• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi VS RSS Kaurav Half Pant, Pakistan China Loan Amount

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफराहुल पर फिर मानहानि का केस:RSS को कौरव बताया था; मोदी बोले- मेरी छवि खराब करने के लिए सुपारी दी गई

2 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का एक और केस दर्ज हुआ है। ये मामला एक RSS कार्यकर्ता ने दर्ज कराया है। इस पर 12 अप्रैल को हरिद्वार कोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर टिप्पणी की थी। उन्होंने RSS के लोगों को 21वीं सदी का कौरव बताया था।

इधर, मोदी सरनेम पर किए कमेंट को लेकर बिहार के पटना जिले की MP/MLA कोर्ट ने राहुल को पेश होने को कहा है। अदालत ने कहा कि राहुल 12 अप्रैल को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराएं। दरअसल, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 2019 राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में राहुल को सूरत की अदालत ने सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता छीन गई।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। PM ने कहा, हमारे देश में कुछ लोग हैं, जो 2014 के बाद से ही ये ठानकर बैठे है, उन्होंने अपना संकल्प घोषित किया है कि वे मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे।'

'इसके लिए उन्होंने तरह-तरह के लोगों को 'सुपारी' दे रखी है। इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ लोग देश के भीतर हैं और कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। ये लोग लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की इमेज को धूमिल कर दे, लेकिन आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच बना हुआ है। इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं, नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं।'

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. गृहमंत्री अमित शाह बिहार के नवादा जिले में जनसभा करेंगे।
  2. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान गुवाहाटी में जनसभा करेंगे।
  3. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में महा विकास अघाड़ी की रैली।

बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. PM बोले- कांग्रेस के लोग कहेंगे मोदी तो अप्रैल फूल बना रहा, पर हमारी ट्रेन तो चल पड़ी

PM मोदी ने देश की ग्यारहवीं और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (20171) को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन सुबह 5:40 रानी कमलापति स्टेशन से खुलेगी और सिर्फ साढ़े सात घंटे बाद दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचा देगी। इसके AC चेयर कार के लिए पैसेंजर को ₹1735, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए ₹3185 देने होंगे। वहीं, निजामुद्दीन से ट्रेन दोपहर 2:40 पर खुलेगी और रात 10:10 पर कमलापति पहुंचाएगी।

दिल्ली से भोपाल के लिए किराए में मामूली अंतर( AC चेयर कार- ₹1665, एग्जीक्यूटिव क्लास- ₹3120) है। शताब्दी में इसी सफर के लिए AC चेयर कार का बेस फेयर ₹1310 तो एक्जीक्यूटिव क्लास का ₹2590 है। अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा- एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए, एक अप्रैल को ही हमारी ट्रेन चल पड़ी।
पढ़ें पूरी खबर...

2. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था- 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं
राहुल 9 जनवरी 2023 को हरियाणा के अंबाला जिले में राहुल एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा। वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं। भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं।

इससे पहले 2014 में राहुल गांधी ने संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया था। एक संघ कार्यकर्ता ने राहुल पर IPC की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज कराया था। ये केस महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट में चल रहा है। भिवंडी कोर्ट में इस पर 15 अप्रैल को सुनवाई होनी है। राहुल पर इसके अलावा 3 और मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं, जिन पर फैसला आना बाकी है।
पढ़ें पूरी खबर...

3. 317 दिन बाद पटियाला जेल से बाहर आए सिद्धू, केंद्र और मान सरकार पर निशाना साधा

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 317 दिन बाद पटियाला जेल से रिहा हुए। उन्हें 1988 में पटियाला में हुए रोडरेज केस में एक साल की सजा हुई थी। जेल से बाहर आते ही सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कानून-व्यवस्था के बहाने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। जहां-जहां अल्पसंख्यक बहुमत में हैं, वहां केंद्र की सरकार साजिश करती है।

सिद्धू ने कहा,' भगवंत मान ने पंजाबियों को मूर्ख बनाया। आज वह अखबारी मुख्यमंत्री बनकर बैठ गया है। मेरी सिक्योरिटी विड्रॉ करने की बात की। एक सिद्धू मरवा दिया, 2 और मरवा दो, मैं डरता नहीं हूं। सिद्धू अपने परिवार के लिए नहीं लड़ रहा। मेरी पत्नी कैंसर से पीड़ित है। मगर मेरे लिए राष्ट्रधर्म से बड़ा कुछ नहीं है। इस मुसीबत के समय मैं चट्‌टान की तरह हर कांग्रेसी के साथ खड़ा हूं।'
पढ़ें पूरी खबर...

4. आर्मी-एयरफोर्स के बाद नेवी में ब्रह्मोस, तैनाती वहां होगी जहां चीन-पाक से ज्यादा खतरा
आर्मी और एयरफोर्स के बाद अब इंडियन नेवी रणनीतिक तौर पर अहम समुद्री इलाकों में ब्रह्मोस मिसाइल तैनात करेगी। नौसेना के रिटायर्ड चीफ वाइस एडमिरल सतीश घोरमाडे ने बताया कि ब्रम्होस की तैनाती उन इलाकों में होगी जहां चीन और पाकिस्तान से सबसे ज्यादा खतरा है। रक्षा मंत्रालय ने 30 मार्च को ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1700 करोड़ रुपए की डील की थी।

इसके तहत साल 2027 तक नेवी को ब्रह्मोस की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। एडमिरल घोरमाडे ने बताया कि PM मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने हाल ही में 17 वॉरशिप के प्रपोजल को मंजूरी दी है। इनमें छह नेक्स्ट-जेन मिसाइल शिप और 11 नेक्स्ट-जेन ऑफशोर पेट्रोलिंग जहाज शामिल हैं। ब्रह्मोस के नए वर्जन की खासियत है कि यह समुद्र के अलावा जमीन और हवा पर भी निशाना लगा सकता है।
पढ़ें पूरी खबर...

5. पाकिस्तान में महंगाई ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, चीन ने 16 हजार करोड़ का कर्ज चुकाने का समय बढ़ाया

पाकिस्तान में महंगाई ने बीते 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पाकिस्तान सरकार के सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मार्च में महंगाई दर बढ़कर 35.37% हो गई है। ये 1965 के बाद सबसे ज्यादा है। जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 8.4% था। इधर, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने बताया कि, चीन ने 16 हजार करोड़ रुपए का लोन चुकाने के लिए दी गई मियाद बढ़ा दी है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में खाने की चीजों के दाम 47.2% तक बढ़े हैं। वहीं, ट्रांसपोर्ट 54.9% महंगा हुआ है, शराब के दाम में 50% तक का इजाफा हुआ हैं। पाकिस्तान में शहरों के मुकाबले गांव में महंगाई ज्यादा तेजी से बढ़ी है। गांव में पिछले एक साल में महंगाई 38.8 % बढ़ी है वहीं शहरों में 32% बढ़ी। रिपोर्ट के मुताबिक गांव में खाने के सामानों की कीमत दोगुनी हो चुकी है।
पढ़ें पूरी खबर...

आज का कार्टून BY मंसूर नकवी...

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. संजय राउत को जान से मारने की धमकी:लॉरेंस के नाम से मैसेज आया, कहा- तू और सलमान फिक्स हैं; मूसेवाला की तरह उड़ा दूंगा (पढ़ें पूरी खबर)
  2. सासाराम और नालंदा में फिर हिंसा..बम फेंके, गोलियां चलीं: नालंदा में 30 राउंड फायरिंग, 3 को गोली लगी, एक की मौत, बिहारशरीफ में कर्फ्यू (पढ़ें पूरी खबर)
  3. पीवी सिंधु स्पेन मास्टर्स के फाइनल में: सिंगापुर की मिन को हराया; साल के पहले खिताबी मुकाबले में पहुंची (पढ़ें पूरी खबर)
  4. कच्छ बॉर्डर के पास चीन ने बनाए पावर-प्लांट: कोयले से 1600 मेगावाट बिजली बनाएंगे, शाहबाज बोले- यह चीन-पाक दोस्ती की मिसाल (पढ़ें पूरी खबर)
  5. रूस बना UNSC का प्रेसिडेंट: यूक्रेन बोला- यह अप्रैल फूल पर सबसे भद्दा मजाक; पिछली अध्यक्षता के दौरान ही शुरू हुई थी जंग (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...

कोलकाता में मिला दुनिया का पहला प्लांट फंगस से इंफेक्टेड केस; मरीज प्लांट माइकोलॉजिस्ट

पेशेंट का सीटी स्कैन करने के बाद उसके गले में घाव का पता चला।
पेशेंट का सीटी स्कैन करने के बाद उसके गले में घाव का पता चला।

कोलकाता में 61 साल के व्यक्ति को पौधे से बीमारी हुई थी। इस बीमारी का नाम किलर प्लांट फंगस है। किलर प्लांट फंगस से किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का दुनिया का यह पहला मामला है। संक्रमित पेशेंट प्लांट माइकोलॉजिस्ट है। उसने सड़ने वाली सामग्री, मशरूम और अलग-अलग एल्गी (फफूंद) पर काम करने में काफी समय बिताया था।

डॉक्टरों के मुताबिक, पेशेंट को 3 महीनों से निगलने में कठिनाई, खांसी और आवाज मे भारीपन का सामना करना पड़ रहा था। गले के सीटी स्कैन से संक्रमण का पता चला। यह फफूंद आमतौर पर पौधों पर असर करता है। इलाज के बाद दो साल तक फॉलोअप किया गया और मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है। मामला 2 साल पुराना है, लेकिन इसकी केस स्टडी एक मेडिकल जर्नल में पब्लिश होने के बाद पूरी जानकारी सामने आई। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

  1. स्टेडियम धोनी...धोनी से गूंजा, सिंगर अरिजीत ने पैर छुए: IPL में पहली बार नो-वाइड बॉल पर DRS, तुषार बने पहले इम्पैक्ट प्लेयर
  2. कॉमर्शियल सिलेंडर 92 रुपए सस्ता...जाने ऐसे 13 बड़े बदलाव: सोना महंगा होगा, लेकिन स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज
  3. माता की चौकी ठीक, घर में नमाज पढ़ना गुनाह है’ :मुरादाबाद-नोएडा में नमाज पढ़ने से रोका, मुस्लिम पक्ष को 5-5 लाख का नोटिस
  4. अब ज्वैलर्स नहीं बेच पाएंगे बिना हॉलमार्क लगा सोना: आधार कार्ड की तरह सोने का होगा 6 अंकों का कोड; आखिर क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
  5. अपनी खूबसूरती छिपाने के लिए मेकअप करती थीं जीन: डिप्रेशन से पागल हुईं; 21 शॉक दिए तो याद्दाश्त गई, टॉप एक्ट्रेस से बन गईं सेल्सगर्ल

मेष राशि वालों की इनकम में सुधार होगा। बिजनेस के लिए भी दिन अच्छा है। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...