नमस्कार,
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में छह दोषियों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने चुनौती दी है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि हमें अपना पक्ष रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया। शनिवार को छह दोषियों को तमिलनाडु की अलग-अलग जेलों से रिहा किया गया था, इनमें 2 श्रीलंकाई नागरिक हैं।
उधर, महाराष्ट्र के वाशिम में भारत जोड़ो यात्रा की एक सभा में अजीब वाकया हुआ। इस सभा के मंच पर राहुल गांधी मौजूद थे। वह अपने संबोधन के बाद मंच से जन-गण-मन बजाने के लिए कहते हैं, लेकिन वो इसे राष्ट्रगान की बजाय राष्ट्रगीत बोलते हैं। इसके बाद मंच पर 'सयौं थुंगा फूलका हामी एउटै माला नेपाली' बजने लगता है।
यह पड़ोसी देश नेपाल का राष्ट्रगान है। इसकी शुरुआती पंक्तियों का मतलब है,'हम नेपाली सैकड़ों फूलों की एक माला हैं।' करीब 10 सेकंड के लिए राहुल, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना साहब पटोले, केसी वेणुगोपाल सहित कई कांग्रेसी नेता सावधान की मुद्रा में खड़े रहते हैं, लेकिन गलती पता चलने पर राहुल फौरन टोकते हैं और फिर राष्ट्रगीत चालू करने को कहते है। इसके बाद राष्ट्रगान जन-गण-मन शुरू होता है।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...
1. राजीव गांधी हत्याकांड केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा केंद्र, कहा- हमारा पक्ष नहीं सुना गया
केंद्र सरकार ने पुनर्विचार याचिका में कहा है कि दोषियों ने केंद्र सरकार को याचिका में पार्टी नहीं बनाया। याचिकाकर्ताओं की इस गलती के कारण मामले की सुनवाई में भारत सरकार अपना पक्ष नहीं रख पाई। इससे नैचुरल जस्टिस के सिद्धांतों का उल्लंघन हुआ है। पिटीशन के मुताबिक- देश के कानून के तहत दोषी ठहराए गए दूसरे देश के आतंकवादी को छूट देने का इंटरनेशनल इफेक्ट होगा। इसलिए यह मामला भारत सरकार के तहत आता है। लिहाजा, इतने गंभीर मामले में भारत सरकार का पक्ष जानना बेहद जरूरी था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 18 मई को इसी केस में दोषी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया था।
पढ़ें पूरी खबर...
2. ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज, कोर्ट ने कहा- हिंदुओं का मुकदमा सुनवाई योग्य
वाराणसी की सिविल कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक मामले में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी। मुस्लिम पक्ष ने कहा था कि ज्ञानवापी परिसर का कब्जा हिंदुओं को सौंपने सहित 3 मांगों से जुड़ा मुकदमा सुनवाई लायक नहीं है, लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया कि मुकदमा सुनने योग्य है। अगली सुनवाई के लिए 2 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इन तीन मांगों पर सुनवाई होनी है। पहली मांग- ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश प्रतिबंधित हो। दूसरी- ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंप दिया जाए। और तीसरी- ज्ञानवापी परिसर में मिले ज्योतिर्लिंग की नियमित पूजा-पाठ करने दी जाए।
पढ़ें पूरी खबर...
3. श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का नार्को टेस्ट होगा, पड़ोसियों का पानी का बिल जीरो, आफताब का 300 रुपए
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है। साथ ही उसके नार्को टेस्ट की परमिशन दी है। पेशी के दौरान वकीलों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराई गई। आफताब ने पुलिस पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था। आफताब के महरौली फ्लैट का 300 रुपए का वाटर बिल आया है, जबकि पड़ोसियों का बिल जीरो है। वजह यह कि दिल्ली में 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है। पुलिस जानना चाहती है कि आखिर आफताब ने इतना पानी कहां खर्च कर डाला।
पढ़ें पूरी खबर...
4. मोरबी ब्रिज हादसे पर निगम ने मानी गलती, कोर्ट में कहा- बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ब्रिज ओपन नहीं किया जाना चाहिए था
गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसा मामले में मोरबी नगर निगम ने अपनी गलती मान ली है। हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में मोरबी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ब्रिज नहीं खोला जाना चाहिए था। 30 अक्टूबर को हुए हादसे में 138 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें 50 से ज्यादा बच्चे थे। ब्रिज गिरने के मामले में कोर्ट ने मोरबी नगर निगम को 7 नवंबर को नोटिस जारी कर 14 नवंबर तक जवाब मांगा था, लेकिन निगम जवाब देने में विफल रहा। कोर्ट ने 15 नवंबर को एक और दिन का समय दिया था, लेकिन निगम जवाब दाखिल करने में विफल रही। निगम ने 16 नवंबर को हुई सुनवाई में हलफनामा पेश किया।
पढ़ें पूरी खबर...
5. राहुल बोले राष्ट्रगीत बजेगा, पर नेपाल का राष्ट्रगान बज गया, BJP ने कांग्रेस पर सवाल उठाए
राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र के वाशिम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रगीत बजेगा, लेकिन नेपाल का राष्ट्रगान बज गया। महाराष्ट्र के भाजपा नेता नितेश राणे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया- राहुल का कॉमेडी सर्कस। इसके अलावा तमिलनाडु के भाजपा नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने पूछा है कि राहुल गांधी, यह क्या है? कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई। 7 नवंबर को यात्रा ने महाराष्ट्र में प्रवेश किया। 20 नवंबर को यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
पढ़ें पूरी खबर...
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
राहुल के बयान से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबर लेकिन कुछ हटके…
मंजू ने 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई, सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बनीं
भारतीय सेना की महिला सैनिक मंजू ने इतिहास रच दिया है। 15 नवंबर को लांस नायक मंजू ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। मंजू ऐसा करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं। ईस्टर्न कमांड ने बुधवार को यह जानकारी साझा की। मंजू ने स्काई डाइविंग के लिए आर्मी एडवेंचर विंग ने ट्रेनिंग दी थी। वहीं, उनके इस स्टंट के दौरान भी दो प्रोफेशनल साथ मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर..
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...
फोटो जो खुद में खबर है...
यह तस्वीर नागपुर के वायुसेना नगर की है। इंडियन एयरफोर्स की सारंग टीम ने एयर फेस्ट 2022 के रिहर्सल के दौरान करतब दिखाए। 19 नवंबर को यहां एयर फेस्ट 2022 का आयोजन होना है। इस फेस्ट में एयरफोर्स की सूर्यकिरण टीम भी हिस्सा ले रही है। इस दौरान आकाशगंगा टीम और एयर वारियर ड्रिल टीम भी नागपुर के आसमान में विमानों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। इसके साथ ही लड़ाकू विमान फ्लाईपास्ट में हिस्सा लेंगे।
आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था आज ही के दिन 1972 में 'इंडियन बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ' ने रॉयल बंगाल टाइगर को भारत के राष्ट्रीय पशु के तौर पर स्वीकार किया। यह भारत में पाई जाने वाली बाघ की आठ प्रजातियों में से एक है। रॉयल बंगाल टाइगर अन्य बाघों के मुकाबले फुर्तीला और ताकतवर है। 18 नवंबर 1727। इसी दिन महाराजा जय सिंह ने जयपुर शहर की स्थापना की थी। इसके आर्किटेक्ट बंगाल के विद्याधर चक्रवर्ती थे।
आज वॉल्ट डिज्नी को पहचान दिलाने वाले लोकप्रिय कैरेक्टर मिकी माउस का आज 94वां जन्मदिन है। डिज्नी ने 1928 में मिकी माउस के साथ शॉर्ट फिल्म 'प्लेन क्रेजी' और 'द गैलोपिन गैचो' बनाई। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसी साल स्टीमबोट विली फिल्म आई, जिसमें सिंक्रोनाइज्ड म्यूजिक इफेक्ट डाला था। साल के अंत तक मिकी फेमस हो गया था। मिकी की लोकप्रियता बढ़ती देख 1929 में 'द कार्निवल किड नाम' की फिल्म बनाई। मिकी को पहली बार आवाज मिली। इसमें मिकी ने दो ही शब्द बोले थे- हॉट डॉग्स। यह आवाज भी डिज्नी ने ही मिकी को दी थी। मिकी बोलने वाला पहला कार्टून बन गया था।
मेष और कन्या राशि वालों के लिए दिन अनुकूल है। रुका हुआ पैसा मिलने के योग बनेंगे। आप भी जानिए अपना राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.