• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; S Jaishankar Vs Rahul Gandhi, Russia Vladimir Putin

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफचीन से नहीं डरता भारत:जयशंकर बोले- बॉर्डर पर आर्मी राहुल नहीं, मोदी ने भेजी; अमेरिका-रूस की परमाणु संधि खत्म

4 महीने पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में चीन मामले पर राहुल गांधी और कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। जयशंकर ने कहा, 'हम पर आरोप लगता है कि हम चीन से डरते हैं, उसका नाम भी नहीं लेते हैं। मैं बता दूं कि हम चीन से नहीं डरते। अगर हम डरते हैं तो भारतीय सेना को चीन बॉर्डर पर किसने भेजा? ये सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी, नरेंद्र मोदी ने भेजी है।'

जयशंकर ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि हम चीन के प्रति उदार हैं, लेकिन ये सच नहीं है। हम बड़े खर्च पर और बड़ी कोशिशों के साथ चीन बॉर्डर पर सेना को तैनात किए हुए हैं। हमारी सरकार ने बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए अपना खर्च 5 गुना बढ़ा दिया है।

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पुतिन ने ऐलान किया कि रूस परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका के साथ की गई 'न्यू स्टार्ट' ट्रीटी को नहीं मानेगा। 5 फरवरी 2011 को हुई इस संधि के तहत दोनों देशों ने तय किया था कि वो अपने पास 1550 से ज्यादा परमाणु हथियार और 700 से ज्यादा स्ट्रैटेजिक लॉन्चर नहीं रखेंगे।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के मेयर का चुनाव।
  2. शिवसेना का नाम और सिंबल शिंदे गुट को दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर SC में सुनवाई।

बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. जयशंकर बोले- इंदिरा गांधी ने मेरे पिता को हटाया था, मेरे पिता बहुत ईमानदार शख्स थे और शायद समस्या यही थी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इंटरव्यू में कहा- 'कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती हैं कि लद्दाख में पैंगोंग झील के पास चीन ब्रिज बना रहा है। मैं बता दूं कि यह इलाका 1962 से चीन के अवैध कब्जे में है। इस वक्त भारत के इतिहास का सबसे बड़ा पीस टाइम डिप्लॉयमेंट चीन बॉर्डर पर तैनात है।'

जयशंकर ने इंदिरा और राजीव गांधी के PM रहते अपने पिता के साथ हुई नाइंसाफी पर भी पहली बार बात की।

जयशंकर ने कहा- 'मेरे पिता डॉ. के सुब्रमण्यम कैबिनेट सेक्रेटरी थे, लेकिन 1980 में जब इंदिरा गांधी दोबारा चुनकर सत्ता में आईं, तो सबसे पहले उन्हें पद से हटा दिया। मेरे पिता बहुत ईमानदार शख्स थे और शायद समस्या यही थी। वह उसके बाद कभी सेक्रेटरी नहीं बने। राजीव गांधी के कार्यकाल में भी मेरे पिता से जूनियर अधिकारी को कैबिनेट सेक्रेटरी बनाया गया।'
पढ़ें पूरी खबर...

2. शिंदे गुट को मिला संसद का शिवसेना दफ्तर, SC में वकील बोले- सुनवाई जल्द करें, वे हमारा ऑफिस और बैंक अकाउंट छीन लेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा के बाद अब संसद का शिवसेना दफ्तर भी शिंदे गुट को दे दिया गया है। उधर, शिवसेना का नाम और निशान छीने जाने के खिलाफ उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई नहीं हो सकी। उद्धव ठाकरे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- हमारी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छिन गया है, लेकिन हमसे ठाकरे नाम कोई नहीं छीन सकता।

उद्धव की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि उद्धव गुट के असैंबली ऑफिस पर पहले ही कब्जा किया जा चुका है। अगर स्टे नहीं मिला, तो शिंदे गुट ऑफिस और बैंक अकाउंट भी छीन लेगा। इससे पहले शिंदे गुट ने मंगलवार को महाराष्ट्र असेंबली में बने शिवसेना के ऑफिस को अपने अधिकार में ले लिया था।
पढ़ें पूरी खबर...

3. 2 टेस्ट हारने के बाद 6 ऑस्ट्रेलियाई घर लौटे, वार्नर सीरीज से बाहर, मैक्सवेल की कलाई कैच लेते वक्त टूटी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से पिछड़ चुकी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। टीम के 6 खिलाड़ी बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। इनमें पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर, एश्टन आगर, जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी, मिचेल स्वेपसन और लांस मॉरिस शामिल हैं। ओपनर डेविड वार्नर कोहनी की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की कलाई में फ्रैक्चर है।

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट स्क्वाड में पढ़ें पूरी खबर...

4. राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में FIR, शिकायत में लिखा- आरोपी की पत्नी को पीटा जिससे गर्भ में बच्चे की मौत
राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर को 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में गौ तस्करी के आरोप में जिंदा जला दिया गया था। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने हत्या के आरोपी श्रीकांत पंडित के घर छापा मारा था। श्रीकांत के परिजनों का आरोप है कि राजस्थान पुलिस की मारपीट की वजह से श्रीकांत की पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।

इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ केस दर्ज किया है। श्रीकांत की मां की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को नवजात बच्चे को श्मशान से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराया था। वहीं जुनैद-नासिर मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। यह पता चला है कि हत्या के आरोप में नामजद रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के इन्फॉर्मर हैं।
पढ़ें पूरी खबर...

5. पुतिन बोले- हमें जंग में हराना नामुमकिन, पश्चिमी ताकतें यूक्रेन के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहीं

24 फरवरी को रूस-यूक्रेन जंग का एक साल पूरा होने वाला है। इससे 3 दिन पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने संसद में स्पीच दी। ​​​​​​​पुतिन ने कहा- रूस ने शुरुआत में जंग को टालने के लिए तमाम डिप्लोमैटिक कोशिशें कीं, लेकिन नाटो और अमेरिका ने इन्हें कामयाब नहीं होने दिया। पुतिन ने कहा कि दुनिया ये कान खोलकर सुन ले कि रूस को जंग के मैदान में हराना नामुमकिन है।

पुतिन ने कहा- सच्चाई ये है कि इस जंग की शुरुआत वेस्टर्न पावर्स की वजह से हुई। वो लोग कीव और यूक्रेन के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहे हैं, उन्हें मूर्ख बना रहे हैं। रूस और यूक्रेन का मामला लोकल था। अमेरिका और उसके साथियों ने इसे दुनिया का मसला बना दिया। वेस्टर्न पावर ने ही जंग के जिन्न को बोतल से बाहर निकाला है, और वो ही इसे वापस बोतल में डाल सकते हैं।
पढ़ें पूरी खबर...

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में...

  1. नारायण मूर्ति बोले- दिल्ली सबसे अनुशासनहीन शहर: कहा- AI ने जिंदगी को आसान बनाया, लेकिन ये इंसानों की जगह नहीं ले सकता (पढ़ें पूरी खबर)
  2. देश के 8 राज्यों में 72 जगह NIA का छापा: गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन मिला; कई हथियार बरामद (पढ़ें पूरी खबर)
  3. वंशज बोले-सियासी लड़ाई में टीपू सुल्तान को ना खींचें: कांग्रेस हो या भाजपा, किसी ने कुछ नहीं किया...पूर्वजों को अपमानित किया तो कोर्ट जाएंगे (पढ़ें पूरी खबर)
  4. पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 2 और मौतें: तबीयत बिगड़ने से महिला, हार्ट अटैक से पुलिसकर्मी की जान गई; 5 दिन में 5 मौतें (पढ़ें पूरी खबर)
  5. चीन बोला- कीव जाकर बाइडेन ने आग में घी डाला: यूक्रेनी लोगों ने कहा- भरोसा जीता; रूसी एक्सपर्ट बोले- उकसाने के अलावा कुछ नहीं आता (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन हटके...

वर्ल्ड कप में इंडिया की लेडी गांगुली ने जिताया मैच, करियर बेस्ट पारी में मंधाना ने जमाए दादा जैसे चौके-छक्के

भारतीय टीम 23 फरवरी को विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।​​​​ टीम ने सोमवार को आयरलैंड को DLS मैथड के तहत 5 रन से हराया। भारतीय टीम की ओर से टॉप ऑर्डर बैटर स्मृति मंधाना ने करियर बेस्ट पारी खेली। इस पारी ने भारतीय फैंस को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की याद दिला दी। 84 मिनट की पारी में मंधाना ने गांगुली की स्टाइल में चौके-छक्के जमाए।

मैच में स्मृति मंधाना ने 87 रन बनाए। 56 गेंदों की पारी में मंधाना ने 9 चौके और तीन छक्के जमाए। उन्होंने 155.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना अपनी इस पारी की मदद से वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर आ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर...

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

वृष राशि वाले नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा दिन है। मिथुन राशि वालों के बिजनेस की योजनाएं तरक्की देने वाली रहेंगी। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...