नमस्कार,
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक बुलाई थी। इसमें 16 पार्टियां शामिल हुईं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस (TMC) और शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता मीटिंग में शामिल नहीं हुए। दोनों दल अडाणी मामले की जांच को लेकर निकाले गए पैदल मार्च से भी दूर रहे।
TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी, भाजपा और CPM के साथ मिली हुई है। इसलिए पार्टी कांग्रेस नेताओं की बुलाई गई बैठकों में शामिल नहीं होगी। TMC पार्लियामेंट में खुद के मुद्दों और एजेंडे पर प्रोटेस्ट करेगी। TMC सांसदों ने अन्य विपक्षी दलों से इतर रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ संसद भवन के बाहर प्रदर्शन भी किया।
उधर, जनवरी से अब तक देश में संक्रामक H3N2 वायरस के 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 352 मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के CM एकनाथ शिंदे ने मीटिंग बुलाई है। इसमें डिप्टी CM देवेंद्र फडणनवीस और हेल्थ मिनिस्टर तानाजी सावंत भी मौजूद रहेंगे।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. ममता बनर्जी पर अधीर रंजन के कमेंट से नाराज है TMC, कहा- कांग्रेस हमें हल्के में नहीं ले सकती
तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि एक तरफ कांग्रेस के एक सीनियर लीडर आरोप लगा रहे हैं कि ‘ममता-अडाणी-मोदी’ का लिंक है। दूसरी तरफ उम्मीद करते हैं कि TMC उनके साथ खड़ी होगी। कांग्रेस के जिस शख्स ने यह टिप्पणी की, वह लोकसभा में पार्टी के नेता है।
TMC नेता ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमें हल्के में नहीं ले सकती।'
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में प. बंगाल की सागरदिधि विधानसभा सीट के उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। सागरदिधि सीट हारने के बाद ही ममता ने ऐलान किया था कि TMC 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी।
पढ़ें पूरी खबर...
2. H3N2 वायरस से अब तक 9 लोगों की मौत, पुडुचेरी में 26 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे
संक्रामक H3N2 वायरस की वजह से देश में 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूलों को 26 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, लैब में टेस्ट किए गए 79% इंफ्लूएंजा सैंपल्स में H3N2 वायरस पाया गया है।
इधर, दिल्ली में भी लगातार नए केस को देखते हुए बेड और डॉक्टरों की सुविधा बढ़ाई जा रही है। राजधानी के LNJP अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा 15 डॉक्टरों की टीम को भी विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है। असम में बुधवार को H3N2 का पहला केस सामने आया है।
3. किसानों का पैदल मार्च, जैसे सड़क पर ड्रैगन चल रहा, नासिक से मुंबई तक 203 किमी का सफर
महाराष्ट्र में नासिक के डिंडोरी से 13 मार्च को शुरू हुआ किसानों का पैदल मार्च कसारा घाट से गुजरा। यहां ड्रोन से देखने पर ऐसा लगा मानो सड़क पर ड्रैगन चल रहा हो। मार्च में शामिल 10 हजार किसान मुंबई के आजाद मैदान तक 203 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
किसानों ने राज्य सरकार के सामने प्याज और अन्य फसलों को उचित दाम दिलाने सहित 14 मांगें रखी हैं। इसको लेकर किसान 20 मार्च को मुंबई में प्रदर्शन करेंगे। प्रशासन ने किसान नेताओं को मांगें पूरी करने का आश्वासन भी दिया है, लेकिन उनका कहना है कि मांगें पूरी होने की घोषणा सरकार करे।
पढ़ें पूरी खबर...
4. लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में लालू-राबड़ी और मीसा को जमानत, लालू व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे थे
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में RJD सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है। लालू व्हीलचेयर पर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। इससे पहले CBI लालू से दिल्ली और राबड़ी से पटना में पूछताछ कर चुकी है।
मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई।
पढ़ें पूरी खबर...
5. इमरान खान को गिरफ्तार किए बगैर लौटी पुलिस, नाकामी के लिए क्रिकेट का बहाना बनाया
इस्लामाबाद पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 22 घंटे की मशक्कत के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस और रेंजर्स की वापसी के बाद इमरान घर से निकले और समर्थकों से बातचीत की। इस दौरान वो टियर गैस से बचाने वाला मास्क लगाए नजर आए।
एक पुलिस अफसर के मुताबिक, लाहौर में 15 से 19 मार्च तक पाकिस्तान सुपर लीग का मैच होना है। शहर में अफरातफरी और हिंसा का माहौल रहा तो दिक्कत हो सकती है। इसलिए फोर्स को वापस बुला लिया गया। वहीं लाहौर हाईकोर्ट ने कहा है कि पुलिस आज सुबह 10 बजे तक इमरान के घर के बाहर कोई एक्शन न ले।
पढ़ें पूरी खबर...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
गर्भ में बच्चे की हार्ट सर्जरी, AIIMS के डॉक्टरों ने सुई की मदद से अंगूर जितने दिल का वॉल्व खोला
दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने मां के गर्भ में पल रहे बच्चे के अंगूर जितने छोटे दिल की सफल सर्जरी की। डॉक्टरों ने बैलून डाइलेशन सर्जरी करके बच्चे के दिल का बंद वाल्व को खोला। इस सर्जरी को डॉक्टरों ने सिर्फ 90 सेकेंड में पूरा किया। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। ऑपरेशन AIIMS के कार्डियोथोरासिक साइंस सेंटर में किया गया।
डॉक्टरों की टीम अब बच्चे के हार्ट चैम्बर्स की ग्रोथ को मॉनिटर कर रही है। टीम ने बताया कि जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तब भी कुछ गंभीर तरीकों के हार्ट डिजीज का पता लगाया जा सकता है। अगर इन्हें गर्भ में ही ठीक कर दिया जाए तो जन्म के बाद बच्चे का स्वास्थ्य बेहतर रहने की संभावना बढ़ जाती है और बच्चे का सामान्य विकास होता है। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। सिंह राशि वालों की नौकरी और बिजनेस के लिए दिन अच्छा है। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.