नमस्कार,
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस विजिट के दौरान पूरी सीक्रेसी मेंटेन की गई। दरअसल, प्रेसिडेंट बाइडेन पहले पोलैंड गए और यहां से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे। कीव पहुंचने से 24 घंटे पहले ही वह पत्नी जिल के साथ वॉशिंगटन के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते दिखे।
कीव में बाइडेन ने कहा- रूस की कोशिश है कि वो यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से मिटा दे। पुतिन को लगा था कि वो हमें अलग-थलग कर देगा, लेकिन एक साल बाद भी हम साथ खड़े हैं। मेरी यहां मौजूदगी इसकी मिसाल है। बाइडेन ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की मदद, जैवलिन मिसाइल, हॉवित्जर तोपें और आर्टिलरी सपोर्ट देने का भी ऐलान किया।
उधर, विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुइस (DLS) मेथड से 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर तक 54 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत मैच जीत गया।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. पत्नी के साथ वॉशिंगटन के रेस्टोरेंट में थे US प्रेसिडेंट, 24 घंटे बाद सीधे कीव में नजर आए
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। रविवार को व्हाइट हाउस की डेली प्रेस ब्रीफिंग में स्पोक्सपर्सन नेड प्राइस से एक सवाल पूछा गया कि क्या प्रेसिडेंट यूरोप विजिट के दौरान यूक्रेन भी जाएंगे। वहां जंग शुरू हुए एक साल होने वाला है। प्राइस ने इसका जवाब ना में दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले की तरह यूक्रेन की मदद जरूर करता रहेगा।
लेकिन चंद घंटे बाद बाइडेन और पत्नी जिल वॉशिंगटन के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचते हैं। इसके बाद व्हाइट हाउस पहुंचते हैं। बाइडेन और जिल लॉन में मौजूद चॉपर से एंड्रू एयरबेस पहुंचते हैं। यहां प्रेसिडेंट का ऑफिशियल प्लेन एयरफोर्स वन उनका इंतजार कर रहा था। एयरफोर्स वन वहां से टेकऑफ करता है और चंद घंटे बाद पोलैंड के वारसा में लैंड करता है। बाइडेन वारसॉ से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचते हैं।
2. शिंदे गुट का शिवसेना के असैंबली ऑफिस पर दावा, उद्धव बोले- सिंबल छीना लेकिन ठाकरे नाम कोई नहीं छीन सकता
शिवसेना नाम और पार्टी सिंबल मिलने के बाद शिंदे गुट ने महाराष्ट्र असेंबली में बने शिवसेना के ऑफिस को अपने अधिकार में ले लिया। इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छिन गया है, लेकिन ठाकरे नाम कोई नहीं छीन सकता। इधर, नाम और निशान शिंदे गुट को देने के खिलाफ उद्धव गुट ने याचिका दाखिल की थी
लेकिन इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। उद्धव ने कहा- चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। महाराष्ट्र में जो कुछ चल रहा है अगर उसे नहीं रोका गया तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव हो सकता है। इसके बाद यहां तानाशाही चलेगी।
पढ़ें पूरी खबर...
3. उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, 18 साल में 3 बार नीतीश का साथ छोड़ा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही कुशवाहा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का ऐलान किया। वे इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे। 18 साल में यह तीसरी बार है जब कुशवाहा ने नीतीश का साथ छोड़ा है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा ने कहा- नीतीश के साथ शुरुआत अच्छी थी, लेकिन अंत बुरा।
कुशवाहा ने यह भी कहा- जमीर बेचकर हम अमीर नहीं बन सकते। नीतीश जी जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वो पार्टी के लिए सही नहीं है। वे पड़ोस के घर में अपना वारिस ढूंढ रहे हैं। उनका इशारा अगले विधानसभा में CM चेहरे को लेकर था। पिछले साल 13 दिसंबर को महागठबंधन के विधायकों की मीटिंग में नीतीश ने कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
पढ़ें पूरी खबर...
4. SHO बोले- सबूत मिटाने के लिए मुस्लिम युवकों को जलाया; कहा- नासिर-जुनैद गौ-तस्कर थे
राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिमों को 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में गौ तस्करी के आरोप में जिंदा जला दिया गया था। इस मामले राजस्थान पुलिस मुश्किलों में फंसती जा रही है। भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के SHO का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे यह कहते दिख रहे हैं कि सबूत मिटाने के लिए जुनैद और नासिर को जलाया गया। एक की मौत तो पहले ही पिटाई से हो चुकी थी।
केस की जांच कर रहे SHO राम नरेश यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि कथित गौ-रक्षकों ने सबूत मिटाने के लिए नासिर और जुनैद को बोलेरो में बैठाकर जला दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि नासिर और जुनैद गौ-तस्कर तो थे। SHO ने कहा कि जुनैद और नासिर के बारे में गांव से ही उनके निकलने की सूचना लीक की गई थी। गौ-रक्षकों को क्या पता कि जुनैद और नासिर घर से बोलेरो में निकले हैं।
पढ़ें पूरी खबर...
5. विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, आयरलैंड को DLS मेथड से 5 रन से हराया
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुइस (DLS) मेथड से 5 रन से हरा दिया। ओपनर स्मृति मंधाना के करियर बेस्ट 87 रनों की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।
मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी। भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाई है। इससे पहले 2018 और 2020 में भी टीम अंतिम-4 में पहुंची थी। 2020 में तो भारत ने फाइनल भी खेला, लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया से हारकर खिताब गंवाना पड़ा था।
पढ़ें पूरी खबर...
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
1 साल 8 महीने के बच्चे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 195 देशों के फ्लैग्स की कर सकता है पहचान
पंजाब के अमृतसर में जन्मे तन्मय नारंग ने 1 साल 8 महीने की उम्र में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। तन्मय छोटी सी उम्र में 195 देशों के फ्लैग की पहचान कर लेता है। अभी तन्मय 100 देशों की करेंसी, वंडर्स ऑफ वर्ल्ड और फेमस लोगों के चेहरे पहचान लेता है। इसके अलावा फूलों की किस्मों, 7 महाद्वीप आदि को सीख रहा है।
इससे पहले बालाघाट के अनुनय गढ़पाले ने 1 साल 7 माह की उम्र में 40 देशों और तेलंगाना के तक्षिका हरि ने 2 साल 5 महीने की उम्र में एक मिनट में 69 देशों के झंडों की पहचान की थी। यह रिकॉर्ड 2022 में बना था। इससे पहले नोएडा के 5 साल के आदेश ने भी 195 देशों के नाम और उनके झंडे देखकर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया था। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
वृष राशि वालों को कारोबार में नई उपलब्धि मिल सकती है। सिंह राशि वालों को प्रमोशन मिल सकता है। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.