दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज AAP के पूर्व पार्षद हसीब उल हसन रविवार को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए। उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया। हसीब ने कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काट दिया गया और उनकी जगह किसी और का नाम दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें टावर से नीचे उतार लिया गया।
टावर से उतरने के बाद हसन ने कहा- पार्टी मीडिया से डर गई। ये आपकी जीत है अब मैं कल नामांकन भरूंगा। अगर आप लोग नहीं आते तो AAP के नेता संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी मेरे पेपर कभी वापस नहीं करते। मेरे पेपर साजिश के तहत रखे गए थे। उन्होंने आरोपी लगाया कि संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी तीनों भ्रष्ट है, उन्होंने ही टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं।
खबर को आगे पढ़ने से पहले नीचे दिए गए पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें...
सोशल मीडिया पर लाइव कर लगाए पार्टी पर आरोप
हसन ने टावर पर चढ़ने की घटना सोशल मीडिया पर लाइव की। उन्होंने कहा- मुझे आज अगर कुछ होता है, तो मेरी मौत के जिम्मेदार आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और आतिशी जी होंगी, क्योंकि मेरे डॉक्यूमेंट्स, पास बुक तक इन लोगों ने जमा कर ली है। कल नामांकन का आखिरी दिन है। मेरे बार-बार मांगने पर भी पार्टी कागज वापस नहीं दे रही है। टिकट नहीं देना था तो ना दें, लेकिन कागजात तो वापस कर दें।
हसीब पहले भी कर चुके हैं नाले की सफाई, VIDEO वायरल हुआ था
इससे पहले मार्च, 2022 में हसीब उल हसन का एक वीडियो वायरल हो चुका है। इसमें वह खुद नाले में उतरकर उसकी सफाई करते दिख थे। उनका कहना था कि सफाई न होने के कारण नाला ओवर फ्लो हो रहा था। बार बार शिकायत करने पर भी नाले की सफाई नहीं हुई, इसके बाद उन्होंने खुद इसे साफ करने का फैसला लिया। सफाई के बाद लोगों ने उन्हें दूध से नहलाया था।
AAP के अब तक 250 कैंडिडेट्स मैदान में
आम आदमी पार्टी अब तक 250 कैंडिडेट्स को मैदान में उतार चुकी है। 11 नवंबर को 133 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई थी। 12 नवंबर को 117 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। पार्टी के अनुसार, एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से ज्यादा आप कार्यकर्ताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया था। बता दें कि पार्टी ने आवेदन करने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर पहले सर्वे करवाया और फिर जनता से फीडबैक लिया। इसके आधार पर टिकट दिए गए।
MCD चुनाव के लिए AAP ने जारी की घोषणा पत्र
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर दिल्लीवासियों को 10 बड़ी गारंटी दी हैं। इसमें दिल्ली में सड़कों, स्कूल, अस्पतालों में और बेहतर सुविधाएं देने जैसे वादे किए गए हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कूड़े का पहाड़ और भष्ट्राचार को खत्म करने की गारंटी दी है।
4 दिसंबर को होगी वोटिंग
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होना है, 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा। पहले ये चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन तीनों निगमों के एकीकरण के फैसले के चलते चुनाव में देर हुई। एमसीडी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर तय की गई है।
MCD चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें...
MCD चुनाव में BJP की लिस्ट जारी
दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर भाजपा ने 232 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें 126 महिलाएं हैं। कुल 250 सीटों में से बाकी बचे 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जाएगा। जिन 232 उम्मीदवारों के नाम आए हैं, उनमें 9 पूर्व मेयर, 52 पूर्व पार्षद, 3 डॉक्टर, 4 जिला अध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा 3 विधानसभा चुनाव लड़ चुके कैंडिडेट के साथ-साथ दो प्रदेश पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
शराब नीति घोटाले में केजरीवाल ने किया सिसोदिया का बचाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले मामले में राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि ED और CBI इस देश में फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बन गई हैं। अब ED के डायरेक्टर ED के डायरेक्टर नहीं रह गए हैं, बल्कि फिल्म डायरेक्टर बन गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से स्क्रिप्ट आती है फिल्म प्रोड्यूस की जाती है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.