• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; MP Dhar Karam River Dam Leakage, Aamir Khan Laal Singh Chaddha | Tejashwi Yadav

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफनूपुर शर्मा की हत्या की साजिश:UP ATS ने सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी पकड़ा; न्यूयॉर्क में लेखक सलमान रुश्दी पर हमला

7 महीने पहलेलेखक: शिव प्रताप गुप्ता, न्यूज ब्रीफ एडिटर

नमस्कार,
शुरुआत देश-विदेश की दो खबरों से...। पहली खबर नूपुर शर्मा से जुड़ी है...UP ATS ने सहारनपुर से एक आतंकी पकड़ा है, जिसे नूपुर की हत्या का टास्क मिला था। वो जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के लिए काम करता है। ATS पूछताछ कर रही है।

दूसरी खबर न्यूयॉर्क से है... यहां भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला हुआ। वो इंटरव्यू दे रहे थे। हमलावर को पकड़ लिया गया। 75 साल के सलमान रुश्दी को नॉवेल ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के लिए 1981 में ‘बुकर प्राइज’ और 1983 में ‘बेस्ट ऑफ द बुकर्स’ पुरस्कार मिला।

देश-दुनिया की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  • PM मोदी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे।
  • देश में पहली डिजिटल लोक अदालत का आयोजन होगा।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. न्यूयॉर्क में इंटरव्यू देते समय सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

सलमान रुश्दी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हमलावर की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है। हमले की वजह अभी सामने नहीं आई है।
सलमान रुश्दी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हमलावर की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है। हमले की वजह अभी सामने नहीं आई है।

भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी पर पश्चिमी न्यूयॉर्क में जानलेवा हमला हुआ। चौटाउक्वा इंस्टीटयूशन में हमलावर तेजी से स्टेज पर दौड़ा और सलमान रुश्दी और इंटरव्यूअर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू रुश्दी के गर्दन पर लगा। वहीं, इंटरव्यूअर के सिर पर हल्की चोट आई है। रुश्दी को एयर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी खबर

2. नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश, सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार
UP ATS ने नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया है। सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे नूपुर की हत्या का टास्क मिला था। ATS को सूचना मिली थी कि गंगोह थाने के गांव कुंडाकलां में एक युवक आतंकी संगठन JEM और TTP की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

3. मध्यप्रदेश में 304 करोड़ के डैम के टूटने का खतरा, आगरा-मुंबई हाईवे डायवर्ट
मध्यप्रदेश के धार जिले के कारम नदी पर बन रहे डैम के टूटने का खतरा है। डैम के एक तरफ की मिट्‌टी बह गई है। इससे डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया। करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। सेना के करीब 200 जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। इनमें सेना की इंजीनियरिंग विंग के 40 जवान और अफसर शामिल हैं, जो बांध को टूटने से बचाने के काम में जुटेंगे। पढ़ें पूरी खबर

4. महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना में तकरार, कांग्रेस बोली- शिवसेना से गठबंधन स्थायी नहीं
महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना में अभी से तकरार दिखने लगी है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के साथ उनका गठबंधन स्वाभाविक और स्थायी नहीं है, जिस समय शिवसेना से गठबंधन हुआ था, उस दौरान परिस्थितियां अलग थीं। पटोले ने कहा कि विपक्ष के नेता का पद कांग्रेस को दिया जाना चाहिए था। NCP और शिवसेना ने मिलकर दोनों पद आपस में बांट लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

5. जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी टैल्कम पाउडर की दुनियाभर में बिक्री बंद होगी

जॉनसन एंड जॉनसन 2023 तक पूरी दुनिया में अपने बेबी टैल्कम पाउडर को बेचना बंद कर देगी। यह अमेरिका और कनाडा में 2020 में ही बंद हो चुका है। अब कंपनी टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर बेचेगी। दरअसल, दुनियाभर में दावे किए जाते रहे हैं कि इस बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा रहता है। पढ़ें पूरी खबर

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. दिल्ली में भरे बाजार युवक की हत्या, VIDEO:होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट को 5 बदमाशों ने घेरा, पत्थरों से हमला करने के बाद दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारे पढ़ें पूरी खबर
  2. महंगाई के मोर्चे पर राहत, खाने का तेल और सब्जियां सस्ती हुईं, जुलाई में रिटेल महंगाई घटकर 6.71% पर आई पढ़ें पूरी खबर
  3. न्यूड फोटोशूट केस में रणवीर सिंह से होगी पूछताछ:मुंबई पुलिस ने एक्टर को नोटिस भेजा; महिलाओं की भावनाएं आहत करने का आरोप पढ़ें पूरी खबर
  4. चिदंबरम को गिरफ्तार करने वाले अफसर को मारने की कोशिश:CBI ऑफिसर की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, अपने घर से गोरखपुर जा रहे थे पढ़ें पूरी खबर
  5. कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग:आतंकियों ने बिहारी मजदूर को गोली मारी; भाई ने बताया- अमरेज रात में टॉयलेट के लिए गया था, फिर लौटा ही नहीं पढ़ें पूरी खबर

खबर लेकिन कुछ हटके…
सलमान ने जिसका शिकार किया, उस हिरण का स्टैच्यू तैयार

सलमान खान ने जिस काले हिरण का शिकार किया था, अब जोधपुर में उसका भव्य स्मारक बनने जा रहा है। कांकाणी गांव में बनने वाले स्मारक के लिए काले हिरण का स्टैच्यू बनकर तैयार है। इसका मकसद है लोगों में वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाना। चिंकारा का यह स्टैच्यू लोहे और सीमेंट से बना है और इसका वजन करीब 800 किलो है। जोधपुर के सिवांची गेट निवासी मूर्तिकार शंकर ने इसे महज 15 दिन में तैयार किया है।

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

फोटो जो खुद में खबर है…

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ASEAN देशों के पार्लियामेंट्री डेलीगेशन से संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्हें डेलीगेशन की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि संसदीय कूटनीति एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र के निर्माण में योगदान कर सकती है।

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
13 अगस्त के दिन भारत में बने पहले विमान हिंदुस्तान ट्रेनर-2 ने पहली उड़ान भरी। दो सीट वाले इस विमान का भारतीय वायु सेना और नौ सेना के लिए उत्पादन 1953 में शुरू हुआ। इस विमान का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के अलावा भारतीय विमानन स्कूलों ने भी किया। देश को आजादी मिले अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था ऐसे में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का यह पहला विमान डिजाइन करना अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी।

सिंह राशि वालों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। जानिए, आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...