• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Narendra Modi Parliament Speech, Rahul Gandhi Gautam Adani Hindenburg Report

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफमोदी बोले- UPA ने मौके मुसीबत में बदले:राहुल ने कहा- मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया; अब होम लोन होगा महंगा

2 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष की एकता और राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा। मोदी ने कहा- UPA के 10 साल में सबसे ज्यादा घोटाले हुए। 2004 से 2014 तक UPA ने हर मौके को मुसीबत में बदल दिया। पिछली शताब्दी में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर गया था और लाल चौक में तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर गया था।

मोदी के भाषण के बाद राहुल ने संसद के बाहर कहा- उनके बयान से समझ आ गया है कि वे अडाणी को बचा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने एक जवाब नहीं दिया। मैने यही पूछा है कि अडाणीजी आपके साथ कितनी बार गए हैं। कितनी बार मिले हैं। दरअसल, राहुल ने एक दिन पहले ही अडाणी और प्रधानमंत्री मोदी के रिश्ते को लेकर संसद में सवाल पूछे थे।

उधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट 6.25% से बढ़ाकर 6.50% कर दिया है। इस फैसले के बाद बैंक भी ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। इससे होम लोन, ऑटो और पर्सनल लोन महंगे हो सकते हैं। आपको ज्यादा EMI भी चुकानी पड़ सकती है। रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार ब्याज दरें बढ़ाई है। इससे पहले दिसंबर महीने में ब्याज दरें बढ़ाई गई थी।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. गृह मंत्री अमित शाह देश को 25 एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी(ATF) सौंपेंगे।
  2. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. PM बोले- चुनाव नतीजे जिन्हें साथ नहीं ला सके; उन्हें ED ने एक कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा,' मुझे लगता था कि देश की जनता, देश के चुनाव के नतीजे ऐसे लोगों को जरूर एक मंच पर लाएंगे, वो तो हुआ नहीं। लेकिन इन लोगों को ED का धन्यवाद करना चाहिए उसके कारण ये एक मंच पर आ गए। जब टेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन का युग बढ़ रहा था, उसी समय ये 2G में फंसे रहे।

वहीं राहुल गांधी ने कहा कि PM ने अडाणी को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा- इसके पीछे कई सारे कारण हैं। मैं संतुष्ट नहीं हूं, लेकिन इससे सच्चाई उजागर हो रही है। राहुल ने ट्वीट भी किया- न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे – प्रधानमंत्री जी बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे।
पढ़ें पूरी खबर...

2. जम्मू में टारगेट किलिंग करने वाले आतंकी राजौरी में छिपे, पुलिस ने 10 लाख का इनाम रखा
नए साल के पहले दिन ही आतंकियों ने राजौरी में टारगेट किलिंग की थी। यहां के डांगरी गांव में हुए हमले में 7 हिन्दू मारे गए थे, जिसमें दो बच्चियां भी शामिल थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, टारगेट किलिंग में शामिल आतंकी राजौरी जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं। इनके बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

डांगरी गांव के लोगों ने हमले में शामिल आतंकियों का पता लगाने में देरी से पुलिस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर सुरक्षा एजेंसियां अगले 15 दिनों के भीतर आतंकियों का सफाया नहीं कर पाई तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस बीते 5 हफ्तों में 120 से ज्यादा ऑपरेशंस चला चुकी है।
पढ़ें पूरी खबर...

3. छावला रेप केस के फैसले का रिव्यू करेगा सुप्रीम कोर्ट, 3 आरोपी बरी हुए थे, एक ने 79 दिन बाद हत्या की

छावला रेप मर्डर केस के आरोपियों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
छावला रेप मर्डर केस के आरोपियों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

2012 में दिल्ली के छावला इलाके में 19 साल की लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 3 आरोपियों को 7 नवंबर 2022 को बरी कर दिया था। एक आरोपी ने बरी होने के 79 दिन एक ऑटो ड्राइवर की गला रेतकर हत्या कर दी थी।

दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रिव्यू पिटीशन दाखिल की, जिस पर सुनवाई के लिए अदालत तैयार हो गया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वे रिव्यू पिटीशन की सुनवाई जस्टिस एस रवींद्र भट और बेला एम त्रिवेदी के साथ मिलकर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट इस केस की ओपन कोर्ट हियरिंग पर भी विचार करेगा।
पढ़ें पूरी खबर...

4. RBI ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई, 20 साल वाले 30 लाख के लोन पर करीब 1 लाख रु. ज्यादा चुकाने होंगे
RBI ने रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है।। मान लीजिए रोहित नाम के एक व्यक्ति ने 7.90% के फिक्स्ड रेट पर 20 साल के लिए 30 लाख का लोन लिया है। उसकी EMI 24,907 रुपए है। 20 साल में उसे इस दर से 29.77 लाख रुपए का ब्याज देना होगा। यानी, उसे 30 लाख के बदले कुल 59.77 लाख रुपए चुकाने होंगे। रोहित के लोन लेने के बाद RBI रेपो रेट में 0.25% का इजाफा कर देता है।

इस कारण बैंक भी 0.25% ब्याज दर बढ़ा देते हैं। अब जब रोहित का एक दोस्त उसी बैंक में लोन लेने के लिए पहुंचता है तो बैंक उसे 7.90% की जगह 8.15% रेट ऑफ इंटरेस्ट बताता है। रोहित का दोस्त भी 30 लाख का ही लोन 20 साल के लिए लेता है, लेकिन उसकी EMI 25,374 रुपए की बनती है। यानी रोहित की EMI से 467 रुपए ज्यादा। अब रोहित के दोस्त को 20 साल में कुल 60.90 लाख रुपए चुकाने होंगे। ये रोहित से 1.13 लाख ज्यादा है।
पढ़ें पूरी खबर...

5. तुर्किये-सीरिया में 11 हजार से ज्यादा मौतें, भूकंप से तुर्किये 10 फीट खिसका, सर्दी-बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू में मुश्किल

तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 35 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं। तुर्किये के कई शहरों में तापमान 9 से माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इस वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। हे 70 से ज्यादा देश तुर्किए की मदद के लिए आगे आए हैं। भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत तुर्किए को मदद भेजा है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि तुर्किए में टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट (3 मीटर) तक खिसक गई हैं। दरअसल, तुर्किये 3 टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच बसा हुआ है। ये प्लेट्स हैं- एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट, यूरोशियन और अरबियन प्लेट। एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट और अरबियन प्लेट एक दूसरे से 225 किलोमीटर दूर खिसक गई हैं। इसके चलते तुर्किये अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है।
पढ़ें पूरी खबर...

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. राहुल के आरोपों पर GVK का जवाब: कहा- मुंबई एयरपोर्ट अडाणी को सौंपने का कोई दबाव नहीं था, बेचना कंपनी की जरूरत थी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला: बैरिकेड तोड़े; तलवार-डंडों से पीटा; सिख कैदियों की रिहाई की कर रहे थे मांग (पढ़ें पूरी खबर)
  3. संसद पहुंचे खड़गे का स्कार्फ चर्चा में: BJP का दावा- यह 56 हजार का; रिसाइकल प्लास्टिक से बनी मोदी की जैकेट की हो रही तारीफ (पढ़ें पूरी खबर)
  4. केजरीवाल सरकार पर भाजपा की जासूसी का आरोप:2015 में नेताओं-अफसरों की जासूसी के लिए यूनिट बनाई, CBI ने LG से कार्रवाई की इजाजत मांगी (पढ़ें पूरी खबर)
  5. 7-11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा WTC फाइनल:ICC ने किया तारीखों का ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...
बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी के नाम पिंकी का लेटर, हम अफेयर की उम्र में करंट अफेयर पढ़ रहे हैं

बिहार में वैलेंटाइन वीक में पिंकी नाम की एक लड़की ने डिप्टी CM तेजस्वी यादव के नाम लेटर लिखा है। इस लेटर में पिंकी ने बेरोजगारों का दर्द बयां किया है। लेटर में बेरोजगार पिंकी तेजस्वी यादव से कह रही हैं कि आपने तो लव मैरिज कर ली है, लेकिन हमारी शादी पर बेरोजगारी का अड़चन लगा हुआ है।

पिंकी ने लिखा है कि अफेयर के उम्र में हम करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो प्रपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रही। समय पर नौकरी नहीं लग पाई तो वह अपने प्रेमी से शादी नहीं कर पाएगी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि पिंकी कौन है। इस मामले पर अभी तेजस्वी यादव की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

  1. राज्यसभा में सभापति-नेता विपक्ष में नोकझोंक, मोदी हंसने लगे: खड़गे बोले- सभापति मशीन से नोट गिनने लगे, धनखड़ बोले- मुझ पर भी JPC बैठाओगे
  2. सेक्स सीडी कांड पर BJP नेता का यूटर्न: जारकीहोली का 120 अश्लील वीडियो बनने का दावा, अब हाईकमान के नाम पर चुप्पी
  3. तुलसीदास के दलित पड़ोसी बोले- रामचरितमानस में कुछ गलत नहीं: तिजोरी में बंद है तुलसी के हाथ का लिखा असली अयोध्या कांड
  4. E20 पेट्रोल की बिक्री शुरू, ₹60 तक हो सकती कीमत: पुरानी गाड़ी में डाल सकते हैं, पैसे बचेंगे लेकिन क्या इंजन पर पड़ेगा असर
  5. 6 साल बाद भारत में टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया: नागपुर में पहला मुकाबला गुरुवार से, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

तुला, वृश्चिक और मकर राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। धनु राशि के लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

खबरें और भी हैं...