नमस्कार,
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का 75वां बजट पेश किया। 8 साल बाद इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई गई है। अब सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई होने पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक 2.5 लाख रुपए तक की कमाई टैक्स फ्री थी। वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने की बात कही। इसके लिए 'पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम' शुरू की जाएगी।
अब LED टीवी सस्ते होंगे, क्योंकि पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% कर दी गई है। मोबाइल फोन भी सस्ते होंगे, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई। हीरों की कीमतें कम होंगी। सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ाया गया, ये महंगी होगी। सोने-चांदी और प्लेटिनम जवेलरी महंगे होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है।
उधर, भारत ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 168 से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 234 रन बनाए और फिर कीवी टीम को 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। शुभमन गिल ने नाबाद 126 रन बनाए। उन्होंने विराट कोहली की 122 रनों की पारी का रिकॉर्ड तोड़ा है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. रोजगार के लिए 10 लाख करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट, किसानों को लोन के लिए डेढ़ लाख करोड़ बढ़ाए
वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट के दौरान कहा कि 10 लाख करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया गया है। प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, पैसा इनके लिए दिया जा रहा है। ये प्रोजेक्ट्स बिना रोजगार के कैसे पूरे हो सकते हैं। देश के युवाओं को इंटरनेशनल मार्केट में नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए देश भर में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने का ऐलान किया गया है। स्टूडेंट्स के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी।
सरकार ने कृषि क्रेडिट कार्ड (KCC) 20 लाख करोड़ बढ़ाने की घोषणा की। यह पिछले साल 18.5 लाख करोड़ रुपए था। इसके अलावा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर से किसानों को खाद बीज से लेकर मार्केट और स्टार्टअप्स तक की जानकारी मिल सकेगी। एग्रीकल्चर एक्सीलरेटर फंड के जरिए गांवों में युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने का मौका मिलेगा।
पढ़ें पूरी खबर...
2. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच, पौलैंड के 2 टूरिस्ट्स की मौत, 21 को बचाया गया
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में एवलांच की चपेट में आने से पोलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग एक स्की रिजार्ट के पास स्कीइंग कर रहे थे। 21 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 19 विदेशी नागरिक और 2 लोकल गाइड शामिल हैं। एक चश्मदीद के मुताबिक, बर्फ की 20 फीट की दीवार स्की करने वालों पर गिर गई और वे उसके नीचे दब गए।
3 दिन पहले ही करगिल जिले में एवलांच आया था। इसमें एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई थी। दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हुई थी। पहाड़ों से सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया था। हालांकि, बर्फ की चादर में लिपटे टूरिस्ट स्पॉट्स पर पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है।
पढ़ें पूरी खबर...
3. टी-20 इंटरनेशनल में भारत की दूसरे सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड से लगातार चौथी सीरीज जीती
टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा दिया। यह टी-20 क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत और न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार है। भारत का पिछला रिकॉर्ड 143 रन से जीत का था। टीम इंडिया ने 2018 में आयरलैंड को 143 रन से हराया। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में 103 रन से हारी थी।
यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी टेस्ट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पहले स्थान पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने 2007 में केन्या को 172 रन से हराया था। अगर टेस्ट न खेलने वाली टीमों के रिकॉर्ड भी शामिल करें तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम है। चेक टीम ने 2019 में तुर्किये को 257 रन से हराया था।
पढ़ें पूरी खबर...
4. वॉट्सऐप यूजर प्राइवेसी पॉलिसी मानने को बाध्य नहीं, SC ने कहा- इसका प्रचार कीजिए
सुप्रीम कोर्ट में वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कंपनी ने अदालत को बताया कि यूजर उसकी 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी को मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। इस पर अदालत ने वॉट्सऐप को इस बात का प्रचार करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए 5 नेशनल अखबारों में कम से कम दो बार फुल पेज विज्ञापन दिया जाए।
वॉट्सऐप 2021 में नई पॉलिसी लाई थी। इसके मुताबिक, सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आप वॉट्सऐप को जो कंटेंट अपलोड, सब्मिट, स्टोर, सेंड या रिसीव करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले कर सकती है। पॉलिसी के नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि वॉट्सऐप यूजर की हर इन्फॉर्मेशन अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ शेयर करेगा।
पढ़ें पूरी खबर...
5. PAK डिफेंस मंत्री बोले- हमने आतंक का बीज बोया, अब देश को सुधरने की जरूरत
पाकिस्तान के पेशावर में 30 जनवरी को एक मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 100 लोगों की मौत हुई थी।। ब्लास्ट पर पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया दी। 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री आसिफ ने कहा- हमने आतंकवाद का बीज बोया है। इसके खिलाफ अब मिलकर लड़ना होगा। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान सुधर जाए।
उन्होंने कहा कि इस तरह श्रद्धालुओं पर हमला तो भारत में भी नहीं होता। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। पेशावर खैबर पख्तूनख्वा राज्य की राजधानी है। इस इलाके में TTP का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने हमले की धमकी भी दी थी।
पढ़ें पूरी खबर...
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
लेफ्ट हैंडर बने हनुमा विहारी, फ्रैक्चर के बाद एक हाथ से बैटिंग की और चौका भी जड़ा
भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी में सं बाएं हाथ से बल्लेबाजी की, जबकि वह दाएं हाथ के बैटर हैं। मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी चोटिल हो गए थे। 31 जनवरी को उनकी कलाई में फ्रैक्चर आया था।
बावजूद इसके वे बैटिंग करने उतरे और लेफ्टी बनकर बैटिंग की। विहारी (27) ने बाएं हाथ से खेलते हुए अंतिम विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी भी की। उन्होंने आवेश खान के खिलाफ कट शॉट खेला और स्पिनर कुमार कार्तिकेय को स्वीप से चौका लगाया।
पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
सिंह और धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के मौके मिलेंगे। मकर राशि वालों के इनकम सोर्स बढ़ सकते हैं। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.