नमस्कार,
पहली खबर देश में फैली हिंसा से। रामनवमी के अगले दिन पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार में हिंसा भड़क गई। बंगाल के हावड़ा में पत्थरबाजी की घटना सामने आई। यहां एक वर्ग ने मंदिरों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। रामनवमी के दिन भी यहां के कुछ इलाकों में हिंसा हुई थी। मामले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने कोर्ट से मामले की NIA से जांच और हिंसा प्रभावित क्षेत्र में CRPF की तैनाती की मांग की है। मामले पर 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।
उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। ममता ने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं। उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है। भाजपा ने हमेशा हावड़ा, पार्क सर्कस और इस्लामपुर को निशाने पर रखा है।
गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से घटना की जानकारी ली। इसके बाद राज्यपाल ने ममता बनर्जी से हिंसा के बारे में रिपोर्ट मांगी। ममता ने कहा कि मामले की जांच CID को सौंप दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
दूसरी खबर क्रिकेट जगत से। IPL 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। गुजरात ने चेन्नई को 4 बॉल रहते 5 विकेट से हरा दिया। यह गुजरात की चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई ने पहली पारी में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर 5 विकेट से मैच जीत लिया।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. महाराष्ट्र के संभाजीनगर में मंदिरों पर पथराव, बिहार के सासाराम और नालंदा में बम-गोलियां चलीं
पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार और महाराष्ट्र में भी बवाल हुआ। बिहार के रोहतास और नालंदा जिले में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर दो वर्गों में हिंसक झड़प हुई। दोनों तरफ से बमबाजी, फायरिंग और पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए। घर और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। दोनों जिलों में धारा-144 लगा दी गई है।
इधर, महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के किराडपुरा इलाके में बुधवार-गुरुवार रात दो गुटों के बीच झड़प हुई। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया। हमले में 10 पुलिसकर्मी समेत 12 लोग घायल हो गए। शुक्रवार को फिर किराडपुर से लगे इलाके में पत्थरबाजी हुई। संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि यहां झड़प शराबियों के दो गुटों में हुई। इन्होंने ही पत्थरबाजी की। राम मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंदिर में कोई नहीं गया। इसलिए नागरिकों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
2. PM मोदी की डिग्री की डिटेल देने का आदेश रद्द, केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना लगा
गुजरात हाईकोर्ट ने चीफ इनफॉर्मेशन कमिश्नर के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें प्रधानमंत्री की डिग्री से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। कोर्ट का समय खराब करने के लिए CM केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। यह पैसा गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास जमा किया जाएगा।
केजरीवाल ने 2016 में लेटर लिखकर केंद्रीय सूचना आयोग से PM की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह के भ्रम को दूर करने के लिए डिग्री को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। इसके बाद आयोग ने गुजरात यूनिवर्सिटी से डिग्री मुहैया कराने को कहा था। आयोग के इस आदेश को यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। PM नरेंद्र मोदी के मुताबिक, उन्होंने 1978 में गुजरात यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और 1983 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से PG की पढ़ाई पूरी की है।
3. पाकिस्तान के कराची में भगदड़ से 12 की मौत, गरीबों को फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा हुआ
पाकिस्तान के कराची की फैक्ट्री में भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां गरीबों के लिए रमजान के दौरान खाने का सामान और दूसरी चीजें बांटी जा रहीं थीं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि फ्री राशन लेने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुट गए थे। बांटे जाना वाला सामान कम था, इसलिए लोग जल्दी से जल्दी सामान लेना चाहते थे। इसी दौरान भगदड़ मच गई।
पाकिस्तान में इस समय एक किलोग्राम आटा 185 रुपए में बिक रहा है। देश में ज्यादातर लोग तंदूर की दुकानों से रोटियां खरीदते हैं। लाहौर में एक रोटी करीब 40 रुपए की मिल रही है। तंदूर चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि महंगी बिजली और मेंटेनेंस की वजह से उन्हें रोटी महंगी बेचनी पड़ रही है। हालात बिगड़ते देख सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त आटा देने की स्कीम शुरू की, लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि सरकारी अफसर ये आटा ब्लैक मार्केट में बेच रहे हैं।
4. डोनाल्ड ट्रम्प पर चलेगा क्रिमिनल केस, चुनाव से पहले पॉर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का मामला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर क्रिमिनल केस चलेगा। न्यूयॉर्क की मैनहैटन ग्रैंड जूरी ने मुकदमा चलाने का फैसला किया है। ट्रम्प पर यह केस पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को अफेयर की बात छिपाने के लिए रिश्वत देने के मामले पर है। 2006 में ट्रम्प का स्टॉर्मी से अफेयर था। 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रम्प ने पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपए दिए थे।
ट्रम्प की ओर से पॉर्न स्टार को दिए गए पेमेंट का खुलासा जनवरी 2018 में वाल स्ट्रीट जर्नल ने किया था। इसी के आधार पर ट्रम्प के खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने का फैसला किया गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने केस पर कहा- मुझ पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसकी न्यूयॉर्क में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो सकती। यह जो बाइडेन पर भारी पड़ेगा। अमेरिका की जनता सब समझती है कि कट्टरपंथी और वामपंथी डेमोक्रेट क्या कर रहे हैं।
5. IPL 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया, गिल ने बनाए 63 रन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन शुरू हो गया। मुकाबले से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई। सेरेमनी देखने के लिए सवा लाख दर्शक स्टेडियम पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने करीब 55 मिनट चली ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
IPL का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया। पहली पारी में ऋतुराज गायकवाड का विकेट चेन्नई सुपर किंग्स की हार की वजह बना। गायकवाड 92 रन बनाकर 18वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए। इस वक्त CSK का स्कोर 151/5 था। टीम आखिरी 17 बॉल में 28 रन ही बना सकी और अहमदाबाद की बैटिंग पिच पर 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।
पढ़ें पूरी खबर...
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
चैटबॉट से बात कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, पत्नी बोलीं- मेरे पति अगर AI से बात नहीं करते तो जिंदा होते
बेल्जियम में 6 हफ्ते तक चैटबॉट से बात करने के बाद एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद बेल्जियम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैटबॉट का नाम 'एलिजा' है। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति एलिजा से क्लाइमेट चेंज को लेकर बातें करता था। चैटबॉट से कई हफ्तों तक बातें करने के बाद उसके दिमाग में आत्महत्या करने के विचार आने लगे।
शख्स को दो साल पहले क्लाइमेट चेंज को लेकर चिंता होनी शुरू हुई थी। उसे डर लगने लगा था कि जिस तरह से दुनिया कोयले का इस्तेमाल कर रही है और लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे जल्द ही धरती पर जहरीली गैसें फैलना शुरू हो जाएंगी। यही वो समय था जब व्यक्ति ने चैटबॉट एलिजा का इस्तेमाल करना शुरू किया। आत्महत्या करने वाले शख्स की पत्नी ने कहा कि उनके पति को कुछ ही दिनों में एलिजा से बात करने की आदत पड़ गई थी। अगर उससे इतनी बातें नहीं होतीं तो आज मेरे पति जिंदा होते। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
तुला राशि वालों को अचानक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस में नए कामों की शुरुआत होगी। अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.