• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Disqualification, Amritpal Singh Case

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफराहुल बोले- गांधी हूं, माफी नहीं मांगूंगा:शिंदे ने कहा- सावरकर का अपमान किया, सजा मिले; अब पटियाला में दिखा अमृतपाल

2 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा,' मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। चाहे मुझे डिस्क्वालिफाई करें, मारें-पीटें या जेल में डालें। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस देश ने मुझे सबकुछ दिया है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और इसके लिए लड़ता रहूंगा।'

वहीं, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा सत्र के दौरान राहुल के बयान पर पलटवार किया। शिंदे ने कहा,' वीर सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं। राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। इस हरकत के लिए उनकी जितनी भी निंदा की जाए, वो कम होगी। वे सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें अपनी इस हरकत के लिए सजा मिलनी चाहिए।"

उधर, बीते 8 दिन से फरार चल रहे ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह के दो और CCTV फुटेज सामने आए हैं। पटियाला के एक वीडियो में अमृतपाल जैकेट और चश्मा, जबकि ट्रैक सूट पहने पहने रुमाल से मुंह छुपाता दिख रहा है। ये फुटेज अमृतपाल के पंजाब से हरियाणा जाने के पहले के बताए जा रहे हैं। पटियाला से स्कूटी लेकर वह 19 मार्च को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद पहुंचा था।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. इसरो श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 36 वनवेब सैटैलाइट लॉन्च करेगा।
  2. PM मोदी ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड में संबोधन देंगे।
  3. मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL का फाइनल मुकाबला।

बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. राहुल बोले- मोदी-अडाणी पर सवाल पूछता रहूंगा, संसद के अंदर रहूं या बाहर, फर्क नहीं पड़ता

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल से सवाल किया गया कि भाजपा ने आप पर OBC समुदाय के अपमान का आरोप लगाया है। इस पर आप क्या कहेंगे? जवाब में राहुल ने कहा, 'ये OBC का मामला नहीं है, ये नरेंद्र मोदीजी और अडाणीजी के रिश्ते का मामला है। 20 हजार करोड़ रुपए, जो अडाणीजी को पता नहीं कहां से मिले। उसके बारे में मैं सवाल पूछ रहा हूं। उसका जवाब चाहिए।

राहुल ने आगे कहा, 'भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश करती है। कभी OBC की बात करेगी, कभी विदेश में दिए बयान की बात करेगी। ये लोग मेरी सदस्यता रद्द करके मुझे रोक नहीं सकते। चाहे मुझे सदस्यता मिले, ना मिले, मैं अपना काम करूंगा। अगर ये मुझे स्थायी रूप से डिसक्वालिफाई कर दें, तो भी मैं अपना काम करूंगा। मैं संसद के अंदर रहूं या बाहर, कोई फर्क नहीं पड़ता।
पढ़ें पूरी खबर...

2. लैंड फॉर जॉब्स केस: तेजस्वी से CBI की 8 घंटे पूछताछ, मीसा से 7 घंटे ED ने सवाल किए

लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव से CBI ने 8 घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उन्हें दिल्ली के CBI दफ्तर बुलाया था। इधर, इसी मामले में लालू की बेटी मीसा भारती से ED ने 7 घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी ने यह पूछताछ दो राउंड में की। पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव मुस्कुराते हुए निकले और लालू यादव से मिलने गए। जांच एजेंसी ने उनसे दो शिफ्ट में पूछताछ की थी।

इससे पहले CBI ने तेजस्वी को 3 बार समन दिया था, लेकिन वे पत्नी के बीमार होने की बात कह कर पेश नहीं हुए थे। उन्होंने CBI के समन को रद्द कराने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई, लेकिन यह खारिज कर दी गई। लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू, राबड़ी, मीसा भारती को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 मार्च को जमानत दे दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।
पढ़ें पूरी खबर...

3. पटियाला में दिखा अमृतपाल, जम्मू- इंदौर से कुल 3 हिरासत में, दिल्ली-पंजाब बॉर्डर पर तलाशी

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो पटियाला के बताए जा रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो पटियाला के बताए जा रहे हैं।

अमृतपाल सिंह 19 मार्च को कुरुक्षेत्र के शाहाबाद पहुंचा था। 20 मार्च को भी उसकी लोकेशन यहीं थी। इधर, पंजाब पुलिस की कुछ टीमें दिल्ली पहुंचीं हैं। ISBT कश्मीरी गेट में पुलिस के हाथ कुछ CCTV फुटेज लगे हैं, जिन्हें अभी वायरल नहीं किया जा रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनमें अमृतपाल साधु के भेष में नजर आया। दिल्ली और पंजाब पुलिस ने सीमाओं पर तलाशी अभियान चलाया।

दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने दिल्ली में जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया है। अभी और CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उधर, पुलिस ने अमृतपाल के साथी पपलप्री सिंह से संबंध होने के आरोप में जम्मू से एक दंपती को शनिवार को हिरासत में लिया है। इन्हें हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। अमृतपाल के एक और साथी सुक्खा को मध्य प्रदेश के इंदौर से पकड़ा गया है।
पढ़ें पूरी खबर...

4. ठग सुकेश ने जेल से जैकलीन को लव लेटर लिखा, कहा- मुझे अपना दिल देने के लिए शुक्रिया

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज को लव लेटर लिखा है। सुकेश ने लिखा- माई बेबी जैकलीन, मेरी बोम्मा, अपने बर्थडे पर मैंने तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया। मैंने अपने आसपास तुम्हारी एनर्जी को मिस किया। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं यह जानता हूं कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कभी खत्म नहीं होने वाला है।

'तुम जानती हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। मेरे जीवन में तुम्हारा प्यार और तुम्हारी मौजूदगी ही बेस्ट गिफ्ट है। लव यू माई बेबी, अपना दिल देने के लिए शुक्रिया। अपने समर्थकों और परिवार को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे जन्मदिन की बधाई दी। मुझे बधाई पत्र मिले, खुद को भाग्यशाली मानता हूं। धन्यवाद , सकेश चंद्रशेखर।’ इससे पहले सुकेश होली पर भी जैकलीन के लिए लेटर लिख चुका है।
पढ़ें पूरी खबर...

5. अमेरिका के मिसिसिपी में टॉरनेडो से तबाही, 24 की मौत, गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले पड़े

तस्वीर मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क शहर की है।
तस्वीर मिसिसिपी के रोलिंग फॉर्क शहर की है।

अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में टॉरनेडो की चपेट में आने से 24 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस टॉरनेडो में सैकड़ों इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सबसे ज्यादा तबाही रोलिंग फॉर्क शहर में हुई है। यहां टॉरनेडो की रफ्तार 80 से 113 किमी/घंटा दर्ज की गई। यहां तेज बारिश के बीच गोल्फ बॉल जितने बड़े ओले गिरे हैं।

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉरनेडो की रफ्तार इतनी तेज थी कि तबाह हुए घरों का मलबा 30 हजार फीट ऊपर तक उड़ा। ये मलबा करीब 160 किमी तक फैल गया। टेनेसी में 40 हजार, मिसिसिपी सिटी में 15 हजार और अलबामा में 20 हजार घरों की बिजली गुल है। इस टॉरनेडो ने लोगों को 2011 के मिसौरी तूफान की याद दिला दी, जिसमें 161 लोगों की मौत हो गई थी।
पढ़ें पूरी खबर...

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. कर्नाटक के दावणगेरे में PM की सुरक्षा में चूक: सुरक्षा घेरा तोड़कर पास तक पहुंचा शख्स; हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी (पढ़ें पूरी खबर)
  2. सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द: प्रोड्यूसर को दिखाने पड़े थे मिसकैरेज के सबूत; एकता से बोलीं- अगर भ्रूण बचा होता तो वो भी लाती (पढ़ें पूरी खबर)
  3. केंद्र का निर्देश- सभी राज्य कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएं: 24 घंटों में 1590 मरीज मिले, ये 146 दिनों में सबसे ज्यादा; 6 मौतें भी हुईं (पढ़ें पूरी खबर)
  4. अमित शाह बोले- कमलनाथ ने भ्रष्टाचार कर लूट-खसोट की:पूछा-जनता ने आपको मौका दिया था, आपने क्या किया? हिसाब-किताब तो दो (पढ़ें पूरी खबर)
  5. गांधी की डिग्री पर सवाल...उपराज्यपाल को नोटिस:मनोज सिन्हा ने कहा था- गांधीजी के पास कोई डिग्री नहीं थी; तुषार गांधी ने सबूत भेजे (पढ़ें पूरी खबर)
  6. लीगल प्रोफेशन में महिला-पुरुष अनुपात निराशाजनक: CJI ने कहा- यह न सोचें कि महिलाओं की घरेलू जिम्मेदारियों उनके जॉब में अड़चन बनेंगी (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...

दिल्ली के हर खिलाड़ी की जर्सी पर होगा पंत का नंबर, कोच रिकी पोंटिंग बोले- ऋषभ की जगह भरना असंभव

IPL में दिल्ली कैपिटल्स के हर खिलाड़ी की जर्सी या कैप पर ऋषभ पंत की जर्सी नंबर 17 लिखा होगा। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने इसकी जानकारी दी। रिकी पोंटिंग ने कहा, 'पंत टीम के "दिल और आत्मा" हैं। वह भले ही एक्‍सीडेंट के कारण खेल से बाहर हों मगर टीम उनका जर्सी नंबर अपनी शर्ट और टोपी पर पहन सकती है। चोटिल ऋषभ पंत की जगह को नहीं भरा जा सकता।'

दरअसल, 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार पंत नहीं खेलेंगे। पिछले साल 31 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते वक्त उनके कार का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें गंभीर चोटें आई थी। उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ है, फिट होने में अभी समय लगेगा। फिलहाल वह अभी रिहैब हो रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ जायंट्स के खिलाफ है।
पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

सिंह राशि वालों का दिन सुखद रहेगा, बिजनेस में भी फायदा मिलने के योग हैं। धनु राशि वालों अचानक फायदा मिलने के योग हैं। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...