट (अन्य) को 1% आरक्षण मिलेगा। इसी बंटवारे का विरोध हो रहा है। इधर, येदियुरप्पा ने कहा, ‘बंजारा समुदाय के नेताओं को गलतफहमी हुई है। मैं एक-दो दिन में उनसे बात करूंगा और उन्हें CM के पास भी लेकर जाऊंगा, जिससे उनकी शिकायतों का हल निकाला जा सके।'
पढ़ें पूरी खबर..

5. विरोध-प्रदर्शन के आगे झुके इजराइल के PM नेतन्याहू, ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल को टाला

तस्वीर इजराइल में ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स के खिलाफ आंदोलन पर उतरे लोगों की है।
तस्वीर इजराइल में ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स के खिलाफ आंदोलन पर उतरे लोगों की है।

इजराइल में PM बेंजामिन नेतन्याहू के ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल के विरोध में पूरा इजराइल सड़कों पर उतरा। टीचर्स और डॉक्टर्स भी अपना काम छोड़कर प्रदर्शनों में शामिल हुए। इजराइल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर काम करने वाले सभी लोग नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ हड़ताल पर चले गए। इसके चलते फ्लाइट्स के टेक ऑफ करने पर रोक लगा दी गई।

देश भर में बिल के भारी विरोध के बाद PM नेतन्याहू को ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल को टालने का ऐलान करना पड़ा। अगर जूडिशियल रिफॉर्म बिल पास हो जाता है तो संसद में जिसके पास भी बहुमत होगा, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट सकेगा। लोगों का मानना है कि इससे देश का लोकतंत्र और सुप्रीम कोर्ट कमजोर होगा। नए बिल से निवार्चित सरकारें जजों की नियुक्ति में दखल दे सकती हैं।
पढ़ें पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. कूनो में नामीबिया से लाए चीते की मौत: 4 साल की साशा को किडनी इंफेक्शन था, PM ने बाड़े में किया था रिलीज (पढ़ें पूरी खबर)
  2. चारा घोटाले में लालू को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस: 4 हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश; CBI ने की है जमानत रद्द करने की मांग (पढ़ें पूरी खबर)
  3. कर्नाटक के भाजपा MLA गिरफ्तार: घर से 8 करोड़ कैश मिले थे, हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की थी (पढ़ें पूरी खबर)
  4. एक साल बाद चीन लौटे जैक मा: चीनी अखबार का दावा- एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी जानने दुनिया में घूमे (पढ़ें पूरी खबर)
  5. अफगान फॉरेन मिनिस्ट्री के बाहर धमाका:6 लोगों की मौत, फिदायीन हमले का शक- इस इलाके में कई ऐंबैसीज (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...
टीचर नीरज चोपड़ा के बारे में पढ़ा रहे थे; एकदम सामने देख बच्चे हुए भावुक, गले से लिपट कर रोए

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अचानक बेंगलुरु के एक स्कूल पहुंचे। बच्चे उस वक्त हैरान हो गए, जब वे क्लास रुम में उन्हीं की जीवनी के बारे में ही पढ़ रहे थे और अचानक वे सामने आ गए। नीरज को देखकर कई बच्चे खुशी के मारे रोने लगे। ट्रैक एंड फील्ड में भारत के पहले ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ट्रेनिंग के बीच भारत लौटे और बेंगलुरु के येलहंका में विश्व विद्यापीठ पहुंचे।

यहां उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान नीरज ने कहा- जब भी मैं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला पाता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है और यह और भी खास था क्योंकि वे मेरे वहां होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। मेरे पास बेंगलुरु पहुंचने और एक कार्यक्रम में जाने के बीच कुछ समय था और मुझे खुशी है कि मैं इसका सबसे अच्छा उपयोग कर सका।
पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

मिथुन राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। कन्या राशि वालों के बिजनेस की पुरानी परेशानियां खत्म हो सकती हैं। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...