नमस्कार,
अमेरिकी इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने दावा किया है कि चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों में तनाव और बढ़ सकता है। इसका जवाब भारत सैन्य कार्रवाई करके देगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर पड़ोसी देश उकसावे वाली हरकत करते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में इसका जवाब देने की संभावना पिछली सरकारों की तुलना में कहीं ज्यादा होगी।
अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत- चीन के बीच हुए संघर्ष को दशक का सबसे खतरनाक संघर्ष बताया है। रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों देशों के बीच तनाव स्थिति अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है। इसमें सुझाव दिया गया है कि दोनों देशों के बीच बढ़ते विवाद में अमेरिका को दखल देना चाहिए।
उधर, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के भाषण का वीडियो ट्वीट किया। रिजिजू ने लिखा- कांग्रेस के स्वघोषित राजकुमार ने सारी हदें लांघ दी हैं। भारत के लोग जानते हैं कि राहुल गांधी पप्पू हैं, लेकिन विदेशियों को नहीं पता है कि वे हकीकत में पप्पू हैं। देश विरोधी ताकतें राहुल के भारत विरोधी बयानों का इस्तेमाल देश की इमेज बिगाड़ने के लिए कर रही हैं।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. US रिपोर्ट में दावा- भारत और चीन बातचीत भले बंद न करें, रिश्तों में तनाव बना रहेगा
अमेरिकी संसद में एनुअल थ्रेट एसेसमेंट यानी बाहरी खतरों का सालाना आंकलन करने वाली रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत बातचीत के जरिए बॉर्डर पर जारी विवाद को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बना रहेगा।
अमेरिकी इंटेलिजेंस के मुताबिक, भारत-पाक के रिश्तों में तनाव बढ़ाने की अहम वजह कश्मीर है। 2021 में लाइन ऑफ कंट्रोल पर हुए सीजफायर के समझौते के बाद दोनों देश शांति कायम रखना चाहते हैं। हालांकि, भारत विरोधी मिलिटेंट्स का समर्थन करने का पाकिस्तान का पुराना इतिहास रहा है।
पढ़ें पूरी खबर...
2. शाह के काफिले में घुसी कार, त्रिपुरा सरकार के शपथ समारोह में अगरतला पहुंचे थे गृह मंत्री
त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक हो गई। शाह अगरतला में बुधवार को राज्य की नई सरकार के शपथ समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वह स्टेट गेस्ट हाउस से निकल रहे थे, तभी एक कार अचानक उनके काफिले में घुस गई। पुलिस ने पहले कार को रोका तो वह कुछ देर खड़ी रही।
लेकिन बाद में तेज स्पीड में काफिले को ओवरटेक करते हुए निकल गई। पुलिस ने कहा है कि कार ड्राइवर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 2019 में शाह के गृह मंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। शाह को Z+ सिक्योरिटी के साथ-साथ ब्रीफकेस बैलिस्टिक शील्ड का भी कवर दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर...
3. अहमदाबाद टेस्ट देखने पहुंचे मोदी- एल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन बनाए
अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी एल्बनीज मैच देखने पहुंचे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के कप्तानों को कैप दी और नेशनल एंथम के समय टीम के साथ खड़े रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाए हैं।
स्टंप्स के बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 14वां टेस्ट शतक जमाया। वहीं कैमरून ग्रीन 49 रन पर नाबाद लौटे। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब 17 रन, स्टीव स्मिथ 38 रन, मार्नस लाबुशेन 3 और ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
पढ़ें पूरी खबर...
4. रिजिजू बोले- राहुल देश की एकता के लिए खतरनाक, शिवराज बोले- राहुल विदेश जाकर बच्चों जैसे रोते हैं
किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा- राहुल देश की एकता के लिए बेहद खतरनाक हो गए है। अब वे लोगों को भारत को बांटने के लिए उकसा रहे हैं। उनके मूर्खतापूर्ण स्टेटमेंट्स पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है, सेम प्रोडक्ट को री-लॉन्च करने की भी लिमिट होनी चाहिए।
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, राहुल गांधी विदेश जाकर रोते हैं। उनकी देश में कोई सुनता नहीं। ऐसी बचकानी बात करते हैं कि देश का सिर शर्म से झुक गया। एक बच्चे की तरह रो रहे हैं कि हमें यह नहीं करने दिया जा रहा है। मुझे कांग्रेस के नेतृत्व पर तरस आता है।
पढ़ें पूरी खबर...
5. सिसोदिया को ED ने गिरफ्तार किया, शराब नीति केस में जेल के अंदर ही की थी पूछताछ
दिल्ली शराब नीति केस में पहले से जेल में बंद मनीष सिसोदिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई। गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसी ने जेल में सिसोदिया से 8 घंटे तक पूछताछ की। 7 मार्च को भी ED ने सिसोदिया से सवाल पूछे थे।
इधर, सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। ED भी उन्हें आज अदालत में पेश करेगी। सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 6 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
पढ़ें पूरी खबर...
आज का कार्टून BY मंसूर नकवी...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
US में सड़क पर गढ्ढे की वजह से पलटी कार, ट्रक में जा टकराया, बाल-बाल बचा कपल
अमेरिका के कोलाराडो में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मिनी ट्रक पलट गया और कार से टकरा गया। इस घटना का वीडियो पीछे आ रही कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार मिनी ट्रक को टो कर रही है।
तभी अचानक सड़क पर बने गढ्ढे में जाते ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ता है और पीछे बंधा हुआ ट्रक पलट जाता है। दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। गनीमत रही कि कार में बैठे कपल को कोई चोट नहीं आई।
पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
मिथुन राशि वालों को बिजनेस में फायदा हो सकता है। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को बदलाव के मौके मिल सकते हैं। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.