• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Atiq Ahmed Vs Umesh Pal Murder Case | Rahul Gandhi Bungalow Notice

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफअतीक को 17 साल पुराने केस में उम्रकैद:आज साबरमती जेल पहुंचेगा; सावरकर के पोते बोले- राहुल माफी मांगें, वरना FIR कराएंगे

2 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

गैंगस्टर अतीक अहमद को वापस अहमदाबाद के साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। वह आज शाम तक यहां पहुंचेगा। इससे पहले प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उसे 17 साल पुराने अपहरण केस में उम्रकैद की सजा सुनाई। उसके खिलाफ 101 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन यह पहला केस है जिसमें उसे सजा मिली है। उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के अलावा दो और आरोपियों को उम्रकैद की सजा मिली।

वहीं अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया। अशरफ अहमद को बरेली जेल लाया जा चुका है। जेल पहुंचने से पहले उसने बताया कि प्रयागराज में उसे एक पुलिस अफसर ने धमकी दी। अशरफ ने कहा- एक अफसर ने कहा कि तुम्हें 2 हफ्ते के बाद फिर से किसी बहाने से निकाला जाएगा और निपटा दिया जाएगा। हालांकि, अशरफ ने अफसर का नाम बताने से इनकार कर दिया।

अशरफ से पूछा गया कि वह उमेश पाल मर्डर केस का भी आरोपी है। जवाब में उसने कहा, 'ये मेरे परिवार को फंसाने और उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश है। माननीय मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं, वो मेरी पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं। मैं माफिया नहीं हूं, एक बार का MLA रह चुका हूं। मेरे भाई भी 5 बार के विधायक और सांसद रहे हैं।'

उधर, राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान का उनके पोते रंजीत सावरकर ने विरोध जताया। रंजीत ने कहा- राहुल उनके दादाजी पर दिए बयान पर माफी मांगें। अगर ऐसा नहीं हो है तो वे राहुल के खिलाफ FIR करेंगे। राहुल गांधी राजनीति के लिए सावरकरजी को बदनाम कर रहे हैं। वे इस बात का सबूत दें कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई।
  2. ममता बनर्जी केंद्र के खिलाफ कोलकाता में धरना प्रदर्शन करेंगी।

बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. साबरमती निकलने से पहले बढ़ा अतीक का BP, भाई बोला- मेरी हत्या के बाद एक लिफाफा पहुंचेगा

अतीक अहमद को लेकर UP पुलिस आज साबरमती जेल पहुंचेगी। यहां से निकलने से पहले अतीक का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, पुलिस ने उसे दवा दी। उधर, अतीक के भाई अशरफ ने कहा, 'अगर मेरी हत्या होती है तो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और CM को एक बंद लिफाफा पहुंचेगा। इस लिफाफे में उस अफसर का नाम होगा, जिसने मुझे धमकी दी है।'

अतीक अहमद का 30-35 साल से प्रयागराज समेत आसपास के 8 जिलों में वर्चस्व रहा है। UP पुलिस के डोजियर के मुताबिक, अतीक के गैंग के खिलाफ 101 मुकदमे दर्ज हैं। अभी कोर्ट में 50 मामले चल रहे हैं। इनमें NSA, गैंगस्टर और गुंडा एक्ट के मुकदमे भी हैं। अतीक पर पहला मुकदमा 1979 में दर्ज हुआ था। यानी 44 साल में अतीक पहली बार दोषी ठहराया गया है और उसे सजा मिली है।
पढ़ें पूरी खबर..

2. 30 दिनों तक कांग्रेस का 'जय भारत सत्याग्रह', मशाल मार्च निकाल रहे नेता हिरासत में लिए गए
कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए "जय भारत सत्याग्रह’ करने का फैसला लिया है। ये सत्याग्रह आज से अगले 30 दिन तक देश भर में किया जाएगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'सत्याग्रह का आयोजन ब्लॉक स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। इसमें हमारे कार्यकर्ता, फ्रंटल आर्गनाइजेशन, सांसद-विधायक, मुख्यमंत्री, पूर्व CM और सीनियर लीडर शामिल होंगे।'

इससे पहले राहुल की सांसदी रद्द होने के विरोध में मशाल मार्च निकाल रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमें कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश रावत, पी.चिदंबरम शामिल थे। कांग्रेस नेता लाल किले के पास ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ के लिए इकट्ठा हुए थे। ये लोग लाल किले से चांदनी चौक के टॉउन हाल तक मार्च निकल रहे थे, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी।
​​पढ़ें पूरी खबर..

3. फरार होने के बाद पहली बार बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल, फाइनेंसर का पाकिस्तानी लिंक

बीते 11 दिन से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह का एक और CCTV फुटेज सामने आया है। फरार होने के बाद वो पहली बार बिना पगड़ी के खुले बाल में नजर आया है। 21 मार्च का ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है। इसमें अमृतपाल अपने साथी पपलप्रीत सिंह के साथ जाता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस CCTV फुटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अमृतपाल की तलाशी में पंजाब पुलिस की टीम ने होशियारपुर के मनैया गांव में बुधवार रात अभियान चलाया। इधर, अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी का पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा के साथ लिंक सामने आया है। दरअसल, कलसी दुबई स्थित साद बाजवा की कंपनी से जुड़ा था। अमृतपाल और कलसी दोनों ही ISI के संपर्क में थे।
पढ़ें पूरी खबर..

4. सावरकर के पोते ने कहा- राहुल माफी मांगें, खड़गे की मीटिंग में नहीं गए उद्धव ठाकरे सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगें। रंजीत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों का वोट बटोरने के लिए दादाजी को बदनाम कर रही है। रंजीत सावरकर ने कहा- उद्धवजी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है। इसके बावजूद कांग्रेस रुक नहीं रही है। अभी तक उद्धवजी कांग्रेस से अलग नहीं हुए हैं। इधर, उद्धव ठाकरे लगातार दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में हुए विपक्षी दलों की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। शरद पवार इस बैठक में शामिल हुए। इसमें पवार ने कहा कि सावरकर महाराष्ट्र में सम्मानित और पूजनीय हैं, उनको निशाना बनाने से महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन मुश्किल में आ जाएगा। इसके बाद विपक्षी दलों ने ये तय किया है कि वे सावरकर के मुद्दे पर कोई बयान नहीं देंगे। पढ़ें पूरी खबर..

5. बाइडेन की डेमोक्रेसी समिट में नहीं जाएगा PAK, वजह- दोस्त चीन को नहीं बुलाया गया

शाहबाज शरीफ और शी जिनपिंग की यह तस्वीर बीते साल 2 नवंबर 2022 की है। शाहबाज 2 दिन के चीन दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे।
शाहबाज शरीफ और शी जिनपिंग की यह तस्वीर बीते साल 2 नवंबर 2022 की है। शाहबाज 2 दिन के चीन दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे।

पाकिस्तान ने वॉशिंगटन में 29 और 30 मार्च को होने वाली डेमोक्रेसी समिट में शिरकत न करने का फैसला लिया है। समिट में भारत समेत कुल 100 देशों को न्योता भेजा गया है। उधर, अमेरिका ने चीन को न बुलाकर ताइवान को न्योता भेजा है। इसे ही पाकिस्तान के समिट में न शामिल होने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, 2021 में शुरू हुई समिट में पाकिस्तान ने अब तक शिरकत नहीं की है।

पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- शाहबाज शरीफ सरकार इस समिट के लिए मिले न्योते को लेकर बेहद परेशान रही। कई दिन तक चले डिस्कशन के बाद आखिरकार यह तय किया गया कि चीन को नाराज करना मुल्क की इकोनॉमी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। लिहाजा, बाइडेन के न्योते को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर..

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. बंगला छोड़ने के नोटिस पर राहुल बोले: आदेश मानूंगा, घर से अच्छी यादें जुड़ी; खड़गे ने कहा- अपना घर खाली कर दूंगा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. PM मोदी की फोटो फाड़ने पर जुर्माना:गुजरात के कांग्रेस विधायक को देने होंगे 99 रुपए, नहीं भरा तो 7 दिन की जेल होगी (पढ़ें पूरी खबर)
  3. PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी:अब 30 जून तक लिंक करा सकते हैं, यहां जानें लिंक करने की प्रोसेस (पढ़ें पूरी खबर)
  4. प्रियंका चोपड़ा बोलीं- बॉलीवुड की पॉलिटिक्स से थक गई थी: मुझे फिल्मों में कोई काम नहीं दे रहा था, इसलिए हॉलीवुड चली गई (पढ़ें पूरी खबर)
  5. डोकलाम विवाद पर भूटान के PM का बदला रुख: लोते थेरिंग ने इसे तीन देशों का सीमा विवाद बताया; इससे बढ़ सकती हैं भारत की दिक्कतें (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...
आसमान में एक साथ दिखे 5 ग्रह, सूर्यास्त के बाद नजर आए मंगल, शुक्र, बृहस्पति, मर्करी और यूरेनस

आसमान में मंगलवार रात को एक साथ 5 ग्रह दिखाई दिए। शाम को 7.30 बजे के बाद करीब आधे घंटे तक मंगल (मार्स), बुध (मर्करी), बृहस्पति (जुपिटर), शुक्र (वीनस) और अरुण (यूरेनस) पश्चिम में चांद के पास दिखाई दिए। जुपिटर, वीनस और मार्स आसानी से दिखाई दिए। वीनस बहुत चमकदार होता है।

वहीं मार्स चांद के पास दिखा और उसमें लाल रंग की चमक थी। हालांकि, सूर्यास्त के आधे घंटे के बाद मर्करी और जुपिटर दिखना बंद हो गए। इन ग्रहों का आसमान में एक साथ दिखाई देने का मतलब यह नहीं है कि वे एक-दूसरे के पास हैं। जब इनकी कक्षाएं सूर्य के एक तरफ होती हैं तो ये एक-साथ दिखाई देने लगते हैं।

ऊपर दिया गया वीडियो अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा- क्या खूब नजारा है, उम्मीद करता हूं, आप भी इस खूबसूरत पल के साक्षी बने होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

वृष राशि के बिजनेस करने वालों के लिए दिन अच्छा है। कर्क राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...