• Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Sukhoi Mirage Fighter Jets Crash, Pathan Worldwide Box Office Collection

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफसुखोई-मिराज क्रैश, एक पायलट की मौत:मिराज MP और सुखोई राजस्थान में गिरा; पठान ने तोड़ा सुल्तान-बाहुबली-2 का रिकॉर्ड

2 महीने पहलेलेखक: धर्मेंद्र कृष्ण तिवारी

नमस्कार,

आज की शुरुआत एक बुरी खबर से। शनिवार सुबह वायुसेना के दो फाइटर जेट की टक्कर हो गई। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह लगभग 10 बजे ग्वालियर से उड़े और साढ़े दस बजे के करीब मुरैना में आपस में टकरा गए। मिराज में आग लग गई और वह मुरैना के पहाड़गढ़ में जा गिरा। हादसे में इसके पायलट विंग कमांडर हनुमंथ राव सारथी की मौत हो गई। वहीं सुखोई के दोनों पायलट इजेक्ट हुए, जो घायल हैं। सुखोई में आग नहीं लगी, लेकिन उसके विंग्स टूट गए। सुखोई बिना पायलट के घटनास्थल से करीब 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर जिले के पिंगोरा में जा गिरा।

दूसरी खबर बॉलीवुड से है। चार साल बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की वापसी धमाकेदार रही। 25 जनवरी को रिलीज हुई उनकी फिल्म पठान ने पहले तीन दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए कमाकर सुल्तान और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पठान को पांच दिन का लंबा वीकेंड मिला है। फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि शाहरुख खान की इस फिल्म ने मौके को अच्छे से भुना लिया है। फिल्म के पास शनिवार और रविवार को 50-50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने का मौका है। अगर फिल्म ऐसा करने में कामयाब होती है तो ओपनिंग वीक पर फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  1. PM मोदी के मन की बात का 97वां एपिसोड सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
  2. भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच शाम 7.30 बजे से लखनऊ में होगा।
  3. हॉकी वर्ल्ड कप फाइनल जर्मनी-बेल्जियम के बीच शाम 7 बजे से भुवनेश्वर में होगा।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी...

1. ग्वालियर से उड़े सुखोई और मिराज मुरैना में क्रैश, मिराज वहीं और सुखोई 90 किमी दूर भरतपुर में गिरा

एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज-2000 शनिवार सुबह 10.00 से 10.30 बजे के बीच ग्वालियर के पास आपस में टकराकर क्रैश हो गए। सुखोई पर दो और मिराज पर एक पायलट सवार थे। हादसे में सुखोई के दोनों पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे, लेकिन मिराज के पायलट की मौत हो गई। एयरफोर्स का कहना है कि सुखोई और मिराज ने रुटीन ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। मिराज मध्यप्रदेश के मुरैना के पहाड़गढ़ में गिरा। सुखोई घटनास्थल से करीब 90 किमी दूर राजस्थान के भरतपुर जिले के पिंगोरा में गिरा। पूरी खबर पढ़ें

2. राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम शनिवार को बदल दिया गया है। अब इसकी पहचान ‘अमृत उद्यान' के नाम से होगी। इसे हर साल वसंत के मौसम में आम जनता के लिए खोला जाता है। राष्ट्रपति 29 जनवरी को उद्यान उत्सव की शुरुआत करेंगी। आम जनता के लिए ‘अमृत उद्यान' 31 जनवरी को खोला जाएगा और 26 मार्च तक लोग यहां घूम सकेंगे। हर साल की तरह इस बार भी 5 से 6 लाख लोगों के आने के उम्मीद है।

जनता के लिए पहली बार इसे देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने खुलवाया था। यहां ब्रिटिश और मुगल दोनों के गार्डन की झलक मिलती है। राष्ट्रपति भवन बनाने वाले आर्किटेक्ट एडविन लुटियंस ने इसे बनाया था। पूरी खबर पढ़ें

3. राम मंदिर के लिए नेपाल से अयोध्या आ रहीं 6 करोड़ साल पुरानी शालिग्राम शिलाएं

नेपाल से दो विशाल शालिग्राम शिलाएं अयोध्या लाई जा रही हैं। इनसे श्रीराम और माता सीता की मूर्ति बनाई जाएंगी। दावा है कि ये शिलाएं करीब 6 करोड़ साल पुरानी हैं। हालांकि, इनसे बनी मूर्तियां गर्भगृह में रखी जाएंगी या परिसर में कहीं और स्थापित होगी? ये अभी तय नहीं है। इस पर राम मंदिर ट्रस्ट ही अंतिम फैसला लेगा।

नेपाल में पोखरा स्थित शालिग्रामी नदी (काली गंडकी ​​​​​) से यह दोनों शिलाएं जियोलॉजिकल और ऑर्किलॉजिकल विशेषज्ञों की देखरेख में निकाली गई हैं। 26 जनवरी को ट्रक में लोड किया गया। पूजा-अर्चना के बाद दोनों शिलाओं को ट्रक से सड़क मार्ग से अयोध्या भेजा जा रहा है। रास्ते में इन शिलाओं के दर्शन और स्वागत के लिए भी लोग जुटे हैं। एक शिला का वजन 26 टन जबकि दूसरे का 14 टन है। पूरी खबर पढ़ें

4. चांद पर चीन की बढ़ती ताकत से अमेरिका परेशान
चीन स्पेस प्रोग्राम की आड़ में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इंडो पैसिफिक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन की रिपोर्ट में नासा के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी गई है। नासा के अधिकारी बिल नेल्सन ने पॉलिटिको नाम की वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि चीन चांद के एक हिस्से पर साइंटिफिक रिसर्च फैसिलिटी बना रहा है। आशंका इस बात की है कि चीन बाद में इस इलाके पर कब्जा कर सकता है। ऐसा करके चीन अमेरिका जैसी बड़ी ताकतों को चुनौती देना चाहता है। पढ़ें पूरी खबर

5. सलमान और बाहुबली से आगे निकला पठान, तीन दिन में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ कमाए

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। पहले तीन दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक- फिल्म ने देश में पहले तीन दिन में 165 करोड़ कमाए हैं। इसके ऑफिशियल आंकड़े आना अभी बाकी हैं। पठान ने शुरुआती तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सलमान खान की सुल्तान और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। पहले तीन दिन में सुल्तान ने 210 और बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) ने 209 करोड़ रुपए कमाए थे। पूरी खबर पढ़ें

आज का कार्टून By मंसूर नकवी…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

1. विदेश मंत्री जयशंकर बोले- चीन ने कब्जा 1962 में किया:राहुल गांधी पर भी साधा निशाना, कहा- मैं अपनी खबर चीनी एंबेसडर से नहीं पूछता (पढ़ें पूरी खबर)

2. गोवा में टूरिस्ट की फोटो लेने से पहले उसकी परमिशन जरूरी: खुले में खाना बनाने पर 50 हजार फाइन, शराब पी तो होगा एक्शन (पढ़ें पूरी खबर)

3. फ्रॉक और नथनी पहनकर बड़ा हुआ नाथूराम गोडसे:कभी फल बेचे कभी सिलाई की दुकान खोली, कैसे हुई गांधी से इतनी नफरत (पढ़ें पूरी खबर)

4. 8 साल पहले कानून रद्द, ममता सरकार केस चलाती रही:कार्टून शेयर किया तो पीटा, जेल में डाला; 11 साल बाद आरोपों से बरी​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

5. अस्पताल में आग से डॉक्टर दंपती समेत 6 जिंदा जले:बचने के लिए बाथटब में बैठे थे डॉक्टर; वहीं दम घुटा (पढ़ें पूरी खबर)

खबर लेकिन कुछ हटके…

भगवा धोती-कुर्ता में क्रिकेट, संस्कृत में नॉन स्टॉप कमेंट्री, वेद-पाठियों ने लगाए चौके-छक्के

खेल के हर शॉट पर नॉन-स्टॉप संस्कृत में कमेंट्री। ऑडियंस भी चीयर-अप में हर-हर महादेव और जय श्रीराम का जयघोष कर रही थी। ये सीन है वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का। जहां शनिवार को भगवा रंग की धोती-कुर्ता धारण किए वेद पाठियों ने क्रिकेट खेला।

उनके खेल ने सबको हैरानी में डाल दिया। यहां पर संस्कृत की धारा प्रवाह कमेंट्री 'नरेंद्र मोदी महोदयानाम्, दंड-कंदुक प्रतियोगितानाम्, इति दंड कंतुक क्रीड़ायाम, प्रथम कंदुक प्रक्षेपकम' ने तो हर एक ऑडियंस को आश्चर्य में डाल दिया। पूरी खबर पढ़ें

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं...

  1. जनरल करिअप्पा जिन्हें पाकिस्तानी सैनिक भी करते थे सैल्यूट:क्यों करिअप्पा ने पाकिस्तान में कैद बेटे को छुड़ाने से किया था इनकार?
  2. दुनिया के सबसे शरीफ खलनायक नांबियार:वो विलेन जिसके पैर रजनीकांत भी छूते थे, इनके कहने पर अमिताभ भी 7 किलोमीटर नंगे पांव चले
  3. सानिया मिर्जा...6 ग्रैंड स्लैम, ₹205 करोड़ नेटवर्थ:4 क्रिकेट कप्तानों की रिश्तेदार, दुबई में घर; महंगी कारों का कलेक्शन भी
  4. क्या मछली के बाद दूध पीने से सफेद दाग होगा:चंद्रबाबू नायडू को भी विटिलिगो, जानें इससे जुड़े मिथ और सच्चाई
  5. 4100 करोड़ रुपए की संपत्ति वाले कुत्ते का सच:नेटफ्लिक्स ने बनाई फिल्म; भारत में भी है करोड़पति कुत्तों का गांव

वृश्चिक राशि वाले लोग नए कामों की शुरुआत कर सकते हैं। कुंभ राशि के लोगों को सितारों का साथ मिल सकता है। आप भी जानिए अपना राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

खबरें और भी हैं...