• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Yatra | Odisha Minister Naba Das Attack, IND Vs ENG U19 World Cup

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफराहुल ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा:370 बहाली का सवाल टाल गए; पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 35 रुपए महंगा

4 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,
7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 29 जनवरी को श्रीनगर में खत्म कर दी गई, हालांकि आज इसकी क्लोजिंग सेरेमनी होगी। राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। शुक्रवार को कई लोग राहुल का सुरक्षा घेरा तोड़कर यात्रा में घुस गए थे, इसके बाद यात्रा रोकनी पड़ी थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह को लेटर भी लिखा था।

राहुल ने शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए प्रयास कर रहे क्षेत्रीय दलों और गुपकार डिक्लेरेशन का हिस्सा होगी? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने पहले ही 370 पर स्टैंड क्लियर किया है। हम इससे जुड़े डॉक्यूमेंट शेयर कर देंगे। वे सवाल का सीधा जवाब देने की बजाय, इसे टाल गए।

अब बात आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश की...। पाकिस्तान में पेट्रोल, डीजल और केरोसिन की कीमतों में एक दिन में 35 रु. का इजाफा हुआ है। यहां पेट्रोल की कीमत 214 रुपए थी, जो अब 249 रुपए हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 227 रु, से बढ़कर 262 रु. हो गई है। अगर तुलना की जाए तो अब पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल कीमत भारत से ढाई गुना है।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा केस में आरोपी शीजान खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई।
  2. भारत-वेस्टइंडीज की विमेंस टीम के बीच टी-20 ट्राई सीरीज का मुकाबला।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. राहुल बोले- गृह मंत्री कश्मीर तक यात्रा करें, जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली हो

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा- भाजपा का कहना था कि 370 हटने के बाद यहां सब ठीक हो गया है, लेकिन यहां टारगेट किलिंग हो रही है। लोगों में डर का माहौल है। अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो BJP, लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती। गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते। RSS-BJP संसद, कानून और संस्थानों पर हमला कर रही है।

राहुल ने आगे कहा- लोकतांत्रिक प्रक्रिया लोगों का अधिकार है और इसे जम्मू-कश्मीर में बहाल किया जाना चाहिए। लद्दाख के लोगों के लिए भी कोई समाधान निकाला जाए। मैं नोटबंदी, GST, चाइना और लोकतंत्र पर बात करना चाहता हूं, लेकिन संसद में वे माइक बंद कर देते हैं। आर्मी के व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि लद्दाख में चीन ने 2000 वर्ग किमी एरिया पर कब्जा कर लिया है।
पढ़े पूरी खबर...

2. ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर की गोली मारकर हत्या, हमला करने वाला पुलिस अफसर अरेस्ट
ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर नब किशोर दास को ड्यूटी में तैनात एक ASI ने गोली मार दी। दास झारसुगड़ा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। वे जैसे ही अपनी कार से उतरे ASI गोपालदास ने उनके सीने पर दो गोलियां दाग दीं। मंत्री को एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। CM नवीन पटनायक भी दास को देखने अस्पताल पहुंचे थे।

पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है। इधर, राज्य सरकार ने मामले की जांच CID-क्राइम ब्रांच को दे दी है। 7 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में साइबर, बैलिस्टिक और क्राइम ब्रांच के अधिकारी शामिल हैं।
पढ़े पूरी खबर...

3. बारिश के बीच बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन, सेना और पुलिस बैंड ने 29 धुनों से मन मोहा

दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का समापन हुआ। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, PM नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे। तीनों सेनाओं के बैंड ने राष्ट्रपति के सामने 29 शास्त्रीय धुनें बजाईं। धुनों ने सभी का मन मोह लिया। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सेरेमनी देखने पहुंचे।

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की परंपरा राजा महाराजाओं के समय चली आ रही है। जब सूर्यास्त के बाद जंग बंद होने का ऐलान होता था। बिगुल बजाते ही सैनिक युद्ध बंद कर पीछे हट जाते थे। यब परम्परा 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है। भारत के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है। भारत में इसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी।
पढ़े पूरी खबर...

4. भारत ने जीता पहला अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
भारत ने अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहले अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। इसके जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल कर लिया।

टूर्नामेंट जीतने पर BCCI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।
पढ़े पूरी खबर...

5. पाकिस्तान में पेट्रोल 16% महंगा हुआ, 4 दिन में 35 रुपए गिरी पाकिस्तानी करेंसी

पाकिस्तान में पेट्रोल, डीजल और केरोसिन की कीमतों में 35 रु. का इजाफा हुआ है। 27 जनवरी को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 11.17 रुपए नीचे लुढ़क गया। यानी कुछ भी आयात करने के लिए अब प्रति डॉलर के हिसाब से 266 रुपए देने होंगे। 26 जनवरी को पाकिस्तान की करेंसी में रिकॉर्ड 24 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके चलते जरूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं।

फाइनेंस मिनिस्टर डार ने कहा- पिछले हफ्ते में पाकिस्तानी रुपए में गिरावट देखी गई। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत 11% बढ़ी हैं। उन्होंने कहा- अक्टूबर से 28 जनवरी तक कीमत नहीं बढ़ाई गईं। खबरें थी कि देश में पेट्रोल नहीं बचा है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस घोषणा के बाद ये साफ हो जाएगा कि देश में पेट्रोल है।
पढ़े पूरी खबर...

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. भारत ने 6 विकेट से जीता दूसरा टी-20:100 रन बनाने में 20 ओवर लगाए, सीरीज 1-1 की बराबरी पर (पढ़ें पूरी खबर)
  2. शुभेंदु अधिकारी बोले-मुगलों पर रखे स्थानों के नाम बदलना चाहिए: कहा- बंगाल में BJP सत्ता में आई तो एक हफ्ते में नाम हटा देंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  3. केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद बोले- मुझे भी हिंदू कहें: कहा- भारत में जन्मा हर शख्स हिंदू, अंग्रेजों ने हमें धर्म के आधार पर बांटा था (पढ़ें पूरी खबर)
  4. ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के चेयरमैन को बर्खास्त किया: ठीक नहीं थी टैक्स रिपोर्ट; मिनिस्टीरियल कोड का किया था उल्लंघन (पढ़ें पूरी खबर)
  5. हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर अडाणी ग्रुप का जवाब: अमेरिकी शॉर्ट सेलर के आरोपों को बताया गलत, अडाणी ने कहा-रिपोर्ट का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन कुछ हटके…
असम CM बोले-महिलाएं 30 से पहले शादी कर लें, 22 से 30 के बीच बच्चे पैदा कर लेना चाहिए

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महिलाओं को सही उम्र में मां बनने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मां बनने की सही उम्र 22 से 30 साल है। महिलाओं को इसके लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए। अगर वो 30 के बाद बच्चे को जन्म देती हैं तो कई सारे मेडिकल कॉम्प्लिकेशंस होते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कम उम्र में शादी न करना और सही उम्र में बच्चे पैदा न करना भी मां और शिशु मृत्यु दर बढ़ने का कारण है। CM ने यह बात गुवाहाटी में एक सरकारी कार्यक्रम में कही है। वह बाल विवाह और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

कर्क राशि वालों को जोखिम भरे निवेश से नुकसान हो सकता है। मकर राशि वालों को नौकरी और बिजनेस में नुकसान की आशंका है। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...