नमस्कार,
बीते 13 दिन से फरार चल रहे अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया। इधर, अमृतपाल ने एक ऑडियो और इसके कुछ ही घंटे बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया। उसने ऑडियो मैसेज में सरेंडर करने की बात से इनकार किया। अमृतपाल ने कहा कि गिरफ्तारी देने या शर्त रखने के बारे में मैंने कोई बात नहीं की है, ये सब अफवाह है।
अमृतपाल ने कहा कि वो ना तो जेल जाने से डरता है और ना ही पुलिस कस्टडी के टॉर्चर से। इधर, अमेरिका में रह रहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को खालिस्तानियों ने धमकी दी। उन्हें फोन पर अपशब्द भी कहे गए। सीरत, भगवंत मान की पहली पत्नी की बेटी हैं। वो मां और भाई दिलशान के साथ अमेरिका में रहती हैं। मान अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके हैं।
उधर, तमिलनाडु में हिंदी भाषा को लेकर चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा। राज्य में बिकने वाले दही के पैकेट्स पर हिंदी की जगह इसका तमिल नाम ‘तायिर’ ही लिखा जाएगा। दरअसल, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने पैकेट पर कर्ड की जगह दही लिखने का निर्देश दिया था। राज्य के मुख्यमंत्री, दूध उत्पादक संघ और राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध किया।
इसके बाद फूड सेफ्टी रेगुलेटर को आदेश वापस लेना पड़ा। राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दक्षिण भारत के लोगों पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया। तमिलनाडु के BJP अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी FSSAI के आदेश को वापस लेने की मांग की थी। अन्नामलाई ने कहा कि FSSAI का आदेश क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के हमारे माननीय PM नरेंद्र मोदी की नीति के अनुरूप नहीं है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. अमृतपाल का 28 घंटे में दूसरा वीडियो, बोला- मैं विदेश भागने वाला नहीं, जल्द सामने आऊंगा
पहला वीडियो जारी करने के 28 घंटे के भीतर अमृतपाल ने दूसरा वीडियो जारी किया। 6 मिनट 18 सेकंड के वीडियो में उसने कहा, 'जिन्हें लगता है कि मैं भगोड़ा हो गया और अपने साथियों को छोड़ गया, कोई ऐसी गलतफहमी न रखे। मैं विदेश भागने वाला नहीं, जल्द सामने आऊंगा। मुझे अगर इस घेरे से बाहर रखा है तो इसका मतलब है कि मैं अपनी कौम और अपने साथियों के लिए कुछ कर सकूं।'
अमृतपाल ने सरबत खालसा (सिख धर्मसभा) बुलाने की मांग दोहराई। उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत को चुनौती देते हुए कहा, ‘यह वक्त जत्थेदार साहिब की परीक्षा का है। बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाकर जत्थेदार होने का सबूत दें। ऐसा करके जत्थेदार परिवारवाद के इल्जाम से मुक्त हो सकते हैं।'
इधर, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह का मामला मेरी समझ से परे है।
पढ़ें पूरी खबर...
2. ललित मोदी- बोले- राहुल पर केस करूंगा, 15 साल में एक भी पैसा लिया हो, साबित नहीं हुआ
राहुल गांधी के मोदी सरनेम दिए बयान पर IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने ऐतराज जताया। ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- मैंने राहुल गांधी को UK की अदालत में बुलाने का फैसला किया है। मुझे पक्का भरोसा है कि वे कुछ पुख्ता सबूतों के साथ जरूर आएंगे। ललित मोदी ने कहा गांधी से जुड़ा कोई भी आदमी लगातार कहता है कि मैं भगोड़ा हूं। आज तक मुझे किस मामले में सजा दी गई।
ललित मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के पास ओवरसीज में प्रॉपर्टी कैसे हैं? असली धोखेबाज कांग्रेस है। राहुल गांधी जो कि अब एक आम आदमी हैं और विपक्ष से जुड़े नेताओं के पास कोई काम नहीं है। अब या तो उनके पास गलत जानकारी है या फिर वो बदले की भावना से बोल रहे हैं। अब तक यह साबित नहीं हुआ है कि पिछले 15 साल में मैंने एक पैसा भी लिया हो।
पढ़ें पूरी खबर..
3. FSSAI पर लगा हिंदी थोपने का आरोप, तमिलनाडु CM बोले- यह हिंदी लागू करने की जिद
विवाद की शुरुआत तब हुई जब आविन नाम के तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ ने हिंदी शब्द 'दही' का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया। आविन ने FSSAI से कहा कि वह सिर्फ तमिल नाम का इस्तेमाल करेगा। CM स्टालिन ने एक न्यूज रिपोर्ट को हवाला देते हुए कहा कि हिंदी लागू करने की जिद इस हद तक आ गई है कि हमें कर्ड के पैकेट को भी हिंदी में करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
तमिलनाडु लंबे समय से दक्षिण राज्यों पर हिंदी थोपे जाने का विरोध करता रहा है। साठ के दशक में राज्य में हिंदी विरोधी प्रदर्शन हुए थे और तत्कालीन केंद्र सरकार ने राज्य को भरोसा दिलाया था कि केंद्र और दक्षिणी राज्यों के बीच आधिकारिक भाषा के तौर पर अंग्रेजी मान्य रहेगी। पिछले साल जब केंद्र ने देशभर के स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने का फैसला लिया था, तब तमिलनाडु और केंद्र के बीच टकराव बढ़ गया था।
पढ़ें पूरी खबर...
4. इंदौर में मंदिर की बावड़ी धंसी, 30 लोगों की मौत, देर रात 16 डेडबॉडी और निकाली गईं
इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के हवन के दौरान बावड़ी की छत धंस गई। इससे 30 से ज्यादा लोग 40 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए। हादसे में गुरुवार देर रात तक 13 महिलाओं समेत 30 लोगों के मौत की जानकारी मिली है। पुलिस ने हादसे के बाद रस्सियों के सहारे 19 लोगों को बाहर निकाला। मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।
हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने दुख जताया। बावड़ी करीब 40 फीट गहरी है, जिसमें 4 से 5 फिट तक पानी भरा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे कुएं से लोगों को निकाला। कुएं से 11 शव निकाले गए, जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। रेस्क्यू के लिए महू से आर्मी की टीम भी पहुंची। देर रात तक कुएं से 6 और शव निकाले गए।
पढ़ें पूरी खबर...
5. पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर लगाम, मर्जी से सुओ मोटो नहीं ले सकेंगे
पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने एक बिल पास किया है। अब सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अपनी मर्जी से किसी मामले में सुओ मोटो (किसी केस में बिना अपील के सुनवाई करना) नहीं ले सकेंगे। नए बिल के मुताबिक, चीफ जस्टिस ज्यादातर मामलों में अपने सहयोगी जजों की मंजूरी के बिना फैसले भी नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तानी संसद में बिल पर बहस के दौरान शरीफ ने कहा कि अगर हमने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पर लगाम नहीं लगाई तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।
शरीफ ने कहा, 'पूरे मुल्क और पूरी दुनिया में हमारी ज्यूडिशियरी और सुप्रीम कोर्ट का मजाक उड़ रहा है।'
बिल लाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के कई जज चीफ जस्टिस के रवैये से नाखुश थे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने हर केस में इमरान को राहत दी। उन्होंने हाईकोर्ट के जजों पर खान को जमानत देने और न पेश होने का दबाव डाला।
पढ़ें पूरी खबर...
आज का कार्टून BY मंसूर नकवी...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
पहली बार 12 भाषाओं में IPL की कमेंट्री: अब भोजपुरी, पंजाबी और उड़िया में भी मैच देखिए
आज से IPL का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार आप पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में भी कमेंट्री सुन सकेंगे। स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश सहित 9 लैंग्वेज में कमेंट्री होगी। वहीं, जियो सिनेमा पर 12 लैंग्वेज में मैच टेलिकास्ट किया जाएगा।
स्टार टीवी और जियो सिनेमा पर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम भाषाओं में कमेंट्री होगी। लेकिन जियो पर आप पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी में लाइव कमेंट्री सुन सकेंगे। अलग- अलग भाषाओं में कमेंट्री के लिए जियो और स्टार स्पोर्ट्स पर कई दिग्गज क्रिकेटर्स डेब्यू करेंगे। इनमें मुरली विजय, एस श्रीसंत, यूसुफ पठान, मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
वृष राशि के लोगों के रुके कारोबारी काम पूरे होंगे। कर्क राशि वालों को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलती सकती हैं। सिंह राशि वालों के कारोबार में सुधार होगा। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.