नमस्कार,
पहली खबर राजनीति से। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। PM मोदी ने लगातार तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है।
दूसरी खबर महंगाई की है। महंगाई वो शब्द है, जिसके कारण हमारे देश में कई बार सरकारों पर खतरा आ चुका है। इन महंगाई भारत से ज्यादा दुनिया की दो बड़ी इकोनॉमी के लिए चिंता का कारण बन गई है। दुनिया की नंबर दो इकोनॉमी चीन और नंबर तीन इकॉनमी जापान का बर्थ रेट लगातार गिर रहा है। इसका कारण महंगाई है। स्थिति यह है कि चीन और जापान में खाना भारत से 150% ज्यादा महंगा है। जापानी प्रधानमंत्री फुमियो कुशीदा ने हाल ही में चिंता जताई है कि घटते बर्थ रेट की वजह से जापान बिखरने की कगार पर है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. मोदी ने दुनियाभर के नेताओं को पछाड़ा, लगातार तीसरी बार नंबर वन राजनेता बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म 'द मॉर्निंग कंसल्ट' के सर्वे के मुताबिक मोदी पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर, तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट, चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस और पांचवें नंबर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा हैं। पूरी खबर पढ़ें
2. चाहत खन्ना के आरोपों पर ठग सुकेश का जवाब- मुझे शादीशुदा औरतों में दिलचस्पी नहीं
तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश ने जेल से फिर एक लेटर लिखा है। इसमें उसने लिखा- मुझे उन औरतों में कोई दिलचस्पी नहीं है जो पहले से शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं। मैं चाहत खन्ना जैसा गोल्ड डिगर (पैसे के लिए रिश्ते रखने वाला) नहीं हूं। चाहत और निक्की तंबोली से मेरा संबंध सिर्फ प्रोफेशनल वजहों से है। दरअसल, चाहत ने कुछ दिन पहले कहा था कि सुकेश ने उन्हें धोखे से जेल में मिलने बुलाया था और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज भी किया था। सुकेश ने चाहत के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उसने कहा कि चाहत से उसकी मुलाकात बस एक प्रोफेशनल मीटिंग के तौर पर हुई थी। पूरी खबर पढ़ें
3. चीन और जापान में भारत से 150% ज्यादा महंगाई, दुनिया की दो सबसे बड़ी इकोनॉमी में लोग बच्चे पैदा नहीं कर रहे
चीन दुनिया की दूसरी और जापान तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है। यानी दुनिया के दो सबसे समृद्ध देशों में हर साल पैदा होने वाले बच्चों की संख्या घटती जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दोनों ही देशों में विवाहित जोड़े परिवार बढ़ाने में खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसकी वजह महंगाई है। दोनों देशों में भारत से 150 गुना ज्यादा महंगाई है। पूरी खबर पढ़ें
4. दिल्ली में BJP कार्यकर्ताओं ने AAP ऑफिस घेरा, शराब घोटाले में केजरीवाल का इस्तीफे मांगा
दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को AAP ऑफिस के बाहर CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। BJP आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। ED की चार्जशीट में आप का नाम आने के बाद CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें
5. घर में मृत मिलीं सिंगर वाणी जयराम, पिछले महीने पद्म भूषण से सम्मानित हुईं थीं
हाल ही पद्म भूषण से सम्मानित की गईं दक्षिण की मशहूर सिंगर वाणी जयराम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बीमार रहती थीं। शनिवार सुबह वे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूरी खबर पढ़ें
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
लड़की से लड़का बना ट्रांसजेंडर प्रेग्नेंट:देश में पहला ऐसा केस
केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर कपल माता-पिता बनने वाला है। पिछले तीन साल से साथ रह रहे जहाद और जिया पावल ने सोशल मीडिया पर बताया कि बच्चा मार्च में जन्म लेगा। जिया ने जहाद के साथ एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में जहाद प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं। देश में यह पहला ऐसा मामला है, पुरुष ट्रांसजेंडर एक बच्चे को जन्म देगा।
जिया पावल एक डांसर हैं। वह पुरुष थीं और महिला ट्रांसजेंडर बनीं। जहाद लड़की थे और वे पुरुष ट्रांसजेंडर बने। प्रेग्नेंट होने के लिए जहाद ने उस प्रोसेस को बंद कर दिया, जिसके जरिए वो महिला से पुरुष में तब्दील हो रहे थे। पूरी खबर पढ़ें
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
वृश्चिक राशि वाले नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कुंभ राशि वालों को बिजनेस में उपलब्धियां मिलने के योग हैं। जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.