नमस्कार,
राहुल गांधी ने लोकसभा में गौतम अडाणी की तेज तरक्की पर सवाल उठाए। उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- 2014 में अडाणीजी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर पर थे, सबसे पीछे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए। इस पर कांग्रेस सांसदों ने नारा लगाया ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
राहुल में सदन एक तस्वीर दिखाई, जिसमें PM मोदी और गौतम अडाणी नजर आ रहे थे। राहुल ने पूछा, 'इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है?'
राहुल के आरोपों पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में पलटवार किया। उन्होंने कहा- राहुल ने PM के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।
उधर, तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग अभी भी लापता हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार तक जा सकता है। यहां के 10 राज्यों में भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ है। तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोआन ने इन राज्यों में 3 महीने के लिए इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. राहुल ने पूछा- अडाणी और PM का क्या रिश्ता, BJP बोली- माल्या को किसने बढ़ाया
लोकसभा में राहुल गांधी ने पूछा कि PM मोदी और बिजनेसमैन अडाणी के बीच क्या रिश्ता है। राहुल ने कहा- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 4 राज्यों में मुझसे एक ही सवाल पूछा गया। वो सवाल अडाणीजी को लेकर था। अडाणी जी पहले एक-दो बिजनेस करते थे और अब 8-10 सेक्टर्स में काम करते हैं? 2014 से लेकर 2022 तक 8 बिलियन डॉलर से अब 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गए?
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि वे, उनकी मां और उनका बहनोई जमानत पर हैं। बोफोर्स में तो राजीव गांधी पर घोटाले का आरोप है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? वाड्रा DLF घोटाले में क्या हुआ। विजय माल्या को किसने बढ़ाया, उसे लोन पर लोन किसने दिया।'
पढ़ें पूरी खबर...
2. विक्टोरिया गौरी के खिलाफ याचिका खारिज, वकील की दलील- हेट स्पीच दी, सुप्रीम कोर्ट बोला- कॉलेजियम ने ये देखा होगा
एडवोकेट विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाईकोर्ट का जज बनाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। मद्रास हाईकोर्ट के 22 वकीलों के ग्रुप ने याचिका में कहा था कि गौरी भाजपा नेता हैं। वकीलों ने कहा था कि विक्टोरिया गौरी ने इस्लाम को हरा आतंक और क्रिश्चियानिटी को सफेद आतंक जैसे बयान भी दिए थे।
इस पर जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा- कहा कि पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले लोग सुप्रीम कोर्ट में भी जज बने हैं। जिन बयानों का जिक्र किया जा रहा है, वो 2018 के हैं। मेरा मानना है कि गौरी के लिए रिकमंडेशन से पहले कोलेजियम ने निश्चित तौर पर इस पर भी विचार किया होगा। याचिका पर सुनवाई के दौरान ही गौरी ने मद्रास हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ ली।
पढ़ें पूरी खबर...
3. हल्द्वानी में 8 हफ्ते तक अतिक्रमण हटाने पर रोक, 4 हजार घर और मंदिर- मस्जिद फिलहाल नहीं टूटेंगे
हल्द्वानी में रेल प्रशासन के दावे वाली जमीन से अतिक्रमण को हटाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। उत्तराखंड सरकार और रेलवे ने मामले का समाधान खोजने के लिए समय मांगा। अदालत ने इसके लिए 8 हफ्ते का समय दिया है। यानी 8 हफ्ते तक अतिक्रमण नहीं हटाए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से 5 हजार परिवारों को राहत मिली है।
इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के आसपास का यह इलाका करीब 2 किलोमीटर से भी ज्यादा के क्षेत्र को कवर करता है। इन इलाकों को गफ्फूर बस्ती, ढोलक बस्ती और इंदिरा नगर के नाम से जाना जाता है। यहां के आधे परिवार भूमि के पट्टे का दावा कर रहे हैं। इस क्षेत्र में 4 सरकारी स्कूल, 11 निजी स्कूल, एक बैंक, दो ओवरहेड पानी के टैंक, 10 मस्जिद और चार मंदिर हैं।
पढ़ें पूरी खबर...
4. कस्टडी में बंद महिला का वर्जिनिटी टेस्ट असंवैधानिक, दिल्ली HC ने कहा- जेल में भी मौलिक आत्म-सम्मान बनाए रखना जरूरी
पुलिस कस्टडी में बंद महिला का वर्जिनिटी टेस्ट करना संविधान के खिलाफ है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ये टिप्प्णी सिस्टर सेफी की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। 1992 में एक नन सिस्टर अभया की हत्या के मामले में सिस्टर सेफी और फादर कोट्टूर को साल 2020 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सेफी और कोट्टूर के बीच शरीरिक संबंध थे, इन्हें छिपाने के लिए दोनों ने अभया का मर्डर किया था।
इसकी पुष्टि के लिए CBI ने सिस्टर सेफी का वर्जिनिटी टेस्ट कराया था। टेस्ट रिजल्ट के आधार पर कोर्ट ने अपनी जांच को सही माना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कस्टडी में भी हर इंसान के मौलिक आत्मसम्मान को बनाए रखना जरूरी है, लेकिन इस केस में इसका अनादर किया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि सेफी अपने मौलिक अधिकारों के हनन के खिलाफ मुआवजे की मांग कर सकती हैं।
5. तुर्किये-सीरिया में अब तक 7,700 मौतें, 11 हजार इमारतों को नुकसान, 70 देशों ने मदद भेजने का ऐलान किया
तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। तुर्किये में 3,549 लोगों की जान जा चुकी है और 20 हजार 534 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 1,712 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। WHO के मुताबिक, भूकंप प्रभावितों की संख्या 2 करोड़ 30 लाख तक हो सकती है। यहां 11 हजार 342 इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
तुर्किये में 8 हजार लोगों को मलबे से निकाला गया है। देश के एक करोड़ 30 लाख लोग किसी न किसी तरीके से भूकंप से प्रभावित हुए हैं। यहां 16 हजार लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। वहीं 70 देशों ने मदद भेजने का ऐलान किया है। भारत में तुर्किये में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करने के लिए दिल्ली में तुर्की के दूतावास में तुर्की का झंडा आधा झुकाया गया।
पढ़ें पूरी खबर...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...
खबर लेकिन हटके...
होटल का बिल नहीं चुकाया, तो लग्जरी गाड़ियां जब्त, 19 लाख की भरपाई के लिए 58 लाख की ऑडी-क्रूज नीलाम होगी
चंडीगढ़ में के एक होटल में दो गेस्ट ने 19 लाख का बिल नहीं चुकाया तो मालिक ने उनकी लग्जरी गाड़ियां ऑडी और क्रूज जब्त कर लीं। इन गाड़ियों की कीमत 58 लाख है। उन्होंने बिल के नाम पर 6-6 लाख के तीन चेक दे दिए। जब होटल ने ये चेक बैंक में जमा किए तो वे बाउंस हो गए।
घटना 5 साल पहले की है, जब दो गेस्ट शिवालिक व्यू होटल में करीब 6 महीने तक रुके थे, लेकिन बिना रेंट दिए फरार हो गए। वे दोनों अपनी गाड़ियां लेने नहीं आए। अब चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन 14 फरवरी को जब्त की गई ऑडी और क्रूज की नीलामी करेगा। पढ़ें पूरी खबर...
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को ट्रांसफर से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है। बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो वृष राशि वालों के लिए दिन अच्छा है। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.